Logistics Meaning in Hindi | लॉजिस्टिक का मतलब हिंदी में

5/5 - (4 votes)

Logistics शब्द सुनते ही लोगों के दिमाग में एक अजीब सी उलझन पैदा हो जाती है कि आखिर इस शब्द का मतलब क्या है? Logistics शब्द के सही अर्थ और उसकी एक सटीक परिभाषा को समझने के लिए आज हम लॉजिस्टिक का अर्थ, logistics meaning in hindi, Logistics meaning with example, Logistics Work meaning in Hindi, Logistics meaning with example in hindi, लॉजिस्टिक का मतलब क्या होता है?, लॉजिस्टिक का काम क्या होता है?, लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्टेशन में क्या अंतर है? आदि लॉजिस्टिक संबंधित जानकारी लेकर आए हैं और लॉजिस्टिक संबंधी सभी धारणाएं जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Logistics Meaning in Hindi

लॉजिस्टिक का मतलब रसद होता है। ‌रसद शब्द का अर्थ खाद्य संसाधनों को तैयार करने, भंडारण करने तथा उसके लेन-देन और खाद्य संसाधनों के आवागमन के लिए प्रयोग होने वाले यातायात के प्रबंधन आदि चीजों से संबंधित है। सरल भाषा में कहा जाए तो रसद यानी लॉजिस्टिक्स सैन्य बलों को खाने की आपूर्ति करने, खाद्य पदार्थ का भंडारण करने, खाद्य पदार्थों की पैकेजिंग करने तथा सैन्य बलों से खाद्य पदार्थ एवं खाद्य सुविधाओं से संबंधित सूचनाओं को प्राप्त कर उनको सही सुविधा प्रदान करने से है। यहां पर लॉजिस्टिक सैन्य बलों से जुड़ गया है इसीलिए लॉजिस्टिक का एक अन्य अर्थ ( logistics meaning in Hindi) सैन्य तंत्र भी कहा जा सकता है। ‌

Logistics Meaning with Example in Hindi

लॉजिस्टिक के अर्थ को हम कई उदाहरण की सहायता से भी समझ सकते हैं-:

भारत में नमकीन एवं भुजिया को स्नैक्स के तौर पर सबसे पहले उपयोग में लाया जाता है। हालांकि फैक्ट्री में तैयार होने वाली नमकीन के उत्पादन से लेकर उपयोग तक को लॉजिस्टिक विभाग ही संभालता है जैसे नमकीन बनाने के लिए कच्चे माल को फैक्ट्री में लाना, अच्छे माल से नमकीन तैयार करना, तैयार नमकीन का पैकेजिंग होने तक रखरखाव, तैयार नमकीन को पैक करना, डिलीवरी पार्टनर या डिलीवरी यातायात तक नमकीन के बॉक्स को पहुंचाना, दुकानदारों तक नमकीन के बॉक्स को पहुंचाना तथा उनसे पेमेंट कलेक्ट करना आदि संबंधित सभी कामों को लॉजिस्टिक विभाग के अंतर्गत पूरा किया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में लॉजिस्टिक का एक बड़ा हाथ होता है। ‌

इसी तरह कई सारे ब्रांडेड कपड़ों को तैयार करने से लेकर उसके उपयोग करने तक सभी कामों को लॉजिस्टिक विभाग ही संभालता है। ‌लॉजिस्टिक विभाग के कपड़ा को काटने, छांटने, तैयार करने पैकेजिंग करने एवं ग्राहक तक पहुंचाने का काम शामिल होता है।

Below is the list of logistics meaning in hindi

लॉजिस्टिक शब्द के कुछ अन्य अर्थ नीचे दिए गए हैं-:

  • संचालन
  • प्रचालन तंत्र
  • सहाय सहकार
  • सैनिकों के यातायात एवं ठहरने की व्यवस्था करना
  • कर्मचारी एवं माल की व्यवस्था

Logistic Meaning in Hindi Wikipedia

अगर हम विकिपीडिया में लॉजिस्टिक के अर्थ को देखते हैं तो विकिपीडिया लॉजिस्टिक का अर्थ संभार तंत्र बतलाता है। अगर हम लॉजिस्टिक के अर्थ को विकिपीडिया पर दिए गए उदाहरण ( Logistic meaning in Hindi Wikipedia) के तौर पर देखे तो विकिपीडिया यह कहता है कि “लॉजिस्टिक एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें किसी भी प्रकार के माल, सेवा एवं सूचनाओं को एक प्रबंधित तरीके से व्यवस्थित करके उत्पादन वाले स्थान से लेकर उपयोगकर्ता वाले स्थान तक ले जाना है।

Logistic Department Meaning in Hindi

लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट का मतलब या अर्थ रसद विभाग होता है। रसद विभाग किसी भी वस्तु,माल, सूचना और सेवाओं को संबंधित संस्थान एवं अधिकारियों के लिए प्रबंध तरीके से तैयार करता है और इसके बाद किसी भी माल के उत्पादन से लेकर उपयोगकर्ता क्षेत्र तक उसे माल को पहुंचना रसद विभाग की ही जिम्मेदारी होती है। ‌ रसद विभाग का ज्यादातर काम सैनिकों एवं सैन्य बलों को यातायात की सुविधा उपलब्ध करवाना, खाद्य पदार्थों की आपूर्ति एवं खाद्य पदार्थों से संबंधित सूचनाओं की आपूर्ति करवाना एवं सेवाओं में प्रबंधित तरीके से सुधार करना और सैनिकों की सभी रसद संबंधी जरूरत को पूरा करना है।

