Bussiness Ideas in Hindi | Small business ideas in hindi | Unique business ideas | कम पूंजी में बिजनेस शुरू करने के नए सुझाव | Bussiness Ideas In Hindi 2021|
नमस्कार दोस्तों जिंदगी में सभी को जीवन जीने व परिवार का भरण पोषण करने के लिए कुछ ना कुछ कमाना यह काम धंधा करना पड़ता है जिससे उस व्यक्ति को जीवन या परिवार के भरण पोषण करने लायक आर्थिक राशि प्राप्त हो सके जिससे उस व्यक्ति का व उसके परिवार का भरण पोषण अच्छे से हो सके
दोस्तों आज की आजकल कि इस दुनिया में बहुत महंगाई व बढ़ती जनसंख्या व घटते संसाधन में बेरोजगारी बहुत बढ़ गई है जिससे बहुत से पढ़े लिखे नौजवान बेरोजगारी होकर इधर-उधर भटक रहे हैं वह अपने परिवार व खुद का खर्च उठाने में असमर्थ है उन लोगों के लिए आज हम अपने आर्टिकल में बिजनेस आइडिया से संबंधित जानकारी लेकर आए हैं जिससे वह अपनाकर खुद का छोटा मोटा व्यापार कर सकते हैं व अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें
अगर आप कुछ भी छोटे-मोटे काम करने में संकोच करते हैं तो आपको इस बात को अपने दिमाग से निकालना होगा कि व्यापार-व्यापार होता है छोटा हो या बड़ा हो उससे आपकी जीवका का अर्जन होता है और अक्सर देखा गया है कि पढ़े लिखे नौजवान छोटा-मोटा रोजगार करने में शर्माते हैं या संकोच करते हैं बल्कि वे जिंदगी भर नौकरी की तलाश में संघर्ष करते रहते हैं तो दोस्तों आइए जानते हैं आप कौन-कौन से व्यपार कर सकते हैं और इन Bussiness Ideas In Hindi लेख पर दिए गए 30 बिज़नेस आईडिया में से कोई भी एक को अपनाकर आप अपने जीवनयापन में आगे बढ़ सकते हैं
Top 30 Bussiness Ideas in Hindi
अनुक्रम
- 1 Top 30 Bussiness Ideas in Hindi
- 1.1 1. ग्रॉसरी शॉप (किराने की दुकान )
- 1.2 2. सोलर बिजनेस
- 1.3 3. मोबाइल शॉप
- 1.4 4. हेल्थ क्लब (Yoga Classes)
- 1.5 5. ब्यूटी पार्लर
- 1.6 6. जरनल स्टोर
- 1.7 7. मेडिकल स्टोर दवा की दुकान
- 1.8 8. मोबाइल रिपेयर
- 1.9 9. चाट और पानी पुरी स्टॉल
- 1.10 10. कोचिंग सेंटर
- 1.11 11. नर्सरी स्कूल
- 1.12 12. कैटरिंग बिजनेस
- 1.13 13. जिम सेंटर
- 1.14 14. फ्लावर डेकोरेशन
- 1.15 15. वेडिंग प्लानर
- 1.16 16. बुक स्टोर
- 1.17 17. कार वाशिंग
- 1.18 18. ट्रैवल एजेंसी
- 1.19 19. स्टॉक मार्केट
- 1.20 20. इलेक्ट्रिक व्यापार
- 1.21 21. सलून
- 1.22 22. जूस कॉर्नर
- 1.23 23. ब्रेकफास्ट स्टॉल
- 1.24 24. फोटो ग्राफ
- 1.25 25. प्लांट शॉप (नर्सरी)
- 1.26 26. डीजे साउंड सर्विस
- 1.27 27. फोटोकॉपी या प्रिंटिंग शॉप
- 1.28 28. पॉपकॉर्न बनाना
- 1.29 29. चाय का स्टाल
- 1.30 30. हार्डवेयर की दुकान
Bussiness Ideas In Hindi
Bussiness Ideas In Hindi
1. ग्रॉसरी शॉप (किराने की दुकान )
दोस्तों आप देखते हैं कि रोजमर्रा की जरूरतों में किराने की दुकान का कितना अहम हिस्सा होता है यह सदैव चलते रहने वाला व्यापार है यहाँ तक कि लॉकडाउन में भी यह व्यापार चलता ही रहा है आप जहां रहते हैं वहां अगर अच्छी घनी आबादी हो वहाँ पर खोले या फिर आप अपने नजदीक किसी मार्किट में शॉप खोल सकते है और यह व्यापार सकते हैं इसमें ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी नहीं करनी होती और यह व्यापार करना बहुत ही सरल है और आप व्यवहारिक है तो आप इसमें बढ़िया कर सकते हैं
