Option Trading in Hindi | ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते है ? 

3/5 - (1 vote)

अगर आप ट्रेडिंग करते हैं और advance trading करना चाहते हैं या फिर अपने पोर्टफोलियो में stocks, mutual funds या bonds के अलावा और भी properties या फिर securities को शामिल करना चाहते हैं। तो आप ने Option trading के बारे में तो जरूर सुना होगा। ज्यादातर लोगों को Option trading बहुत मुश्किल लगती हैं और उन्हें ऐसा लगता है कि Option trading सिर्फ expert traders ही कर सकते हैं। 

ऐसा इसीलिए है क्योंकि ऑप्शन के वजह से आप के सारे पैसे एक बार में डूब सकते हैं या फिर ऐसा भी हो सकता है कि ऑप्शन करके आपकी रात तो रात लॉटरी लग जाए। पर क्योंकि ज्यादातर लोगों को Option Trading in Hindi के बारे में कोई खास जानकारी ही नहीं होती है इस वजह से उन्हें ट्रेडिंग में लॉस होता है और वो इससे फायदा नहीं ले पाते हैं। 

ऐसे में अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में जानना चाहते हैं तो Option trading in hindi इस आर्टिकल में आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। 

Option Trading in Hindi – Option trading क्या हैं? 

ऑप्शन ट्रेडिंग एक कांट्रैक्ट होता है, जिसमे आप को एक fixed date पर और एक fixed time पर सिक्योरिटी खरीदने या फिर बेचने का अधिकार मिलता हैं। पर ऐसा जरूरी नहीं है कि आप को फिक्स्ड डेट पर सिक्योरिटी लेनी ही पड़ेगी। 

आप चाहे तो fixed date पर आप कांट्रेक्ट मानने से मना भी कर सकते हैं, लेकिन ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए Buyer को seller को एक premium amount देना पड़ता है, जिसे टोकन कहते हैं। ऑप्शन ट्रेडिंग में buyer, seller को टोकन उसकी सिक्योरिटी खरीदने की गारंटी के तौर पर देता हैं। अगर buyer दिए गए समय अवधि पर सिक्योरिटी नहीं खरीदा है तो टोकन के सारे पैसे सेलर के हो जाएंगे। 

यही कारण है कि ज्यादातर लोग ऑप्शन ट्रेडिंग को इतना मुश्किल समझते हैं। इस परिभाषा को पढ़ने के बाद भी अगर आप को ऑप्शन ट्रेडिंग समझ में नहीं आई हैं, तो इस एग्जांपल को ध्यान से पढ़िए। 

उदाहरण – 

मान लीजिए, Mr. A एक प्रमोटर है और उन्हें एक जमीन लेनी हैं, जिसकी कीमत अभी 20 लाख रुपए है और उन्हें ऐसा लग रहा है कि कुछ ही महीने में जमीन के पास Hospital बनने से उस जमीन की कीमत 1 करोड़ तक पहुंच जाएगी। 

इसीलिए रोहित बाद में जमीन की कीमत बढ़ने का इंतजार नहीं करना चाहता है और वो seller को 1 लाख रुपए का प्रीमियम या फिर यूं कहे कि टोकन देकर seller से एक ऑप्शन बनवा लेता है। 

ऐसे में रोहित को ये अधिकार मिल चुका है कि वो एक निश्चित समय पर 20 लाख रुपए की कीमत पर ही उस जमीन को खरीद सकता है और अगर रोहित देखें कि कुछ महीने बाद जमीन की कीमत बढ़ने की जगह उल्टा कम हो गई हैं, तो रोहित जमीन खरीदने से मना कर सकता है। लेकिन ऐसा होने पर जो 1 लाख रुपए उसने सेलर को दिए थे, वो उसे वापस नहीं मिलेंगे।  

एक तरह से आप यह समझ सकते हैं कि ऑप्शन ट्रेडिंग लोगों को ट्रेडिंग में फ्लैक्सिबिलिटी प्रदान करता है। 

Option Trading के प्रकार ( Types of Option Trading in Hindi ) 

Option trading 2 तरह से होती है – 

1. Call Option

कॉल ऑप्शन आप को एक निश्चित समय अवधि पर एक निश्चित कीमत पर स्टॉक या फिर किसी भी अन्य सिक्योरिटी को खरीदने का मौका देता है। लेकिन इस ऑप्शन को लेने पर आपके ऊपर कॉन्ट्रैक्ट को पूरा करने का कोई दायित्व नहीं आता है। इस ऑप्शन को लेने के लिए आप को जो राशि देनी पड़ती है, उसे कॉल ऑप्शन कहते हैं। 

