CRED App Review In Hindi 2024 | CRED App क्या है

4.5/5 - (2 votes)

Cred App Review in Hindi | Cred App Kya Hai | Cred App use Krne Ke Fayade | Cred Rewards | About Cred app in Hindi

नमस्कार दोस्तो आज हम एक ऐसी App के बारे में बात करेंगे और इसे App जुड़ी आपको सारी जानकारी देंगे दोस्तों ये App वैसे तो उनके लिए फायदेमंद है जो लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और जाहिर सी बात है जो लोग क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं या कहीं ओर इसका यूज करते हैं पर उनको तो इसका बिल तो भरना ही पड़ता है और मान लो आपको Credit Card का बिल भरने के बदले में आपको कुछ Reward और Cashback मिल जाए तो कितनी अच्छी बात होगी

दोस्तों आज हम इस लेख में आपको ऐसे ही एक ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं और जिसका इस्तेमाल करके आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल व अन्य पेमेंट का भुगतान करने के साथ-साथ आप कुछ पैसे भी कमा सकते हैं और इस App का नाम है Cred App है आइए दोस्तों जानते हैं कि Cred App Kya Hai

Cred App kya hai | Cred App Review in Hindi

Cred App kya hai : दोस्तों Cred एक भारतीय फिनटेक कंपनी है जो बेंगलुरु में स्थित है और इसकी स्थापना 2018 में कुणाल शाह के द्वारा की गई थी दोस्तों यह ऐप खासकर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो लोग क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं और इस ऐप के सहायता से आप आसानी से क्रेडिट कार्ड की पेमेंट व बिल का भुगतान कर सकते है और साथ ही आपको कुछ Reward और कैशबैक भी मिल जाते हैं और यदि आपके पास एक से अधिक क्रेडिट कार्ड है तो आप इस ऐप की सहायता से आप आसानी से अपने सभी क्रेडिट कार्ड को मैनेज कर सकते हैं

CRED App Review : दोस्तों Cred App लॉन्च होते ही इस ऐप को डाउनलोड करने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी और मौजूदा समय में Cred को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड व इंस्टॉल किया जा चुका है

Cred App यूज करने के फायदे

  1. इस ऐप का इस्तेमाल करके आप आसानी से क्रेडिट कार्ड का बिल व अन्य पेमेंट का भुगतान कर सकते हैं
  2. इस ऐप से क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने पर बदले में आप कैशबैक व रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं
  3. इस एप के द्वारा आप सिविल या क्रेडिट स्कोर व अपने क्रेडिट कार्ड की रिपोर्ट आसानी से चेक कर सकते हैं
  4. इस ऐप की सहायता से आप अपने क्रेडिट कार्ड पर लग रहे सभी चार्जेस को भी देख सकते हैं
  5. यह App यूजर फ्रेंडली है और इसका इस्तेमाल कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है और इंटरफेस भी सिंपल है
  6. इस ऐप के सहायता से आप डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग व यूपीआई के द्वारा भी क्रेडिट कार्ड का बिल का भुगतान कर सकते हैं
  7. इस ऐप पर आपको नोटिफिकेशन के द्वारा अलर्ट किया जाता है जो आपको यह बताता है कि आपको कितनी पेमेंट करनी है और कब करनी है
  8. इस App पर आपसे कभी भी आपके क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी नहीं ली जाती जैसे expiry date of card या सीवीवी आदि और जिससे हम इस ऐप को सुरक्षित मान सकते हैं
  9. यह गूगल प्ले स्टोर और IOS दोनों पर मौजूद है
  10. एक बेस्ट ऑफर चल रहा है जो आईपीएल मैच के दौरान होने वाले पावर प्ले के बीच यदि कोई अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट करता है तो उससे 100 % तक कैशबैक मिल सकता है

इसे भी पढ़ें : Amazon Pay Kya Hai

Cred App पर अकाउंट कैसे बनाएं

दोस्तों Cred App पर वही लोग अकाउंट बना सकते हैं जो लोग क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं या फिर जिनका क्रेडिट स्कोर 750 + है और यदि आप का क्रेडिट स्कोर बेहतर है तो आप इस पर अकाउंट बना सकते हैं

Steps of Create Cred id

  • आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और वहाँ से Cred App डाउनलोड करना है फिर इनस्टॉल कर लेना
  • फिर आपको उसी मोबाइल नंबर से id बनाना है जो आपके किसी बैंक अकाउंट से लिंक हो
  • यदि आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर है यानी 750 + है तो आपको आसानी से अप्रूवल मिल जाएगा और आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगी इसे डाल कर रजिस्टर करना होगा
  • इसके बाद आपको अपनी एक Gmail आईडी व क्रेडिट कार्ड डिटेल्स जैसे कार्ड नंबर व कार्ड होल्डर का नाम आदि डालकर वेरीफाई करना होगा
  • और फिर आपका Cred App पर अकाउंट बन जाएगा फिर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं

इसे भी पढ़ें : Paytm PostPaid Kya hai

मैं आशा करता हूँ कि आपको Cred App kya hai और CRED App Review In Hindi लेख पर दी जानकारी पसंद आई होगी धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ऐसे ही लेटेस्ट रिव्यू पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं

 

Cred App क्या है

CRED App को Credit Card यूज़ करने वालों के लिए बनाया गया है इसे App की माध्यम से वे Credit Card की Payment आसानी से कर सकते है और इस App से पेमेंट करने पर रिवॉर्ड और कैशबैक भी मिलता है

क्या CRED APP सुरक्षित है

हाँ… CRED App बिलकुल सुरक्षित है

Cred App यूज करने के फायदे

इस ऐप का इस्तेमाल करके आप आसानी से क्रेडिट कार्ड का बिल व अन्य पेमेंट का भुगतान कर सकते हैं

Leave a Comment