2. सोलर बिजनेस
Bussiness Ideas In Hindi – Solar Business
आजकल ग्रीन एनर्जी को सरकार बढ़ावा दे रही है और इस पर सब्सिडी भी दे रही है आप देख रहे होंगे कि इलेक्ट्रिसिटी चार्ज कितनी महंगी होती जा रही है इसलिए ग्रीन एनर्जी की मांग बढ़ती जा रही है अब किसी भी सोलर एनर्जी एजेंसी या कंपनी से जुड़कर डीलर, डिस्ट्रीब्यूटर या सोलर इंस्टॉलेशन बनकर व्यापार कर सकते हैं वह पैसा जमा कर सकते हैं
3. मोबाइल शॉप
Bussiness Ideas In Hindi
दोस्तों आप मोबाइल शॉपकीपर बनकर भी जीविका का निर्वाह कर सकते हैं आप मोबाइल फोन के साथ उनके एक्सेसरीज जैसे फोन कवर, लीड,चार्जिंग सिस्टम, डाटा केबल, टेंपर्ड ग्लास आदि बेच सकते हैं और मोबाइल रिपेयरिंग काम भी करे तो इस व्यपार में आप अच्छा कर सकते है क्योकि आए दिन लोगो के फ़ोनों में कोई न कोई प्रॉब्लम आती रहती है इस व्यापार में पहले आपको थोड़ा इन्वेस्टमेंट करना होगा
4. हेल्थ क्लब (Yoga Classes)
दोस्तों आजकल सब लोग फिट रहना चाहते हैं और इसे आप अपना व्यापार बना सकते हैं लेकिन पहले आपको फिटनेस क्लब अच्छे से ट्रेनिंग करनी होगी और फिर आप इसमें एक्सपर्ट होने के बाद आप अपना हेल्थ क्लब सेंटर खोल सकते है और आप इसमें रेगुलर क्लासेज दे कर अच्छी इनकम कर सकते है जैसे योग क्लास , फिटनेस क्लास आदि
5. ब्यूटी पार्लर
यह ऐसा व्यापार है जो हमेशा चलेगा और चलता रहेगा क्योंकि खूबसूरत दिखना औरतों का ख्वाब होता है अगर आप एक वूमेन है तो यह व्यापार चुन सकती हो
6. जरनल स्टोर
यह एक ऐसी शॉप होती है जिससे लगभग सभी जरूरत की वस्तुएं मिल जाती है और इसमें आपको मार्जिन भी अच्छा कमा सकते है बस आपको शॉप में सामान भरपूर रखना होता है और आपको जरनल स्टोर के इंटीरियर डिज़ाइन अच्छा करवाना होगा जिससे हर एक सामान कस्टमर को दिखाई देना चाहिए
7. मेडिकल स्टोर दवा की दुकान
यह कैसा व्यापार है जो हमेशा चलेगा क्योंकि लोगों को किसी न किसी दवा की जरूरत होती है और डॉक्टर भी मेडिकल स्टोर के लिए रेफर करता है इसके लिए आप को फार्म सेंटर रजिस्ट्रेशन नंबर तथा ट्रैक्स लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी इसके लिए आपको ट्रेनिंग भी लेनी होगी
8. मोबाइल रिपेयर
Bussiness Ideas In Hindi
दोस्तों यह व्यपार करने से पहले आपको इसे सीखना होगा इसमें अपार संभावनाएं हैं क्योंकि इसका विस्तार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है इसमें व्यापार करना काफी फायदेमंद हो सकता है Bussiness Ideas In Hindi
9. चाट और पानी पुरी स्टॉल
Bussiness Ideas In Hindi
अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है तो ज्यादा स्मार्ट वर्क नहीं कर सकते और आप कुकिंग करने इंटरेस्ट है आप पानी पूरी स्टाल लगा सकते हैं आप अपने नजदीक मार्किट या चौराहे व स्कूल कॉलेज व पार्क का आदि के सामानों का स्टाल लगाकर अपना काम कर सकते हैं
10. कोचिंग सेंटर
Bussiness Ideas In Hindi
