Mutual Fund Kya hai | What is Mutual Fund in Hindi

Rate this post

What is Mutual Fund in Hindi | Mutual Fund in Hindi | Mutual Fund Kya Hota Hai | Mutual Fund Kya hai

दोस्तों आज हम Mutual Fund in Hindi लेख पर बात करेंगे और आपको बताएंगे कि Mutual Fund Kya Hota Hai और आपने म्यूच्यूअल फण्ड के बारे मे सूना तो जरुर होग़ा पर सुनकर इसे एक साइड कर दिया होंगा क्योंकि भारतीय समाज में जागरूकता ना होने के कारण लोग शेयर मार्केट और म्यूच्यूअल फण्ड के एक जैसा समझ कर समाज में फैले मिथक के कारण नज़र अंदाज कर देते  है जिससे उनको कुछ पता नहीं चल पाता है आज भी भारत में म्यूच्यूअल फण्ड को अमीरो के लिए ही समझा जाता है भारत में सिर्फ 4% लोग ही म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करते है और मोटा मुनाफा कमाते है

एसेट मैनजमेंट कंपनी (AMC)आज भारत में तकरीबन  सभी बैंकिंग और गैर बैंकिंग  कंपनी म्यूच्यूअल फण्ड  का कारोबार  करती है इन्ही कम्पनिया  में 4000 से भी ज्यादा तरह के funds को आप खरीद सकते हो और इनमे  प्रमुख  अंक कम्पनियाँ इस प्रकार  है 

  1. UTI MUTUAL FUND 
  2. HDFC mutual fund
  3. SBI mutual fund 
  4. ICICI mutual fund  आदि  प्रमुख  कम्पनियाँ  है 

What is Mutual Fund in Hindi 

what is mutual fund in hindi

उदाहरण के तौर आप एक फण्ड खरीदते हो जिस पर सभी निवेशक इवेस्ट करते है और फण्ड में काफी सारा Asset जमा हो जाता है और फण्ड को मैनेज करने   के लिए फण्ड मैनेजर उस Asset को विभिन्न प्रकार के कम्पनिया में इन्वेस्ट कर देता और फण्ड का संचलान करता रहता है जिससे निवेशक विमुफ्त  हो जाता है और सिर्फ इन्वेस्ट करता है फण्ड से अपनी  यूनिट खरीदता रहता है और long   term  में जब वह देखता है की यूनिटो  की NAV (Net Asset Value) काफी बढ़ गई है मुनाफा आ गया है तो वह रिडीम (redeem) कर  सकता है

म्यूच्यूअल फण्ड के  प्रकार 

इसमें विभिन्न प्रकार की फण्ड उपलब्ध  होते है

  1. इंडेक्स फण्ड (Index Funds)
  2. लार्ज मिड फण्ड (Large MId Cap Fund)
  3. मिड कैप फण्ड  (Mid Cap Fund)
  4. टैक्स सेविंग फण्ड (Tax Saving Fund)
  5. डेवर्सिफिएड (Diversified Fund)  और  बहुत से विकल्प उपलब्ध है निवेशक अपने  हिसाब में इन्हे चुन  सकते है

क्या ये सुरक्षित है ?

म्यूच्यूअल फण्ड  एक ट्रस्ट के रूप  में गठित  किया जाता है जो स्पांसर (प्रायोजक ) ट्रस्टी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) और कस्टोडियन के अधीन कार्य करता है सेबी द्वारा मान्यता प्राप्त एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) विभिन्न सेक्यूरिट्स  में पूंजी  निवेश द्वारा धन का प्रबंधन करती है सेबी द्वारा मान्यता प्राप्त कस्टोडियन सभी स्कीमे की सिक्युरिटी अपने कब्जे में रखता है सभी म्यूच्यूअल फण्ड की कोई भी स्कीम खोलने से पहले सेबी का रजिस्ट्रेशन प्राप्त करना पड़ता है

रिटर्न की गारंटी है क्या ?

