Debentures Meaning In Hindi | Debentures Kya Hai

5/5 - (2 votes)

Debentures Meaning In Hindi | Debentures Kya hota hai

अगर आप एक निवेशक है, या आप किसी कंपनी का Debenture खरीदना चाहते है। लेकिन आपको Debenture के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं है, तो फिर आपको कंपनी को पैसा देना चाहिए या नहीं इस तरह के सवाल आपको भी हो सकते है।

इसलिए आज हम आपको हर वो जानकारी देंगे जिससे आप Debenture को आसानी से समझ ही जाएंगे। इस आर्टिकल में हम Debentures Meaning In Hindi, Debenture kya hai, इसके क्या प्रकार है, इससे क्या लाभ हो सकते किस तरह से कमाई होती है। इसमें साथ ही हम Share और Debenture के बीच का अंतर भी समझेंगे जिससे आपको और भी अच्छे से इसके बारे में जानकारी हो जाएगी।

Debentures Meaning In Hindi | Debenture क्या हैं ?

अगर किसी कंपनी को पैसे की ज़रूरत है, लेकिन उसे लोन या किसी तरह की आर्थिक मदद नहीं मिल पाती तो ऐसे में कंपनी Debenture जारी करती है। अगर हम इसे आसान भाषा में समझे तो जब कंपनी को लोन के रुप में पब्लिक से पैसे लेने होते है, तो उसमें कंपनी Debenture जारी करती है। इससे कंपनी को पैसे की ज़रूरत होती है उतना कैपिटल मिल जाता है। साथ में कंपनी Debenture को इंट्रेस्ट भी देती है। चलिए हम इसे उदाहरण से समझते है।

मान लीजिए राजू नाम का एक बंदा है, उसे कंपनी शुरु करनी है, लेकिन राजू के पास कैपिटल नही है। उसने अपने घर वालों से मदद मांगी लेकिन घर वालो ने मना कर दिया। उसके दोस्तों ने भी पैसे देने से मना कर दिया।

राजू थक कर बैंक के पास लोन लेने के लिए जाता है, लेकिन उसे लोन भी नही मिल पाता अब राजू करे तो क्या करे। लेकिन राजू को कंपनी तो शुरु करनी ही है। तो राजू फाइनेंशियल एडवाइजर के पास जाता है। और उसको सारी बातें बताता है। तो एडवाइजर बोलता है। आप Debenture की सहायता ले सकते हो। तो राजू को कुछ समझ नही पाता।

फिर एडवाइजर राजू को समझाता है, की Debenture में आपको पब्लिक से थोड़ा थोड़ा करके पैसे लेना है, और आपको उन्हें इंट्रेस्ट के साथ वापस करना होगा। और उसके बाद राजू ऐसा ही करता है। राजू की कहानी से शायद आप अच्छे से Debenture के बारे में समझ गए होंगे।

Debenture के प्रकार क्या है?

अगर आप Debenture के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे है, तो ऐसे में आपको इसके प्रकार के बारे में जानकारी होना बहुत ज़रूरी है। इसलिए हमने आपके लिए Debenture की जानकारी नीचे बताई है।

1. सुरक्षित डिबेंचर

इस तरह के Debenture में अगर कंपनी को बहुत घाटा हो जाता है, और कंपनी Debentures को पैसा चुकाने में सक्षम नहीं होती ऐसे में कंपनी ने जो प्रोपर्टी गिरवी रखी है। उसे बेच कर भी Debenture को पैसा चुकाना होता है। इसलिए इस तरह के Debenture को सुरक्षित डिबेंचर कहते है।

2. असुरक्षित डिबेंचर

इस प्रकार के डिबेंचर में कई बार Debenture का पैसा डूब भी जाता है। क्योंकि कंपनी घाटे में होती है, तो वो Debenture के लिए पैसा जारी नही करती। लेकिन इस तरह के Debenture भारत में नही होते।

3. परिवर्तनीय डिबेंचर

इस प्रकार के Debenture में कंपनी डिबेंचर को शेयर में सीधी भागीदारी दे देती है। इससे Debenture को फ़ायदा होता है।

4. गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर

इस तरह के डिबेंचर निवेशक को शेयर में बदलने की कोई सुविधा नहीं देते है। उपर जो Debenture के बारे में बताया है, इसी प्रकार के डिबेंचर सबसे ज्यादा उपयोग में लिए जाते है।

Debenture से क्या फ़ायदा होता है

  • कंपनी Debenture holder को एक सर्टिफिकेट देती है, जिसमें Debenture को कब कितना इंट्रेस्ट मिलेगा उसकी पूरी जानकारी उसमें शामिल होती है।
  • आप इसे एक तरह का लोन ही समझ सकते है। इसमें कंपनी Debenture holder को मूल राशि और साथ में व्याज भी चुकाती है।
  • कंपनी अपने Debenture को निश्चित व्याज के साथ राशि देती है, इसमें कई कंपनिया वार्षिक, 6 महीने में या कोई कंपनीया हर महीने भी Debenture को भुगतान करती है।
  • अगर कंपनी में किसी भी तरह का कोई चुनाव होता है, तो उसमे Debenture भाग लेने के लिए पात्र नहीं हैl
  • कंपनी ने जो अवधि निर्धारित की है, तब तक Debenture कंपनी के साथ जुड़ा रहता है, तो कई बार कंपनी Debenture शेयर होल्डर भी बना देती है।
  • आप ने जिस कंपनी में पैसा लगाया है, वो पैसा कंपनी देने के लिए सक्षम नहीं होती, ऐसे हालातों में आपको कंपनी के एसेट्स बेच कर भी आपके पैसे चुकाए जाते है।

Debenture को किस तरह का नुकसान हो सकता है?

  • अगर हम नुकसान की बात करे तो Debenture को कुछ खास नुकसान नही उठाना पड़ता हैं। लेकिन  फिर भी आपको इसके नुकसान के बारे में जानना जरूरी है।
  • कई बार कंपनी में बहुत ज्यादा लोस होता है, ऐसे हालातो में भी Debenture को पैसा चुकाना पड़ता है।
  • Debenture जारी करने से कंपनी में बाहरी आवाजाही बढ़ जाती है, इसका असर कई बार कंपनी की Privacy पर भी पड़ता है।
  • कई बार कंपनी बहुत ही ज्यादा मंदी से गुजर रही होती है। ऐसे Debenture अपना व्याज बढ़ा देते है।

निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल की मदद से Debentures Meaning In Hindi,  Debenture के प्रकार क्या है?, Debenture क्या है। इसके बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा हमने डिबेंचर के फायदे और नुकसान के बारे में भी बताया। हम आशा करते है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी

Leave a Comment