SEBI Kya Hai | SEBI In Hindi

5/5 - (1 vote)

Sebi ka Pura Naam Kya Hai | Sebi in Hindi | Sebi Kya hai | What is Sebi in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं  SEBI Kya Hai और इस लेख पर आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी देने की कोशिश करेंगे और Sebi एक ऐसी संस्था है जो शेयर बाजार व व्यवसाय में हो रहे उतार-चढ़ाव की निगरानी करने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है आइए दोस्तों जानते है Sebi Kya hai

SEBI Kya Hai in hindi

Sebi Kya hai

दोस्तों Sebi एक ऐसी संस्था है जो शेयर बाजार व बिजनेस पर निगरानी रखता है यानी कि इन्हें मॉनिटर करता रहता है दोस्तों जैसे आरबीआई अपने सभी बैंकों को मॉनिटर करता है ठीक उसी प्रकार सेबी भी शेयर बाजार में मुख्य भूमिका निभाता है सेबी के द्वारा ही ऑनलाइन ट्रेडिंग करना उपलब्ध हो पाया है और इसमें किसी प्रकार की धोखाधड़ी या फ्रॉड नहीं होता है यह पूर्ण रूप से सुरक्षा प्रदान करता है और Sebi का मतलब है The Securities and Exchange Board of India और इसे हिंदी में “भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड” नाम से भी जाना जाता है और इसे 31 जनवरी 1992 को पूर्ण रूप से संवैधानिक स्थापित किया गया था

जो कि वित्तीय बाजार को नियंत्रित करने के लिए किया गया था और इसमें एक नियम यह भी है कि जो शेयर ब्रोकर सेबी में रजिस्टर्ड नहीं है वह ट्रेडिंग की सेवाएं प्रदान नहीं कर सकते है और इसकी स्थापना मुख्य रूप से शेयर बाजार में रखरखाव व निवेशको को सुरक्षा प्रदान करने के लिए की गई है और मौजूदा समय में अजय त्यागी सेबी के चेयरमैन है

इसका मुख्यालय मुंबई के बांद्रा में है और इसके कार्यालय नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद आदि कई अन्य मुख्य शहरों में है और यह सेबी एक्ट 1992 अधिनियम के अनुसार यह शेयर बाजार में स्टॉक एक्सचेंज व अन्य प्रतिभूति को नियंत्रित करने की सुरक्षा प्रदान करता है और इसका मुख्य उद्देश्य है शेयर मार्केट की निगरानी करना, निवेशकों का संरक्षण, दलालों को नियंत्रण में रखना व इनसाइड ट्रेडिंग की समय-समय पर जांच करना आदि

Sebi के कार्य

सेबी के निम्नलिखित कार्य हैं जो इस प्रकार है

  1. दोस्तों इसका प्रमुख कार्य यह है जिसमे निवेशको और ट्रेडर के हितों की रक्षा करना है और इसके लिए वे कई तरह के सेमिनार व कार्यक्रम करते रहते हैं जिसमें निवेशकों को शिक्षित किया जाता है कि वह किसी धोखाधड़ी से कैसे बचे और इससे निवेशकों को अच्छी मदद मिल जाती है
  2. यह इनसाइड ट्रेडिंग पर भी नियंत्रण रखता है
  3. इसे शेयर बाजार में उतार चढ़ाव को नियंत्रित करने के लिए लागू किया गया था
  4. यह शेयर बाजार में हो रहे उन सभी लेनदेन को सुरक्षित रूप से संपूर्ण करता है जिससे यह बाजार की वित्तीय जोखिम को थोड़ा कम कर देता है और यह वित्तीय मध्यस्थ की भूमिका भी निभाता है
  5. इसे वित्तीय बाजार में सुचारू रूप से चलाने के लिए इसमें इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाया गया है जिससे ट्रेडिंग करना थोड़ा आसान हो गया है
  6. Sebi में स्टॉक ब्रोकर, ट्रस्टी व अन्य मर्चेंट बैंकर आदि को पंजीकृत करवाना होता है

निवेशकों के लिए हेल्पलाइन नंबर

दोस्तों निवेशकों और ट्रेडर्स को ध्यान में रखते हुए इन्होंने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है जिससे यदि किसी को भी दिक्कत आती है तो वह इनकी सहयता ले सकता है और वह किसी नुकसान से बच सकते है

सेबी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर : 1800 266 7575 / 1800 22 7575 इसे पर कॉल करके आप सिक्योरिटीज मार्केट से संबंधित जानकारी ले सकते हैं वह अपने प्रश्नों को भी पूछ सकते हैं और यह सेवा Daily 9:00 बजे से 6:00 तक उपलब्ध होती है वीकेंड को छोड़कर और आप इनके ऑफिसियल मेल पर भी सम्पर्क कर सकते है

मैं आशा करता हूँ कि आपको SEBI Kya Hai व इसके कार्य से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी धन्यवाद आपका दिन शुभ हो

Leave a Comment