कॉल ऑप्शन का फायदा आपको तब ज्यादा मिलता है जब मार्केट में आपके सिक्योरिटी की कीमत बढ़ जाती है। आसान शब्दों में आप यह समझ सकते हैं कि जब मार्केट में स्टॉक की कीमत high होती है तब आपको ज्यादा फायदा होता है। 

अगर आप लंबे समय के लिए कॉल ऑप्शन लेते हैं, तो आपको मार्केट के down जाने की ज्यादा चिंता नहीं होती है। क्योंकि ‌ कॉल ऑप्शन लेने पर अगर आप के सिक्योरिटी की कीमत कॉन्ट्रैक्ट की आखिरी तारीख में कम हो जाती हैं, तब भी इससे आप को ज्यादा नुकसान नहीं होगा क्योंकि ऐसे हालत में आपका सिर्फ प्रीमियम अमाउंट ही डूबेगा। बाकी आपके सारे पैसे सुरक्षित रहेंगे। 

2. Put Option

Put Option, Call option से उल्टा होता हैं। Put Option लेने पर आपको एक निश्चित समय पर स्टॉक खरीदने का अधिकार मिलने के बजाए, एक निश्चित स्ट्राइक प्राइस पर स्टॉक बेचने का अधिकार मिलता है। 

अगर आपको लग रहा है कि आने वाले समय में आपके स्टॉक की कीमत कम होने वाली है। तो आप Put Option ले सकते हैं। असल में Put Option में होता यह है कि मान लीजिए आपको लग रहा है आपके स्टॉक की कीमत 100 रूपए से कम होने वाली हैं। 

इसीलिए आप ने ₹60 में Put Option ले लिया और इसके लिए प्रीमियम फीस दे दी। तो पुट ऑप्शन के लिए जो समय अवधि आपने तय किया है उस समय तक अगर शेयर की कीमत घटकर ₹30 हो जाती हैं। तब भी आपके पास अधिकार होगा कि आप अपने शेयर को ₹60 में ही बेचें। 

जिस तरह से कॉल ऑप्शन मार्केट के ऊपर उठने पर आपको लाभ देता है, ठीक वैसे ही मार्केट के डाउन होने पर Put Option आप को फायदा देता है। 

इस तरह से अगर आप देखेंगे तो आप मार्केट के ऊपर उठने पर कॉल ऑप्शन लेकर ट्रेडिंग कर सकते हैं और मार्केट के गिरने पर आप पुट ऑप्शन से फायदा कमा सकते हैं। 

Option trading कैसे करते है ? 

अगर आपने ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में अच्छे से समझ लिया है और अब आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करना है तो आप नीचे बताए गए तरीके से ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं –

1. सबसे पहले आपको Grow App या फिर किसी भी दूसरे App में login करना होगा। अगर आप Grow App आपका इस्तेमाल करके पैसे निवेश करते हैं तो आप निश्चिंत होकर नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। 

2. एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद आपको F&O के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

3. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप एक पेज पर चले जाएंगे। यहां पर आप को कई तरह के option chains देखने को मिलेंगे। तो आप इनमें से किसी भी कंपनी के स्टॉक म्युचुअल फंड या दूसरे सिक्योरिटी का स्टॉक ऑप्शन ले सकते हैं। 

4. जैसे मैने यहां पर Bank nifty में अपने पैसे निवेश करने के बारे में सोचा है। 

5. जैसा कि आप ऊपर दिए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं, यहां पर आपको activate F&O का बटन दिखाई दे रहा होगा, आप को इस पर क्लिक करना हैं। 

6. जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आप grow App से ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए तैयार हो जाएंगे। 

note – इस प्रक्रिया को पूरा होने में 24 घंटों का समय लगता है। तो आपको समय के लिए इंतजार करें। 

7. उसके बाद आप को जिस भी कंपनी का ऑप्शन लेना हो आप उसे कंपनी को चुन सकते हैं। और वहां दिखाई दे रहे हैं buy या call के ऑप्शन पर क्लिक करके ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। 

Option trading शुरू करने से पहले ध्यान रखने वाली बातें ! 

अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू करने जा रहे हैं तो उससे पहले आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए – 

  • ऑप्शन ट्रेडिंग करने से पहले आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है, तो आपको सबसे पहले ऑप्शन ट्रेडिंग को समझना होगा। 
  • ऑप्शन ट्रेडिंग कुछ नहीं बल्कि calculated risk होता है, इसीलिए आपको सोच समझकर रिस्क लेने के लिए तैयार रहना चाहिए। 
  • ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए आप को एक अच्छे इन्वेस्टिंग एप्लीकेशन का चयन करना चाहिए। आपको सोचना चाहिए कि आप कितना जोखिम उठा सकते है और फिर सोच समझ कर ही रिक्स लेना चाहिए। 
  • ऑप्शन ट्रेडिंग करने से पहले आपको देखना होगा कि कहीं मार्केट ज्यादा Volatile तो नहीं है। 
  • स्टॉक ऑप्शन लेने के बाद भी आपको मार्केट कंडीशन पर ध्यान देना चाहिए। 

अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू करने से पहले इन बातों पर ध्यान देते हैं तो आप अपने risk को कंट्रोल कर सकते हैं। 

Option trading के फायदे क्या है ? 

अगर आप एक trader है और ऑप्शन ट्रेडिंग करने का सोच रहे हैं। तो ऑप्शन ट्रेडिंग करने पर आपको निम्नलिखित फायदे होंगे – 

  1. ऑप्शन ट्रेडिंग करने पर आपको शेयर की पूरी कीमत दिए बिना ही शेयर की कीमत से लाभ उठाने का मौका मिलता है। 
  2. ऑप्शन ट्रेडिंग में अगर आप कॉल ऑप्शन को चुनते हैं तो आपको शेयर लेने के लिए या फिर कोई भी सिक्योरिटी अपने नाम करने के लिए पूरी कीमत देने की जरूरत ही नहीं है। 
  3. ऑप्शन ट्रेडिंग के द्वारा आप market volatility से बच जाते हैं। 
  4. ऑप्शन ट्रेडिंग में आपको ट्रेडिंग करने में flexibility मिलती है। 
  5. ऑप्शन ट्रेडिंग करके आप भविष्य में होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं। 
  6. ऑप्शन ट्रेडिंग के अंदर लोगों को एक निश्चित समय अवधि के लिए स्टॉक की कीमत को फ्रीज करने की सुविधा मिलती है। 
  7. ऑप्शन ट्रेडिंग के द्वारा ट्रेड अपने पोर्टफोलियो में कई अलग-अलग तरह के सिक्योरिटीज को डाल सकता है। 

ऑप्शन ट्रेडिंग का नुकसान क्या है ? 

ऑप्शन ट्रेडिंग के जहां इतने सारे फायदे हैं, वहीं इसके कुछ नुकसान भी है – 

  • ऑप्शन ट्रेडिंग करना किसी भी कंपनी के स्टॉक को खरीदने से ज्यादा मुश्किल है।
  • ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए स्टॉक की कीमत का अंदाजा लगाना होता है जो की एक मुश्किल काम हैं। 
  • इसके अलावा मान लीजिए आप किसी  स्टॉक की कीमत के बढ़ने या घटना अंदाजा लगाते हैं और उसी के हिसाब से अपना ऑप्शन चूज करते हैं। पर मार्केट में आपके ऑप्शन के आखिरी तारीख में कुछ अलग ही चीज हो जाती है, तो आपको बड़ा नुकसान झेल पड़ सकता है। 

इसे भी पढ़े : Share Market Books In hindi

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है, Option trading in hindi इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप को Option trading के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा। अब आप चाहे तो कभी भी ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। सच कहूं तो ऑप्शन ट्रेडिंग करना आसान है अगर आपको ट्रेडिंग करनी आती है, तो आप के लिए ऑप्शन ट्रेडिंग करना बहुत ही आसान है। 

इस आर्टिकल में बताई गई बातें अगर आपको अच्छी लगी हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। फाइनेंस के बारे में अगर आप आसान शब्दों में और भी चीजें जानना चाहते हैं, तो हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें। 

FAQs

Q1. ऑप्शन ट्रेडर क्या है? 

Ans. जो लोग ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं उन्हें ऑप्शन ट्रेड कहा जाता है, ये लोग मार्केट को देखते हुए अपना स्टॉक ऑप्शन चुनते हैं। 

Q2. ऑप्शन ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है?

Ans. ऑप्शन ट्रेडिंग दो प्रकार की होती है पहले कॉल और दूसरी पुट। 

Q3. क्या ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसा कमाया जा सकता है ? 

Ans. जी हां बिल्कुल ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसे कमाए जा सकते हैं बस आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करनी आनी चाहिए। 

Leave a Comment