Loan in Hindi| Loan kya hota hai | लोन कितने प्रकार के होते है
Loan kya hota hai | Loan kya hai | Loan in Hindi | Personal loan kya hai | Loan meaning in hindi
नमस्कार दोस्तों Loan in Hindi लेख पर आज हम बात करने वाले हैं और आपको बतायेंगे कि लोन क्या है और दोस्तों लोन हम जिसे बैंक से लेते हैं जिसे हम बैंक लोन भी कहते हैं उसी के बारे में आपको जानकारी देंगे और यह बैंक लोन सामान्य जागरूकता का विषय है जिसे सबको जानना आवश्यक है आज के समय में सभी जनमानस बैंकिंग व्यवस्था से जुड़े हैं हम कह सकते हैं कि आज प्रत्येक व्यक्ति के बैंक अकाउंट है चाहे वह जनधन अकाउंट, सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट में लगभग सभी व्यक्तियों का होता ही है
दैनिक जीवन में लोगों को कभी ना कभी लोन लेने की भी जरूरत पड़ जाती है चाहे वह किसी से उधार मांग कर ले या अपने अकाउंट पर बैंक से ले तो चलिए दोस्तों आज हम जानेंगे कि Loan in Hindi के बारे में व यह कितने प्रकार के होते हैं
अनुक्रम
Loan in Hindi
इसे आसान शब्दों में समझे तो वह राशि जो हम दूसरे किसी व्यक्ति से लेते हैं और इस राशि को एक निश्चित समय में उसे वापस करना होता है या फिर किस्तों में इसे लौटाते है और उस राशि लेने के बाद बदले में कुछ और राशि भी देते है जिससे हम लोन का ब्याज भी कहते हैं
- अब इसी सिद्धांत पर बैंक भी कार्य करते हैं अब उस व्यक्ति के स्थान पर हम बैंक से कर्ज लेते हैं और एक निश्चित समय में बैंक को लौटाना होता हैं वह % के हिसाब से ब्याज को भी चुकाना होता है
- जब आप बैंक से लोन लेते हैं तो आपको बताना होता है कि आप किस उद्देश्य से लोन ले रहे हैं क्योंकि विशेष प्रकार का लोन विशेष कार्य स्कीम के तहत दिया जाता है और इन पर अलग-अलग तरह के ब्याज दर लागू होते हैं
- लोन को एक परिसंपत्ति माना जाता है उस पर आपका कोई अधिकार नहीं होता है और उसे आपको निश्चित समय पर लौटाना होता है
- लोन लेने वाले व्यक्ति को ब्रौवर समझौते के हिसाब से रकम को किस्तों में ब्याज के साथ चुकानी होती है
लोन के प्रकार | Types of Loan
बैंकिंग में कई प्रकार के लोन होते हैं जो अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग लोन व उन पर अलग-अलग ब्याज दर भी होते हैं किन्ही लोन पर कम व किन्ही लोन पर ज्यादा भी होता है फिर भी इनको दो भागों में वर्गीकृत किया गया है सुरक्षित लोन और असुरक्षित लोन
1.सुरक्षित लोन – Secured Loan
यह वे लोन होते हैं जिनको देने में बैंक आपसे कोई एक संपत्ति गिरवी रखती है अगर आप तय समय में पर लोन नहीं भरते है तो बैंक आपकी गिरवी संपत्ति के माध्यम से लोन की राशि को वसूलता है यानी आपकी संपत्ति को बेचकर अपना हिसाब चुकता कर लेता है सुरक्षित लोन में ब्याज दर कम होता है इसमें होम लोन, गोल्ड लोन, प्रॉपर्टी लोन आदि शामिल है
होम लोन
यदि आपको अपना घर बनवाना है या कोई घर खरीदना है तो आप यह लोन ले सकते हैं और बैंक यह लोन उसी संपत्ति के आधार पर देती है जिसे आपको बनाना है या खरीदना है यह लोन सुरक्षित लोन में आता है और इसे लोन को आपको चुकाना होता है एक निश्चित समय के लिए व निश्चित ब्याज दर पर बैंक द्वारा दिया जाता है
प्रॉपर्टी लोन
दोस्तों यह लोन भी एक सुरक्षित लोन में आता है इसमें कोई भी संपत्ति या जमीन खरीदने के लिए यह लोन दिया जाता है इस लोन के लिए आपको जमीन के पेपर्स को बैंक गिरवी के तैर रखने होते है अगर आपने बैंक की रकम नहीं लौटाई तो खरीदी गई जमीन को बैंक जब्त कर सकता है
गोल्ड लोन
यह लोग सोने के गहने व सोने के सिक्के की गिरवी रख कर दिया जाता है इस लोन में आपको कम इंटरेस्ट के लोन मिल जाता है जोकि दो या तीन परसेंट होता है यह भी एक सुरक्षित लोन में आता है
2.असुरक्षित लोन – Unsecured Loan
यह वह लोन होता है जिसमें आपसे कोई संपत्ति गिरवी नहीं रखता है यह लोन व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर के हिसाब से व Track रिकॉर्ड और उसकी वित्तीय स्थिति को देखकर दिया जाता है इसको पर्सनल लोन कहते हैं इसी लोन में क्रेडिट कार्ड भी जारी किया जाता है इसमें ब्याज दर सुरक्षित लोन की तुलना में अधिक होता है इसमें पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, कम अवधि के लोन, एजुकेशन लोन, व्हीकल लोन आदि शामिल है
पर्सनल लोन
यह एक असुरक्षित लोन है इसमें ब्याज दर अधिक होता है यह लोन उनको दिया जाता है जिनकी आय एक समान रहती है वह क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है इसमें यात्रा, घर का नवीनीकरण, शिक्षा, शादी के खर्चे आदि शामिल है
छोटी अवधि के व्यापार लोन
यह लोन उनको दिया जाता है जो व्यापारी होते हैं जिनको छोटे नए उद्योग के लिए व स्टार्टअप करने वाले को दिया जाता है जिसमें व्यवसायी अपने छोटी अवधि के लिए खर्चे के लिए लोन लेते हैं जिसमें कोई मशीनरी व उपकरण व स्थान का किराया आदि शामिल होता है
शिक्षा लोन
इसमें उच्च शिक्षा के लिए लोन दिया जाता है इसमें स्टूडेंट्स के बेसिक खर्चो शामिल किया जाता है जैसे आवाज, एजुकेशन फीस, परीक्षा शुल्क आदि शामिल है
वाहन लोन
यह भी असुरक्षित लोन का एक हिस्सा है जिसमें वाहन खरीदने के लिए लोन दिया जाता है पर क्रेडिट स्कोर अच्छा हो यही देखा जाता है यदि किसी कारणवश आप लोन नहीं चुका पाए तो आपके वाहन जब्त भी कर दिया जाता है
इसे भी पढ़े : बीमा क्या होता है
मैं आशा करता हूं कि आपको Loan in Hindi लेख से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी धन्यवाद हमारे साइट आने के लिए…..