Share Market क्या है | What is Share Market in Hindi

5/5 - (1 vote)

What is Share Market in Hindi | Share Market in Hindi | Share Market Kya Hai | Share Market Kya Hota Hai

दोस्तों आज हम बात करने वाले शेयर मार्किट के बारे में और आपको इस लेख पर बताएंगे कि शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट क्या होता है जी है लोग यही बोलते है आम बोल चाल की भाषा में तो आज में भी यही समझता हूँ आप सब को सीधे और सरल शब्दों में Share Market Kya Hota Hai इसके बारे बताएंगे 

शेयर मार्किट | What is Share Market in Hindi

What is Share Market in Hindi

Share Market in Hindi जिसे आप सब यूँ समझ सकते है इसके दो मूल आधार है 

  1. Bombay Stock Exchange (BSE)
  2. National Stock Exchange (NSE)
  • BSE – इसमें इंडिया के टॉप 30 कम्पनी लिस्टेड होती है और इन्ही  कम्पनिया की रफ़्तार को सेंसेक्स के द्वारा सूचित किया जाता है कितना ऊपर गया या कितना नीचे 
  • NSE – इसमें इंडिया के टॉप 50 कम्पनिया को लिस्टेड किया जाता है  Neety 50 बोला जाता है  इसी के द्वारा  दर्शाया जाता है 

स्टॉक मार्किट (Stock Market) – यहां पर BSE या NSE इन दोनों जगहों पर विभीन्न प्रकार की कम्पनिया के शेयर खरीद या बेच सकते है 

डीमैट अकाउंट ( जानिए Demat Account Kya Hai ) – आपको शेयर बाजार में खरीद या बिक्री करने  हेतु या शेयर बाज़ार में व्यापार करने हेतु सबसे पहले आपको डीमैट खुलवाना होता है जहाँ पर KYC करनी बहुत जरुरी होती है इसके बिना आपका अकाउंट नहीं खुल सकता आप अपना डीमैट अकाउंट किसी भी online broker जैसे Zerodha, Angel Broking, Upstox, Groww, 5 Paise इत्यादि पर खुला  सकते है  इसके अलावा  कमर्शियल बैंक जैसे – HDFC, AXIS आदि बैंक से खुलवा सकते है 

Share Market पर लोगो की आम धारणा  

भारत में Share Market में निवेश करने आम जनता आज भी कतराती हुई नज़र आती है बहुत से लोग आज भी इसे जुआ सट्टा आदि ही समझते है जबकि भारत से हटके अमेरिका और पच्छिम देशो में देश का हर दूसरा व्यक्ति शेयर  मार्किट में Trade  करता हुआ  नज़र  आता है जबकि भारत में आज भी 4 से 5 % लोग ही स्टॉक मार्किट से पैसा कमाना जानते है या फिर वो ट्रेड करते है 

Share Market में शुरुआत कब करे 

Share Market in Hindi : स्टॉक मार्किट में विभिन्न प्रकार कम्पनी के शेयर ख़रीदे और बेचे है यहां पर बहुत से लोग पैसे कमाते है और आमिर से और आमिर बनते जाता है और बहुत से लोग शुरआत करते ही पैसे गवा देते है  और वो हताश होकर बैठ जाता है  स्टॉक मार्किट में पैसे कमाने के लिए आपको इसमें अपनी नॉलेज का काफी अच्छे तरीके से बढ़ाना होगा इसके बाद ही इसकी  शुरुआत करे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होना चाहिए ताकि आपको अगर नुकसान होता है तो आप उसको सह सके आप कोई जॉब या बिज़नेस करते हो तो तभी इसमें  पार्ट टाइम  हाथ आजमाए  तभी Share Market  में  शुरुआत करे 