म्यूच्यूअल फण्ड बाजार और वित्तीय  जोखिमों के आधीन काम करता  है फिर भी लॉन्ग टर्म  में देखा गया है रिटर्न बहुत बेहतर  मिलते है सभी  फण्ड में कम्पाउंडिंग ग्रोथ और  बाजार के सभी  कारण से लाभ  निवेशक को मिलता है वह म्यूच्यूअल फण्ड  के जोखिमों को लगभग शून्य कर देता है अत एक्सपर्ट मानते है लॉन्ग टर्म  में जोखिमों लगभग ख़तम हो जाता है और निवेशक मोटा पैसे कमाते है 

आप कौन से म्यूच्यूअल फण्ड खरीदें

यह म्यूच्यूअल फण्ड आप चुन  सकते  है इनकी कुछ कैटेगरी इस प्रकार है 

 1. इक्विटी  फण्ड (Equity Funds)

यह स्कीम निवेशकों की रकम को सीधे शेयर में निवेश कराती है और थोड़े समय में ये स्कीम जोखिम भरी हो सकती है लेकिन लॉन्ग ट्राम में इसमें आपको बेहतरीन रिटर्न कमाने को मिलता है  इसमें मुनाफा ज्यादा हो सकता है 

इसे भी पढ़ें : इक्विटी फंड क्या होता है 

 2. डेट फण्ड (Debts Funds)

यह म्यूच्यूअल फण्ड स्किम डेट डेट सिक्योरिटी में निवेश करती है छोटी अवधि के वित्तीय लक्ष्य पूरे कराने के लिए निवेशक इसमें निवेश कर सकते हैं इसमें जोखिम  बहुत कम होता है और यह बैंको की FD से बेहतर रिटर्न  देता है

 3. हाइब्रिड फंड (Hybrid Funds)

यह म्यूच्यूअल फण्ड स्किम इक्विटी और डेट दोनों में निवेश करती है इसमें कई तरह के कैटेगरी होती है यह आज आजकल लोकप्रिय हो रही है  हाइब्रिड फंड को भी अलग-अलग कैटेगरी में बांटा जा सकता है जैसे कि Equity Oriented hybrid fund, Debt Oriented hybrid fund, Balanced fund, Monthly income plans, arbitrage fund.

 4. सलूशन ओरिएंटेड फण्ड (Solution Oriented funds)

यह म्यूच्यूअल फण्ड के समाधान को ध्यान में रख कर बनाई गयी स्किम है इसमें रिटायरमेन्ट प्लान बच्चो की शिक्षा आदि जैसे लक्ष्य को हासिल करने के लिए निवेश कर सकते है यह म्यूचुअल फंड की एक नई शुरू की गई श्रेणी है जिसमें अनूठी विशेषताएं, उद्देश्य और रणनीतियां हैं।

म्यूच्यूअल फण्ड के लाभ (Benefits of Mutual Funds)

म्युचुअल फण्ड के प्रमुख लाभ  इस  प्रकर है

  • म्यूच्यूअल फण्ड में तरलता बनी रहती है आप कभी भी अपना पैसा कितनी मात्रा में निकाल  या  निवेश कर सकते हैं
  • इसमे आपका पैसा निवेश भी रहता है और सुरक्षित भी
  • आप म्यूच्यूअल फण्ड  Asset  को बैंक में गिरवी रख कर बैंक से लोन भी ले सकते हैं
  • आप म्युचुअल फण्ड में इन्वेस्ट करके ये लाभ ले  सकते हैं  और अपनी आय को बड़ा सकता है 

म्यूच्यूअल फण्ड कैसे खरीदें

म्यूच्यूअल फण्ड आप ऑनलाइन प्लॅटफॉर्म या अपने नजदीक म्यूच्यूअल फण्ड एडवाइजर से सम्पर्क कर सकते है ये फण्ड एडवाइजर आपको सभी जानकारी और सहूलियतें आपके घर ही उपलब्ध करा देंगे और वह आपका बेहतरीन पोर्ट फोलिओ तैयार कर देंगे और आप म्यूच्यूअल फण्ड हाउस से सम्पर्क कर सकते है जो आपके नजदीक शहरों में उपलब्ध होते है

निष्कर्ष – आप म्यूच्यूअल फण्ड में invest करके ये लाभ ले सकते है और अपनी income को भी बढ़ा सकते है

मुझे उम्मीद है आप सबको म्यूच्यूअल फण्ड सम्बन्धित जानकारी पसंद आयी होगी इससे जुडी और जानकारी हेतु कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है धन्यवाद आपका दिन शुभ हो

 

2 thoughts on “Mutual Fund Kya hai | What is Mutual Fund in Hindi”

Leave a Comment