दोस्तों अगर आप अच्छे एजुकेट है वह नौकरी नहीं मिल रही वह आप में अच्छी टीचिंग स्किल है तो आप अपना खुद का कोचिंग सेंटर खोल करवा बच्चों को पढ़ाकर अच्छे इनकम अर्जित कर सकते हैं इसमें आपको कोई इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं होगी
11. नर्सरी स्कूल
दोस्तों किसी भी बच्चे की बचपन की पढ़ाई सबसे महत्वपूर्ण होती है अगर आपको छोटे बच्चे पसंद है वह उनके साथ खेल व उनको पढ़ा सकते हैं तो आप को नर्सरी स्कूल या प्ले स्कूल जरूर खोलना चाहिए इससे भी आप अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते हैं
12. कैटरिंग बिजनेस
Bussiness Ideas In Hindi
दोस्तों अगर आप में पाक कला कूट कूट कर भरी है आपको सभी प्रकार के व्यंजन बनाने आते हैं तो आप कुछ लोगों को साथ लेकर अपना कैटरिंग व्यापार हो सकते हैं आप लोगों की शादी पार्टी अन्य पर अवसर पर यह काम करके धन अर्जित कर सकते हैं
13. जिम सेंटर
Bussiness Ideas In Hindi
दोस्तों आज कल की दुनिया में लोग स्मार्ट दिखने व बॉडी बनाने में ज्यादा व्यस्त रहते हैं व मस्त कूलर देखने चाहते हैं मैं जिम आदि ज्वाइन करते रहते दोस्तों जिम जॉइन खोलना थोड़ा खर्चीला हो सकता है अगर आपके पैसे हैं आपके पास पैसे है या किसी से बंदोबस्त कर लेते हैं तो आप जिम सेंटर खोलकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको एक जिम ट्रेनर को नियुक्त करना पड़ेगा
14. फ्लावर डेकोरेशन
Bussiness Ideas In Hindi
हमारे देश फूलों की सजावट की मांग बहुत रहती है यहां पर सभी धर्मों के लोग हैं वह सभी की शादियों में इसकी डिमांड बहुत रहती है जैसे कार डेकोरेशन कई तरह के डेकोरेशन शामिल है इसलिए आप किसी भी पार्टी या शादी में आपको यह काम मिल सकता है
15. वेडिंग प्लानर
दोस्तों यह व्यापार शहरों में बहुत ट्रेंडिंग पर है क्योंकि आजकल शादियों में सब कुछ मैनेज करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है इसलिए लोग वेडिंग प्लानर को नियुक्ति करते हैं कि वह शादी का सारा इंतजाम अपने हाथ में ले और अपने हिसाब से मैनेजमेंट करें वेडिंग प्लानर का मतलब भी यही होता है इस व्यापार में आपको इसी मैनेजमेंट करने के ही पैसे मिलते हैं अगर आप वेडिंग प्लानर की कला को सिख लेते है तो आप इसमें अच्छी इनकम कर सकते हैं और इस बिजनेस को अच्छे से चला सकते हैं
16. बुक स्टोर
Bussiness Ideas In Hindi
अक्सर सभी लोग किताबो की रीडिंग करते है बुक स्टोर बहुत ही उपयोगी है स्टूडेंट और टीचर के लिए क्योकि स्टूडेंट को रोजाना नोटबुक पेन, पेन्सिल व अन्य स्टेशनरी की जरूरत होती ही रहती है आप बुक स्टोर को किसी भी स्कूल के नजदीक खोल कर अच्छी इनकम कर सकते है
17. कार वाशिंग
यह व्यपार हर जगह चल सकता है आजकल सब जगह कारे होती है आप यह काम करके भी पैसे कमा सकते है है यदि आप काम नहीं कर सकते तो आप किसी व्यक्ति को नियुक्त करके ये व्यपार चला सकते है और आपको यह शॉप किसी कार मकेनिक शॉप के आस पास ही खोलेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा
18. ट्रैवल एजेंसी
