अगर आप स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट से जुड़ा काम करते है, या सीखना चाहते है, तो ऐसे में आपको Investment Meaning in Hindi के बारे में जानकारी होना बहुत ज़रूरी है।
आज हम आपको इस आर्टिकल के निवेश क्या है, निवेश कैसे और कौन कर सकता है। साथ ही निवेश करने के क्या फ़ायदे है। इस तरह की और भी ज़रूरी जानकारी जो आपको निवेश के क्षेत्र में जाननी चाहिए उस तरह की सारी जानकारी हमने आगे बताई है। तो इस Investment Meaning in Hindi आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Investment Meaning in Hindi
सबसे पहले हम आपको बता दे, इन्वेस्टमेंट और निवेश एक ही शब्द है। इन्वेस्टमेंट को हिंदी में निवेश कहते हैं। यह दोनों शब्द ही भारत में प्रसिद्ध है।
अगर आप किसी व्यापार में, कंपनी या फिर किसी भी जगह अपने पैसे लगाते है, तो आप जो पैसा लगाते है, उसे ही निवेश कहते है। निवेश कई तरह के होते है, उसकी जानकारी हम आगे इसी पोस्ट में जानेंगे।
निवेश क्या है?
निवेश एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें हम अपने ही पैसों से मुनाफा कमाते है। निवेश का मतलब ही यह होता है, की आप अपने पैसे को दो गुना कर सकते हो। अगर आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते है और उस कंपनी का मार्केट में अच्छा Performance होता है।
तो आपके शेयर की कीमत 2 गुना या उससे अधिक भी हो सकती है। मतलब निवेश करने से आप के पैसे बढ़ते है और आप को आगे उन पैसों के बदले अच्छा रिटर्न मिलता हैं।
जिससे आपको अच्छा मुनाफा होगा। अब आपको निवेश क्या है, इसके बारे में जानकारी हो गई होगी। चलिए जानते है निवेश कितने प्रकार का होता है।
निवेश के प्रकार
किसी भी बाजार में निवेश करने के लिए आपको निवेश के प्रकार के बारे में भी जानकारी होनी जरूरी है। हमने यहां नीचे निवेश के प्रकार और उसके बारे में ज़रूरी जानकारी दी है। जिससे आप निवेश को और भी सरलता से समझ सकते हो।
म्यूचुअल फंड निवेश
ऐसा फंड जिसे अनुभवी मैनेजर मैनेज करते हो, और आपके पैसे को अच्छी जगह लगा सके जिससे आपको मुनाफा हो। इसे ही म्यूचुअल फंड कहा जाता है। इसमें फंड मैनेजर होते है, उनके पास कई सारी कंपनियों के पोर्टफोलियो होते है। जिससे फंड मैनेजर आपके इन्वेस्ट किए पैसे को अच्छे स्टॉक्स में थोड़े थोड़े इनवेस्ट करता है।
अगर हम बाकी निवेश प्रकार के मुकाबले म्यूचुअल फंड की बात करे तो इसमें बहुत कम रिस्क होता है। और इसी में आपको सबसे ज्यादा मुनाफा भी होता है। क्योंकि इसमें आपके पैसे को स्टॉक मार्केट एक्सपोर्ट मैनेज करते है।
शेयर मार्केट स्टॉक निवेश
इस तरह निवेश को बहुत रिस्की माना जाता है, क्योंकि इसमें आप किसी एक्सपर्ट की सलाह नही लेते और आप डायरेक्ट ही अपना पैसा स्टॉक शेयर में लगा देते है। जो कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड होती है, उसके शेयर में जो पैसा निवेश होता है, उसे ही शेयर मार्केट स्टॉक निवेश कहते है।
इस तरह के स्टोक की कीमत बहुत ही कम होती है, जिसमें से कई सारे स्टॉक डूब जाते है, तो कई ऐसे स्टॉक भी होते है, जो सबसे ज्यादा मुनाफा भी देते है। लेकिन ज्यादातर लोगों का पैसा गलत प्रिडिक्शन करने की वजह से डूब जाता है।
