Candlestick Pattern In Hindi | कैंडलस्टिक पैटर्न इन हिंदी

5/5 - (1 vote)

क्या आप भी ट्रेडिंग चार्ट को समझना चाहते है, लेकिन आपको कुछ भी समझ नही आ रहा, मार्केट कब गिरेगा कब उठेगा, आप को उसकी प्रिडिक्शन करने में मुश्किल हो रही है या बहुत बार Candlestick Pattern को याद करने का ट्राई किया लेकीन याद नहीं हो रहा। या फिर आप अभी ट्रेडिंग सीखना चाहते है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। 

आज हम ने बहुत आसान भाषा में और बहुत ही बारीकी से Candlestick Pattern In Hindi को समझाया है। इसके अलावा हमने Candlestick Pattern Types के बारे में भी बताया है। अगर आपको इसके बारे में पुरी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को अंत तक पढे। 

Candlestick Pattern क्या है? 

Candlestick Pattern एक तरह का ग्राफ होता है, जिसका उपयोग स्टॉक मार्केट की गतिविधियां समझने के लिए होता है। इस चार्ट से अनुमान लगा कर ट्रेडर पैसा बनाते है। अगर आप ट्रेडर शब्द पहली बार सुन रहे है, तो हम आपको बता दे की, ट्रेडर वो व्यक्ति होता है, जो ट्रेडिंग ग्राफ पर हर समय नजर बनाए रखता है, और जैसे ही मार्केट में उसे  मुनाफा दिखता हैं, तो वो तुंरत ट्रेड कर देता है। 

क्या आप भी Candlestick Pattern को समझ कर एक अच्छा ट्रेडर बनना चाहते है, या आपको ट्रेडिंग और स्टॉक मार्केट के बारे में समझना है, तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। 

Types Of Candlestick Pattern In Hindi

अगर आप को अभी तक Types Of Candlestick Pattern In Hindi के बारे में नही पता तो घबराने का नई, आपके लिए यहां नीचे हमने बहुत ही अच्छे तरीके से इसे समझाया है, जिससे आपको ट्रेडिंग करने में बहुत आसानी होगी।

Candlestick Pattern को समझने से पहले आपको थोड़ी जानकारी कैंडल के बारे में होनी चाहिए, अगर हम Candlestick की बात करें तो उसमें Body और Shadow होता है, केंडल के मोटे भाग को बॉडी कहते है और पहले भाग को Shadow कहते है, इसमें दो तरह की Candlestick होती है। उसमें Buyer की केंडल नीले रंग की होती है, और Seller की Candle लाल रंग की होती है। 

1. Strong Bullish 

इस तरह के Candlestick Pattern Green Candle से बनते है। इस तरह के पैटर्न को जापानी भाषा में Green Marobuzo कहते है। अगर इस तरह का Candlestick Pattern आपके चार्ट में ग्राफ के बॉटम से बनता है, तो 70% से 80% चांस है, की Green Candle उपर की तरफ जाएगा। 

2. Strong Bearish

Strong Bearish Candlestick Pattern का Japanese नाम Red Marobuzo है। अगर  ट्रेडिंग करते समय इस तरह का लंबा Red Candlestick Pattern बनता है, तो 70 से 80% चांस है, की आपका ग्राफ टॉप से बॉटम जाने वाला है, यानी की ग्राफ डाउन हो सकता है। 

3. Hammer Candlestick Pattern in hindi

इस तरह का पैटर्न में Green और Red दोनों की Body उपर की तरफ और Shadow नीचे बॉटम की तरफ होता है। तब मार्केट की संभावना उपर बढ़ने की होती है।

4. Inverted Hammer Candlestick Pattern in hindi

इस तरह के पैटर्न में Hammer Bottom की साइड बनता है, और Top की साइड Shadow बनता है। इस पैटर्न से ग्राफ डाउन जा सकता है। 

5. Doji

इसमें तीन तरह की दोजी होती है, Bottom Doji, Medium Doji और Top Doji. इसमें केंडल बॉडी नही होती क्योंकि मार्केट open होते ही close हो जाता है। 

