अगर आप भी स्टॉक मार्केट में निवेशक है, या स्टॉक मार्केट के बारे में सीखना चाहते है, तो ऐसे में आपके पास स्टॉक मार्केट के बारे में जानकारी होना बहुत ज़रूरी है। स्टॉक मार्केट की अधूरी जानकारी आपको बहुत बड़ा loss भी दे सकती है। इसलिए आज हम आपको Dividend Meaning In Hindi and Dividend क्या होता है? इसके बारे में बहुत ही आसान भाषा में और विस्तार से जानकारी देंगे। इसके लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
Dividend Meaning In Hindi | Dividend क्या होता है?
वैसे तो स्टॉक मार्केट में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, उसमें से कई सारे इन्वेस्टर को Dividend Fund के बारे में जानकारी नहीं है। इसी वजह से वे Dividend का लाभ नहीं ले पाते।
आप जिस भी कंपनी का स्टॉक खरीदते है। उसके हिसाब से आपको Dividend फंड मिलता है। यानी की उस कंपनी को जीतना मुनाफा हुआ है, उसमें से कुछ भाग कंपनी अपने शेयर होल्डर के साथ बाट देती है।
जिससे स्टॉक होल्डर्स को एक मंथली इनकम होती रहती है। लेकिन कुछ स्टॉक्स ही, ऐसे है, जिसमें हर महीने Dividend मिलता है, और कुछ स्टॉक्स में 6 महीने या साल में भी Dividend मिलता है।
निवेशक को जो भी Dividend मिलता है, वो निवेशक के बैंक खाते में सीधा जमा हो जाता है। इससे निवेशक को Dividend ना मिलने का कोई सवाल ही नहीं उठता।
चलिए हम Dividend को एक उदाहरण से समझते है। मान लीजिए आपके पास किसी कंपनी के 100 शेयर है। उस कंपनीने प्रति शेयर पर 10 रुपए Dividend देने की घोषणा की है, तो ऐसे में आपको 100*10 =1000 रुपए का Dividend मिलेगा। इस तरह आप स्टॉक को बेचने के बजाय Dividend से भी अच्छी कमाई कर सकते हो।
स्टॉक खरीदने के बाद यह गलतियां ना करे
अगर आप भी Dividend से अच्छा मुनाफा या एक अच्छी मासिक इनकम कमाना चाहते है, तो ऐसे में आपको स्टॉक खरीदने के बाद नीचे बताई है, इस तरह की गलती नही करनी है।
- अगर अपने किसी कंपनी के स्टॉक को खरीद लिया है, तो ऐसे में आपको उस स्टॉक को लंबे समय तक होल्ड करके रखना है। तभी आप Dividend का लाभ ले सकतें हो। लेकिन आप स्टॉक खरीदने के बाद तुरंत या कुछ दिनों में ही बेच देते है, तो ऐसे में आपको Dividend नही मिलेगा।
Dividend के प्रकार
अगर आप Dividend के बारे में जान रहे है, तो आपको Dividend के प्रकार के बारे में भी जान लेना चाहिए। जो कुछ इस प्रकार से है।
Cash Dividend
इस तरह के Dividend बहुत प्रसिद्ध Dividend है। Cash Dividend में शेयर होल्डर को कंपनी चेक या फिर कई बार सीधा बैंक खाते में Dividend की राशि जमा कर देती है। जिससे निवेशक को Dividend के लिए ज्यादा भटकना नहीं पड़ता।
Stock Dividend
इस तरह के Dividend में कंपनी शेयर होल्डर को दो ऑप्शन देती है, की निवेशक को स्टॉक चाहिए या फिर Dividend । निवेशक जिस भी प्रकार को चुनता है, उस तरह से उसे इनकम होती है।
Asset Dividend
इस तरह के Dividend में कंपनी अपने शेयर होल्डर को Property या फिर कुछ और Dividend के रूप में से देती है। इसलिए इसे Asset Dividend कहते है।
Scrip Dividend
Scrip Dividend तब लाया जाता है, जब कंपनी के पास अपने शेयर होल्डर को देने के लिए कोई धनराशि मौजूद नहीं होती ऐसे में कंपनी अपने शेयर होल्डर भविष्य में Dividend देने की गारंटी देती है।
Liquidating Dividend
अगर कोई कंपनी अपना पुरा कारोबार बंद करने वाली होती है। तब वो अपने शेयर होल्डर को आखरी बार जो Dividend देती है, उसे ही Liquidating Dividend कहते है।
Special Dividend
कंपनी ने जो Dividend निर्धारित किया है, उससे अधीक Dividend अपने शेयर होल्डर को देती है, उसे ही Special Dividend कहते है।
इन्हे भी पढ़े : Share Market Books in Hindi
Dividend कब मिलता है?
आपको भी जानने की उत्सुकता होगी की कब Dividend दिया जाता है। अगर आप ने कंपनी के शेयर खरीदे है, उसे लंबे समय तक नही बेचते तो ऐसे में आपको कंपनी Dividend देती है।
डिविडेंड देने वाली कंपनी लिस्ट नीचे बताई गई कंपनी में अगर आप अपने पैसों को निवेश करते हैं तो आपको डिविडेंड मिलेगा –
- कोल इंडिया
- वेदांता लिमिटेड
- बीपीसीएल
- आईओसी
- NMDC
- सोनाटा सॉफ्टवेयर
- शारदा क्रॉपकेम
- रुपा एंड कंपनी लिमिटेड
Dividend के फ़ायदे
- कंपनी के लिए जिन शेयर होल्डर ने अपनी पूंजी लगाई है, उनके प्रति वफादार रहने के लिए कंपनी शेयर होल्डर को Dividend को लाभ देती है।
- अधिकतर कंपनियां अपने शेयर होल्डर को उनके बैंक अकाउंट में Dividend की राशि दे देती है।
- Dividend से निवेशक के पोर्टफोलियो में ग्रोथ होती है।
- निवेशक को महीने में या साल में Dividend मिलता है, जिससे निवेशक अपने निजी और घर के खर्चे निकाल सकता है।
निष्कर्ष:
आज हमने इस पोस्ट की मदद से Dividend Meaning In Hindi और Dividend kya hota hai? इसके कितने प्रकार है, Dividend का लाभ कौन ले सकता है, और कब तक मिलेगा इस तरह की जानकारी बताई हैं। अगर आप को यह Dividend से संबंधित पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।