Amazon Pay Kya Hai | 2023 में Amazon Pay के फायदे

5/5 - (1 vote)

Amazon Pay Kya Hai | Amazon Pay In Hindi | Amazon Pay Ke Fayade

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल पर आपको Amazon Pay kya hai इसके बारे में करेंगे और आपने Amazon Pay के बारे में सुना तो जरूर होगा पर आपको इसके बारे में नहीं पता होगा कि इसे कैसे यूज़ करें व किसी को पेमेंट कैसे Send करें वो सब हम आज इस आर्टिकल पर आपको बताने वाले है

दोस्तों अमेज़न एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट है आपको यहाँ पर सभी तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक सामान से लेकर ग्रोसरीज तक व अन्य कई तरह के समान आपको यहां मिल जाएंगे और अमेज़न एक बहुत फास्ट प्रोडक्ट डिलीवरी साइट है यह दुनिया की सबसे बड़ी शॉपिंग साइट है और इसके संस्थापक जेफ बेजोस है जो दुनिया के सबसे आमिर व्यक्ति भी है और इसकी स्थापना 5 जुलाई 1994 को की गई थी

Amazon Pay Kya hai

amazon pay kya hai

Amazon pay एक ऑनलाइन पेमेंट करने की सर्विस है और जो 2016 में डिजिटल पेमेंट व कैशलेस को बढ़वा देने के लिए अमेज़न ने  इसे लॉन्च किया था  इसके बैलेंस के द्वारा आप बिजली का बिल, मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज व अन्य तरह के ट्रांजैक्शन कर सकते हैं इसका यूज़ करना बहुत ही सिंपल है बस आपको अपने बैंक से लिंक मोबाइल नंबर से ही अमेजॉन पर अकाउंट बनाना है और फिर upi के माध्यम से आपका बैंक अकाउंट अमेज़न पे से लिंक हो जाएगा

उसके बाद आप इससे पेमेंट कर सकते हैं इसमें रिचार्ज करने पर व अमेज़न पे के वॉलेट में पैसे जोड़ने पर भी Reward भी दिए जाते हैं जो कभी-कभी ₹100-200  तक के होते हैं और आप अमेज़न पे बैलेंस को रिचार्ज व शॉपिंग करने के लिए यूज़ कर सकते है और यह एक डिजिटल पेमेंट App है

Amazon Pay अकाउंट कैसे बनाये

  • आपको सबसे पहले अमेज़न app डाउनलोड करना है और यदि आप डेस्कटॉप से है तो अमेज़न साइट  पर जाये
  • आपको उसी मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना है जो आपके बैंक से लिंक हो
  • फिर आपको अमेज़न पे से अपने बैंक अकाउंट को लिंक करना होगा और आपकी एक upi id क्रिएट हो जाएगी
  • उसके बाद आप इससे पेमेंट कर सकते है

इसे भी पढ़े : Paytm Postpaid क्या है हिंदी में 

Amazon Pay के फायदे

यदि आप अमेज़न पे यूज़ करोगे तो आपको ये फायदे मिल जायंगे

Amazon Pay Kya hai

  • आप ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आसानी से पेमेंट कर सकते है और आपको कैशबैक में मिले अमेजॉन पे बैलेंस से भी आप शॉपिंग कर सकते हैं
  • आप इसका यूज़ भुगतान, रिचार्ज, बिल पेमेंट के लिए कर सकते है और अन्य कई प्रकार की पेमेंट की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं
  • आप इसमें प्रति माह ₹20000 तक की राशि को वॉलेट में जोड़ सकते हैं और इससे अधिक नहीं कर सकते है
  • आप अमेज़न पे ऑफर देख कर शॉपिंग पर कैशबैक भी प्राप्त के सकते है
  • आप Amazon.pay के द्वारा रेल टिकट, बस टिकट, हवाई टिकट और मूवी टिकट भी बुक कर सकते है और आपको इस पर कुछ Reward भी मिल जायेंगे
  • कभी कभी आपको अमेज़न की तरफ से फ्री गिफ्ट  व वाउचर भी दिए जाते है
  • इसमें आप क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड व UPI/ नेट बैंकिंग से आप पेमेंट कर सकते है या Amazon pay balance में पैसे add कर सकते है
  • Amazon pay एक दम सुरक्षित पेमेंट ऐप है और इसका यूज करना भी आसान है
  • और यदि आपका Cibil score बेहतर है यानि 750+ है तो आप  Amazon Pay ICICI Bank Credit Cards के अप्लाई कर सकते है

इसे भी पढ़े :

मैं आशा करता हूँ कि आपको हमें Amazon Pay kya hai इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी धन्यवाद आपका दिन शुभ हो

Leave a Comment