Candlestick Pattern के फ़ायदे

  • Candlestick Pattern से आप ग्राफ में अनुमान लगा सकते है, की ग्राफ उपर जायेगा या नीचे। 
  • इस तरह के Candlestick Pattern की मदद से आप टेक्निकल एनालिसिस करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हो। 
  • इससे आप सही ट्रेड को पहचान सकतें हो। 
  • बाकी ट्रेडर के मुकाबले अगर आप ने Candlestick Pattern की अच्छे से स्टडी की है, तो आप एक सही और स्पष्ट अनुमान लगा सकते हो।

कैंडलस्टिक ट्रेडिंग कितनी सही है?

अगर आप भी Candlestick Pattern  पर निर्भर रहते है, और उसके अनुसार ही ट्रेडिंग करते है, तो आप कई बार निराश भी हो सकते है, क्योंकि कोई भी Candlestick Pattern 100% सही नहीं होता। इसमें अगर हम एक्यूरेसी की बात करें तो 70% से 80% की एक्यूरेसी देखने को मिलती है। तो जब भी आप ट्रेडिंग करें उपर बताई बातों का ध्यान रखे। 

ट्रेडिंग का चार्ज कितना है?

अगर आपको भारत में ट्रेडिंग करना है, तो उसके लिए मार्केट में कई सारे प्लेटफॉर्म है, जहां से आप ट्रेडिंग कर सकते है, और अच्छा मुनाफा भी कमा सकते है। लेकिन क्या आपको ट्रेडिंग का चार्ज कितना है? इसके बारे में कोई जानकारी है, अगर हम ट्रेडिंग फीस की बात करें तो इसमें ब्रोकरेज शुल्क ट्रांज़ैक्शन के कुल मूल्य के 0.01% से 0.5% के बीच होता है। यानी आप जब भी ट्रेडिंग करते है, तो आपको इतनी फीस चुकानी पड़ती है। 

ट्रेडिंग करने के लिए कितनी उम्र चाहिए?

आप में से कोई लोगों को यह सवाल होगा कि ट्रेडिंग कब से शुरु कर सकते है। वैसे अगर आप ट्रेडिंग के लिए अकाउंट बनाते है, तो जिन दस्तावेजों की जरूरत होती है, उसके मुताबिक आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक होगी तो आप ट्रेडिंग करने के योग्य हो। लेकिन आपके पास ट्रेडिंग करने की स्किल होना भी ज़रूरी है। 

Candlestick Pattern को कैसे समझे?

इसको समझना बहुत ही आसन है, लेकिन अगर आप के पास इसकी सही जानकारी ही नहीं होगी तो आप इसे समझने में असफल रहेंगे। ऐसे में आपको सबसे पहले ट्रेडिंग और Candlestick Pattern के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी। उसके बाद आपको ट्रेडिंग की निरंतर Practice करते रहना पड़ेगा, इस तरह से आप बहुत ही आसानी से Candlestick Pattern को समझ सकते हो। 

एक अच्छा ट्रेडर कैसे बने?

अगर आप भी एक अच्छा और सफल ट्रेडर बनना चाहते है, तो ऐसे में आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा, जिससे आप अच्छा ट्रेडर बन सकते है। हमने यहां नीचे बताया है, कि एक अच्छे सफल ट्रेडर में क्या खास होता है? 

  • एक अच्छे ट्रेडर को धीरज रखना चाहिए और अपनी ट्रेडिंग स्किल का अच्छा उपयोग कैसे हो सकता है, उसकी जानकारी होनी चाहिए। 
  • एक अच्छे ट्रेडर को बहुत कॉन्फिडेंट रहना बहुत ज़रूरी है। 

निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल की मदद से Candlestick Pattern In Hindi क्या होता है, और Candlestick Pattern प्रकार क्या है, इसके अलावा हमने ट्रेडिंग के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा हमने और भी बहुत सारी ज़रूरी जानकारी जो ट्रेडिंग में आपकी मदद कर सकता है, उसके बारे में भी जाना। 

Leave a Comment