Saving Account क्या है | Saving Account in Hindi
Saving Account Kya Hai | Saving Account in Hindi | Saving Account Kya Hota hai | What is saving account in hindi
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Saving Account in Hindi लेख में हम आपको बताएंगे सेविंग अकाउंट के बारे में और दोस्तों यह बहुत ही साधारण बात है क्योंकि हर व्यक्ति जो बैंक में पैसे जमा करता है वह निकालता है तो वह बैंकिंग है वह ज्यादातर आम भारतीय जो इस व्यवस्था से जुड़े हैं वह सेविंग अकाउंट का ही उपयोग करते हैं तो इसलिए हम कह सकते हैं कि सभी व्यक्तियों का सेविंग अकाउंट होता है
देश के सभी आम जनमानस को इसके बारे में पता होता है फिर भी हम अपने इस लेख से बचत खाते के सभी पहलुओं से आपको सबको अवगत कराने वाले हैं जिससे आपको बचत खाते के बारे में जो जानकारी नहीं है वह भी पता चल जाए तो चलिए जानते हैं Saving Account Meaning In Hindi
Saving Account in Hindi
अनुक्रम
दोस्तों हर कोई इंसान चाहे वह छोटा हो या बड़ा अपनी कमाई करता है और अपने परिवार का भरण पोषण करता है फिर कुछ जो बचता है तो उसे बचत के लिए अपने सेविंग अकाउंट यानी बचत खाता में सुमित रखने की जमा करता है ताकि भविष्य में वह राशि उसके काम आ सके इस सेविंग अकाउंट में बैंक द्वारा आपको ब्याज भी मिलता है यानी कि इंटरेस्ट यहां पर आप जब मर्जी चाहे पैसा जमा करा सकते हैं वह जरूरत पड़ने पर निकाल सकते हैं
Saving Account की बुनियादी बातें या जानकारी
- सेविंग अकाउंट आप सरकारी बैंक अथवा गैस सरकारी बैंक जो आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त कहीं भी अपनी सुविधा अनुसार खुलवा सकते हैं
- बचत खाता खुलवाते समय आप डेबिट कार्ड व चेक बुक और इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं आप ले सकते हैं
- सभी बचत खाता खोलने के लिए आपको कुछ मिनिमम बैलेंस की जरूरत होती है जो हर बैंकों में अलग-अलग होती है यह रकम ₹100 से लेकर ₹10000 तक हो सकती है नोट प्रधानमंत्री जन धन खाते में बिना शुल्क के खाता खोला जाता है पर यह खाता सेविंग अकाउंट नहीं है
- बचत खाता 1 या उससे अधिक लोगों का खोला जा सकता है जिसे हम जॉइंट खाता भी कहते हैं ज्वाइंट अकाउंट में लेनदेन के लिए एक ही आदमी के साइन से काम चल जाता है
- जो भी बचत खाता आप इस्तेमाल करते हैं उसकी मिनिमम बैलेंस की कुछ लिमिटेड लिमिट होती है वह आपको मेंटेन करनी होती है नहीं तो आपका खाता फ्रेश हो जाएगा
- यह मिनिमम बैलेंस की लिमिट हर बैंकों की अलग-अलग होती है
- हर बचत खाते में आपको पैसे रखने के बदले इंटरेस्ट मिलता है यह ब्याज भी सभी बैंकों का अलग अलग होता है जो तीन परसेंट से लेकर 7 परसेंट तक सालाना हो सकता है देखा गया है कि छोटे बैंक ज्यादा ब्याज देते हैं बड़े बैंकों की अपेक्षा में
- बचत खाता में आपको डेबिट कार्ड की सुविधा मिलती है जिससे आप एटीएम से किसी भी समय पैसे निकाल सकते हैं वह चेक बुक भी मिलती है जिससे आप लेनदेन में आसानी हो
- सेविंग अकाउंट में आपको लेनदेन की लिमिट का सामना करना पड़ता है जो हर 1 महीने लागू होती है यह लिमिट डेबिट कार्ड पर भी लागू होती है
- सेविंग अकाउंट खुलवाने के बाद आप बैंक से लोन या कर्ज भी ले सकते हैं उसके लिए आपको अपना वाहन, खेत, घर आदि के पेपर गारंटी के तौर पर बैंक को देने होंगे
Saving Account कहाँ खुलवाएं
- दोस्तों सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए आपको अपने सहूलियत के हिसाब से नजदीकी बैंक में जाए भारत में कुछ सरकारी व प्राइवेट सेक्टर की बैंक मौजूद है जैसे सरकारी एसबीआई, पीएनबी , बैंकऑफ बड़ौदा आदि प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक आदि इसी क्रम में और भी कई बैंक है
Saving Account कैसे खुलवाएं
सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए सबसे पहले अपने डॉक्यूमेंट को फिट कर ले जैसे कि पहचान पत्र, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो और निवास प्रूफ में आधार कार्ड, इलेक्ट्रिक बिल, राशन कार्ड आदि यह सब ओके होने के बाद अपने नजदीकी पसंदीदा बैंक में जाकर अकाउंट संबंधित जानकारी लें
उसके बाद में फॉर्म लेकर उसे आराम से भरे ताकि कोई गलती ना हो बनने के बाद में उसे सबमिट कर दे वह कुछ पैसे जो मिनिमम है उसे भी जमा करें वह डेबिट कार्ड चेक बुक इत्यादि के लिए अप्लाई भी कर दे जिससे आपको जल्दी यह सुविधाएं मिल जाएंगी और फिर कुछ ही दिनों में आपका सेविंग अकाउंट खुल जाएगा
इसे भी पढ़े : चालू खाता क्या होता है
आपको मैं आशा करता हूं की आपको Saving Account in Hindi लेख पर दी गई जानकारी पसंद आई होगी धन्यवाद…. आपका दिन शुभ हो