स्टॉक खरीदते समय हमेशा कुछ बातो का ध्यान रखे 

  1. जिस  कम्पनी का शेयर ख़रीदे  उसका Past Record जरूर चेक कर ले maximum 10 साल का
  2. कम्पनी  की आर्थिक  स्थिति का  आंकलन कर ले
  3. कंपनी का Loan आदि तो नहीं है है ये जांच कर ले
  4. कंपनी का मुनाफा कितना है ये जरूर देख ले
  5. कंपनी का Future प्लान  क्या है  पता कर लो  ये भी
  6. और नॉलेज को  हमेशा  बढ़ाते रहो  इन सब बातो का ध्यान रखोगे  तो धोखा  नहीं खाओगे

Long Term के लिए जाएं तो क्या करे

Share Market in Hindi चाहे स्टॉक मार्किट या म्यूच्यूअल फण्ड  या बैंक या insurance  policy सब में लॉन्ग टर्म में ही फायदा होता है  यह बात गाँठ बांध ले स्टॉक मार्किट में अनुभवी लोगो ने हमेशा कहाँ है ट्रेड वो करते है जिन्हें अच्छे नॉलेज है शेयर खरीदने व बेचने में इसलिए यदि आप लॉन्ग टर्म के जाए तो पहले अपनी नॉलेज को बढ़ाएं फिर किसी शेयर में इन्वेस्ट करें और investor हमेशा लम्बे समय के लिए बने रहते है और मोटा मुनाफा  कमाते है 

मार्किट का व्यवहार 

मार्किट  हमेशा एक  जैसे  रूप  नहीं रहता  बल्कि हमेशा बदलता रहता है जो इस  बात पर नज़र  रखते है उन्हें इस बात का पता होता है बड़े इन्वेस्टर को यह हमेशा  पता होता है यह कभी भी थोडा बहुत ऊपर  बढ़ता है जो कभी नीचे रहता है पर हमेशा long term में देखा जाए तो ग्रोथ ऊपर की और होता है 

डेवर्सिफिएड रखे अपने इन्वेस्ट को 

एक समझदार investor वह होता जो अपना सारा पैसा एक जगह ना लगाकर बल्कि अलग-अलग कम्पनिया के स्टॉक खरीदता रहता है ताकि उसे अगर कुछ कम्पनिया से नुकसान हो भी जाए तो बाकि कम्पनिया से उसे लाभ मिल सके इस प्रकार वह किसी बड़े नुकसान से बच जाएगा समुचित लाभ उठा पायेगा और लम्बे समय में अपने लक्ष्य को भी  हासिल के लेगा 

मुझे उम्मीद है आप सबको मेरे What is Share Market in Hindi लेख पर द्वारा दी गयी जानकारी पसन्द आई होगी इससे जुडी और जानकारी हेतु कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है धन्यवाद आपका दिन शुभ हो

शेयर बाजार का क्या मतलब है?

शेयर मार्किट एक ऐसा बाजार होता है जहाँ पर विभीन्न प्रकार की कंपनियों के शेयर ख़रीदे और बेचे जाते हैं ये बिलकुल दूसरे सामान्य बाजार की तरह ही होता है जहाँ पर लोग शेयर की खरीद बिक्री का काम करते हैं.

क्या शेयर मार्किट जुआ है

जी नहीं। शेयर मार्किट जुआ नहीं होता है। यह एक सोची समझी मार्केट होती है जिसके दो मूल आधार BSE और NSE एक्सचेंज चलती है लेकिन हां यदि आप शेयर मार्केट के बारे में कुछ भी नहीं पता तो आपका इसमें ज्यादा घाटा भी हो सकता है

किसी शेयर को कैसे खरीदे

किसी शेयर के खरीदने और बेचने का एक ही तरीका होता है जो कि स्टॉक एक्सचेंज में उपयोग किया जाता है शेयर मार्केट में पैसा को इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना अनिवार्य हैं बिना demat account के आप न तो शेयर खरीद सकते और न ही शेयर कि बेच सकते।

2 thoughts on “Share Market क्या है | What is Share Market in Hindi”

Leave a Comment