Logistic Work Meaning in Hindi

लॉजिस्टिक का काम किसी भी वस्तु और माल को तैयार करने,उसके भंडारण करने तथा माल के लेनदेन हेतु यातायात का प्रबंध करने, संबंधित विभाग से सूचनाओं एवं सेवाओं को प्राप्त करके वस्तु एवं सूचना में बदलाव करने तथा उसे वापस से संबंधित विभाग को प्रदान करने आदि संबंधित कार्य शामिल होते हैं। ‌ लॉजिस्टिक विभाग ज्यादातर सैनिकों की जरूरत एवं खाद्य पदार्थों की आपूर्ति से संबंधित माल तैयार करता है तथा वह इस बात का भी ख्याल रखना है कि सभी माल को प्राप्त हुई सूचना के आधार पर तैयार किया जाए।‌ इसके अलावा लॉजिस्टिक विभाग हर तरह के क्षेत्र में पाया जाता है जिसमें वह ग्राहकों की जरूरत एवं उनसे प्राप्त हुई सूचनाओं के आधार पर माल को तैयार करता है, उसकी पैकेजिंग करता है, उसकी बिलिंग करता है तथा उसके भंडारण से संबंधित सभी सूचनाओं का ध्यान रखते हुए ग्राहक को वक्त पर माल के उत्पत्ति क्षेत्र से लेकर उपयोगकर्ता क्षेत्र तक उपलब्ध कराता है।

Logistics Meaning in business in Hindi

यदि कोई व्यक्ति आयात एवं निर्यात के बिजनेस को करता है तो इसमें लॉजिस्टिक का एक बड़ा महत्व होता है क्योंकि बिजनेस में लॉजिस्टिक का अर्थ कंपनी के माल को तैयार करना, माल का रखरखाव, माल का भंडारण, माल की पैकेजिंग, माल की डिलीवरी पार्टनर से संबंध, माल की डिलीवरी को ट्रैक करना तथा ग्राहक को माल पहुंचने एवं पेमेंट कलेक्ट करने तक लॉजिस्टिक का एक बड़ा महत्व होता है। एक अच्छा बिजनेसमैन हमेशा अपने लॉजिस्टिक पर ध्यान देता है ताकि वह अपने ग्राहकों से अच्छा संपर्क बना सके एवं उसका बिजनेस का विस्तार हो सके। ‌

भारत में ऐसे विभिन्न विभाग है जो माल के निर्माण, रखरखाव, पैकेजिंग, भंडारण, डिलीवरी, पेमेंट कलेक्शन आदि कामों के लिए जाने जाते हैं तथा इन सभी कामों को लॉजिस्टिक कहा जाता है।

Pronunciation Of Logistics Meaning In Hindi

The word “logistics” is often pronounced as “लॉजिस्टिक्स” in Hindi

Inbound Logistics Meaning in Hindi

“Inbound Logistics” का हिन्दी में मतलब होता है “इनबाउंड लॉजिस्टिक्स” – यह एक प्रक्रिया और व्यवस्था होती है जिसमें सामग्री या उत्पाद को उपभोक्ता के पास पहुँचाने के लिए उसकी आपूर्ति की प्रक्रिया का प्रबंधन किया जाता है। यह सामग्री को उत्पादक से उपभोक्ता के व्यवसायिक प्रक्रिया में शामिल करने की प्रक्रिया को संदर्भित करता है, जिसमें सामग्री की आपूर्ति, गोदाम प्रबंधन, और अन्य व्यवसायिक प्रक्रियाएँ शामिल हो सकती हैं। इसका उद्देश्य सामग्री की सही मात्रा में और सही समय पर प्राप्त करना और उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध कराना होता है।

इसे भी पढ़े : Business Books In Hindi

लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्टेशन में क्या अंतर है?

लॉजिस्टिक का अर्थ वस्तु एवं माल के निर्माण, पैकेजिंग, भंडारण, डिलीवरी, पेमेंट कलेक्शन, माल को यातायात तक पहुंचने आदि से संबंधित है जबकि ट्रांसपोर्टेशन का अर्थ तैयार माल को उत्पादन क्षेत्र से लेकर उपयोगकर्ता क्षेत्र तक यातायात के साधन से पहुंचना है। ‌ ट्रांसपोर्टेशन माल एवं वस्तु को प्राप्त करने से लेकर उसके डिलीवरी तक ही माल के लिए जिम्मेदार होता है जबकि लॉजिस्टिक में माल को तैयार करने से लेकर माल ग्राहक को प्राप्त होने तक  जिम्मेदार होता है। ‌ इसके अलावा यदि ग्राहक को मॉल में कोई त्रुटि नजर आती है तो इसे ठीक करने के लिए वह लॉजिस्टिक विभाग को ही सूचना देता है तथा लॉजिस्टिक विभाग की भी यही जिम्मेदारी है कि वह सूचना को प्राप्त करके माल में बदलाव कर सही माल एवं सूचना को ग्राहक उपलब्ध कराएं।

Conclusion – Logistics Meaning In Hindi

“लॉजिस्टिक्स का मतलब हिंदी में” यह शब्द एक व्यापक और महत्वपूर्ण शब्द है जो किसी व्यवसायी और व्यापारिक प्रक्रिया की धाराओं और प्रणालियों को समझाने में मदद करता है। इसका हिंदी में मतलब जानने से न केवल व्यवसाय जगत में काम करने वालों को आवश्यक जानकारी प्राप्त होगी, बल्कि यह सामान्य व्यक्ति के लिए भी महत्वपूर्ण है।

हम आपसे आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल Logistics Meaning In Hindi से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी और यदि आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है हम आपको जवाब देने की कोशिश करेंगे

Leave a Comment