दोस्तों अक्सर लोग अपने रोजमर्रा की ज़िन्दगी से उबर कर घूमने फिरने जाते है व मनोरंजन करते है ऐसे में उन्हें ट्रिप के लिए एक गाडी की आवश्यकता होती है फिर वे ट्रैवल एजेंसी से संपर्क करके एक गाड़ी बुक सकते हैं यदि आप ट्रैवल एजेंसी एक ऐसी जगह पर खोलें जहां ट्रैवल एजेंसी ना हो तो उसका आपको बड़ा फायदा उठा सकते हैं और अच्छी इनकम कर सकते है लेकिन इसमें आपकी एक अच्छी खासी इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी तभी आप ट्रैवल एजेंसीखोल सकते है
19. स्टॉक मार्केट
दोस्तों आप पढ़े लिखे व स्मार्ट तरीके से सोचने वाले व्यक्ति हैं तो आप इसको स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करके भी पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको अच्छी नॉलेज एकत्रित करनी होगी वह कुछ संसाधन जुटाने होंगे आप यहां पर अच्छा खासा पैसा का बना सकते हैं बहुत से लोग स्टॉक मार्केट से दूर रहने की सलाह देते हैं पर उनको इन सब की नॉलेज ना के बराबर होती है आपको यह यहां डरने की जरूरत नहीं है आपको जानकारी जुटाने की जरूरत है उसके बाद आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं और अच्छी इनकम कर सकते हैं
20. इलेक्ट्रिक व्यापार
आप इलेक्ट्रिक की शॉप खोल कर भी व्यापार कर सकते हैं इसमें इलेक्ट्रिकल इंस्ट्रूमेंट जैसे सीलिंग फैन, वायर्स, स्विच बटन, Led बल्ब, व अन्य तरह के सामान बेचकर आप लाभ अर्जित कर सकते हैं क्योकि यह सब सामान नए घर बनते समय ये जरुरी होते है और यदि आप अपने शॉप पर एक इलेक्ट्रिक मैन रख ले तो और अच्छा होगा
21. सलून
Bussiness Ideas In Hindi
यह शहरों में सबसे ट्रेंडिंग व्यापार है युवा स्मार्ट दिखने की चाहत में सैलून में काफी जाते हैं सैलून मालिक त्योहारों या शादी के दिनों में भारी मुनाफा कमाते हैं आजकल सलून भी अच्छे व्यापार में शामिल है क्योंकि इसमें ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है बस आपको काम आना चाहिए
22. जूस कॉर्नर
Bussiness Ideas In Hindi
दोस्तों लोग अपनी सेहत के प्रति ज्यादा जागरूक होते जा रहे हैं वैसे फ्रूट्स के ताजा जूस पीने के लिए लोग अक्सर जूस कॉर्नर शॉप पर ही जाते हैं इससे उनका शरीर भी स्वस्थ रहता है वह ताजगी व स्पूर्ति भी आती है इस व्यापार में भी आप अच्छे इनकम कर सकते हैं
23. ब्रेकफास्ट स्टॉल
Bussiness Ideas In Hindi
दोस्तों आप ब्रेकफास्ट की शॉप भी खोल सकते हैं जहां आप चाय, नाश्ता, स्नैक्स व अन्य तरह के व्यंजन बना कर बेच सकते हैं बस आपको यह है शॉप किसी ऑफिस के नजदीक या फिर किसी मार्किट में खोलना होगा और आप इसमें अच्छी इनकम कर सकते हैं
24. फोटो ग्राफ
दोस्तों अगर का फोटोग्राफ का शौक रखते हैं तो यह व्यपार आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा और आजकल शादी, पार्टियों व अन्य इवेंट्स में फोटोग्राफर की बहुत आवश्यकता होती है और लोगो में भी फोटो खिचवाने का भी बहुत शोक होता है लोग अपने पल को यादगार बनाना चाहिए इसलिए वे फोटो बहुत क्लिक करवाते है इस व्यापार में भी आप अच्छी इनकम कर सकते हैं इसमें आपको पहले कुछ इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी
25. प्लांट शॉप (नर्सरी)