SIP निवेश
इस तरह के निवेश में बडी और छोटी दोनो तरह की कंपनिया शामिल होती है। इसमें निवेशक सारा पैसा एक साथ निवेश करने के बजाय थोड़ा निवेश करता है। जैसे आप हर महीने 1000 रुपए से SIP की शुरुआत कर सकते है, या आप लमसम प्लान के तरह एक साथ पूरा पैसा भर सकते है।
उसके बाद आपको कुछ साल तक अपने पैसों को भूल जाना है, लेकिन इसमें आपको अच्छा मुनाफा होगा। इस तरह के निवेश ज्यादातर नौकरी पेशा वाले लोग करते है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है, की SIP निवेश में आपका निवेश कंपाउंड होता है, जिससे लॉन्ग टर्म में आपको अच्छा मुनाफा मिलता है।
पोर्टफोलियो निवेश
इस तरह के निवेश में लोग एक ही तरह की कैटेगरी में पैसे निवेश करते है। जैसे अगर कई निवेशक है, जो सिर्फ बैंकिंग स्टॉक्स में ही निवेश करता है, तो उसका जो पोर्टफोलियो बनेगा वो बैंकिंग सेक्टर के लिए ही बनेगा।
पोर्टफोलियो निवेश के निवेशक ऐसे होते है, जो एक सेक्टर को छोड़ के दुसरे सेक्टर में निवेश नहीं करते। आपको किस तरह का निवेश पसंद है, हमे कमेंट में जरूर बताए।
रियल एस्टेट निवेश
यह निवेश प्रॉपर्टी से संबंधित होता है। जिसमें निवेशक पूरी प्रॉपर्टी खरीद कर जमीन के भाव बढ़ते ही, ज्यादा कीमत में बेच देता है, या रेंट पर दे देता है, जिससे निवेशक को अच्छी कमाई होती रहती है।
लेकीन कुछ ऐसे रियल एस्टेट निवेशक होते है। जिसमें पूरा निवेशकों का ग्रुप होता है, जो साथ में मिल कर पैसे निवेश करते है। और उसके बाद सारी प्रॉपर्टी साथ में बेच देते है, या रेंट पर दे देते है। इस तरह के निवेश में निवेशक को लॉन्ग टर्म में अच्छा मुनाफा होता है।
कैपिटल निवेश
इस तरह के निवेश में निवेशक अपने पूरे जीवन की जमा पूंजी किसी एक व्यापार में निवेश करता है। लेकिन निवेश में अगर व्यापार अच्छा हुआ तो अच्छा मुनाफा मिल जाता है। और अगर घाटा हो गया तो आपका पैसा डूब भी सकता है। इसलिए इस तरह के निवेश को बहुत ही सोच समझ कर करना चाहिए।
विदेशी निवेश
इस तरह के निवेश में निवेशक अपने देश को छोड़ कर विदेशी कंपनियों में अपना पैसा लगा देते है। इस प्रकार के निवेश करने से पहले आपको बहुत ही अच्छे से विदेशी कंपनियों की रिसर्च करनी चाहिए उसके बाद ही निवेश करना चाहिए।
क्रिप्टो निवेश
इस तरह के निवेश में निवेशक क्रिप्टो करेंसी में निवेश करता है। इस तरह के निवेश में भी निवेशक को बहुत अच्छा मुनाफा होता है।
निवेश करने से क्या लाभ होगा?
- अगर आपने अच्छी तरह से रिसर्च करके पैसा निवेश किया है, तो आपको बहुत ज्यादा मुनाफा होगा।
- निवेश करके आप बहुत सारी प्रॉपर्टी बना सकते हैं।
- निवेश करके आप जल्दी रिटायर हो सकते है, और अपनी बाकी की जिंदगी बहुत ही एंजॉयमेंट के साथ काट सकते है।
- निवेश करने से आप आर्थिक रुप से मजबूत रहेंगे।
अमीर लोग इन्वेस्टमेंट क्यों करते है ?
अमीर लोगों को पैसे से पैसा कमाना पसंद होता है, और उन लोगों के पास बहुत सारा पैसा होता है, इसलिए अमीर लोग अपने पैसे को काम पर लगा देते है, और उससे और पैसा बनाते है, और मुनाफा कमाते है।