पेड़ पौधे के प्रति लोगों का लगाव हमेशा बना रहता है लोग अपने घरों व बालकनी में पौधे व फूल जरूर रखते हैं ऐसे में वे पेड़ पौधे खरीदने के लिए प्लांट शॉप या नर्सरी पर जरूर जाते हैं यदि आप यह व्यापार करें तो आप इसमें अच्छा इनकम कर सकते हैं इस व्यापार में आपको इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी
26. डीजे साउंड सर्विस
Bussiness Ideas In Hindi
डीजे साउंड बहुत ही प्रचलित है कोई भी पार्टी, बर्थडे, शादी विवाह, जुलुस व अन्य इवेंट्स पर डीजे की मांग बहुत रहती है लोग डीजे की धुन पर लोग अक्सर नाचने व झूमने लगते हैं यह एक अच्छा व्यवसाय हो सकता है इससे बढ़िया पैसा कमा सकते हैं इसमें आपको पहले इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी तभी आप यह कर सकते हैं फिर बाद में अच्छे इनकम कर सकते हैं यहां पर आपको दो-तीन लोगों की भी आवश्यकता होगी
27. फोटोकॉपी या प्रिंटिंग शॉप
दोस्तों अगर आप इस व्यापार को शुरू करें तो आपको इसमें ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं होगी बस आपको एक प्रिंटिंग मशीन लेना है उसके बाद आप इसे शुरू कर सकते हैं बस आपको यह शॉप किसी कॉलेज या स्कूल के नजदीक खोले तो इस व्यापार में आप अच्छा इनकम कर सकते हैं क्योंकि आए दिन कॉलेजों व स्कूल के स्टूडेंट फोटो शॉप पर फोटोकॉपी के लिए जरूर जाते हैं
28. पॉपकॉर्न बनाना
दोस्तों अगर आप ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं तो आपको ग्रामीण इलाकों में मक्का बहुत मात्रा में मिल जाएगा यदि आप पॉपकॉर्न बनाने व पैकेजिंग सिस्टम सीख लेते है तो आप इसे शहरों में सप्लाई करके आप अच्छी इनकम कर सकते हैं और यह व्यापार लघु व्यापार कहलाता है इस व्यापार में आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी
29. चाय का स्टाल
दोस्तों Bussiness Ideas In Hindi यह बहुत ही व्यापक व्यापार है भारत में आपको कहीं भी टी-स्टॉल दिख जाएगा बस आपको चाय अच्छे से बनानी आती हो आप यह बिजनेस कर सकते हैं आपका व्यापार तरक्की की ओर निकल जाएगा क्योंकि भारत में लोग चाय में भी स्वाद को महत्व देते हैं तो इस तरह टी स्टॉल से भी अच्छा व्यापार कर के अपनी इनकम कर सकते हैं
30. हार्डवेयर की दुकान
Bussiness Ideas In Hindi
दोस्तों आप एक हार्डवेयर की दुकान भी खोल सकते हैं और हार्डवेयर शॉप के अंतर्गत हर तरह के सामान आते हैं इस दुकान पर विभिन्न कार्यों के लिए विभिन्न सामान उपलब्ध होते हैं जैसे कि कील, हथौड़ी, पेचकस प्लास, तार, रस्सी, टेप, पाइप रिंच इत्यादि और कई तरह के समान हार्डवेयर शॉप पर उपलब्ध होते हैं यदि आपको इन चीजों में तो आप को नॉलेज है तो हार्डवेयर की दुकान खोल सकते हैं और एक अच्छा बिजनेस बना सकते हैं क्योंकि इस दुकान पर मिलने वाले सामान को ज्यादातर कारपेंटर, मकैनिक, घर बनाने वाले मिस्त्री व plumber द्वारा अधिक प्रयोग किया जाता है
निष्कर्ष- दोस्तों इस तरह आप अपने आसपास देखकर अपने हिसाब से कोई भी ऊपर चुन सकते हैं बस आपको तन मन लगाकर अपने काम पर फोकस करना पड़ेगा जीवन में आप चप्पल जरूर होंगे धन्यवाद अगर आपको
मैं आशा करता हूं कि आपको Bussiness Ideas In Hindi लेख पर रिलेटेड सभी जानकारी पसंद आई होंगी धन्यवाद आपका दिन शुभ हो