Corporate Meaning in Hindi | कॉर्पोरेट का मतलब हिंदी में

5/5 - (1 vote)

Corporate यह शब्द आपने काफी बार सुना होगा और नौकरी करने वाले या ऑफिस जाने वालों के लिए यह शब्द बेहद आम है लेकिन आम लोगों के लिए कॉरपोरेट शब्द का अर्थ क्या है और कॉरपोरेट कंपनी क्या है आदि संबंधित जानकारी देने के लिए हम इस आर्टिकल में corporate meaning in Hindi with example, कॉरपोरेट कंपनी क्या है, corporate world meaning in Hindi, corporate office meaning in Hindi, corporate job meaning in Hindi, Non corporate meaning in hindi, corporate employee meaning in Hindi, Corporate Meaning in Hindi आदि कॉरपोरेट से संबंधित विषयों पर चर्चा करेंगे।

Corporate Meaning in Hindi | कॉर्पोरेट का क्या अर्थ होता है? 

Corporate Meaning in Hindi से हम जानते हैं कि कॉर्पोरेट का अर्थ निगमित तथा समष्टिगत होता है। यदि हम कॉर्पोरेट की सबसे सरल परिभाषा पर जाए तो हम यह जानेंगे कि एक बड़ी कंपनी या संस्थान अपने व्यापार की वजह से कॉरपोरेट के नाम से जानी जाती है। ‌ कॉर्पोरेट एक ऐसा शब्द है जिसे हम एक बड़ी कंपनी के व्यापार के रूप में देखते हैं। ‌कॉर्पोरेट से ज्यादातर हम निजी बड़ी कंपनी एवं संस्थान की ओर रुख करते हैं। कॉर्पोरेट का अर्थ समझने के लिए हम सरल भाषा में यह भी मान सकते हैं कि एक बड़े व्यक्तियों को समूह जो एक बड़े व्यापार को चल रहा होता है और इसके लिए वह अपने ही दम पर व्यापार एवं कर्मचारियों की फौज को खड़ा करता है तथा यही कर्मचारी उसके व्यापार को आगे बढ़ाते हैं।

Corporate Meaning in Hindi with Example

कॉर्पोरेट शब्द का अर्थ हमने थोड़ा बहुत समझ लिया है लेकिन कॉर्पोरेट शब्द के अर्थ को अधिक विस्तार से समझने के लिए हम कॉर्पोरेट शब्द के अर्थ को उदाहरणों की सहायता से समझेंगे। उदाहरण सहित कॉर्पोरेट शब्द के अर्थ ( corporate meaning in Hindi with example) नीचे दिए गए हैं-: 

  • कॉर्पोरेट शब्द के अर्थ को हम वर्तमान में मौजूद एक बडे़ कॉर्पोरेट व्यापार के रूप में देख सकते हैं जैसे टाटा ग्रुप एक कॉरपोरेट व्यापार है जिसमें कई तरह की कंपनियां जुड़ी हुई है जो उपभोक्ता वस्तुओं, ऑटोमोबाइल, स्टील, आईटी सुविधाएं तथा ऊर्जा संबंधित सुविधाओं के क्षेत्र में कार्यरत है।
  • कॉर्पोरेट शब्द के अन्य अर्थ को हम वर्तमान में मौजूद एक अन्य बड़े कॉर्पोरेट व्यापार यानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कॉरपोरेट के रूप में जा सकते हैं। रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड भारत का सबसे बड़ा कॉरपोरेट बिजनेस है जो तेल कंपनी, गैस, रिटेल तथा टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र में कार्यरत है।
  • कॉर्पोरेट शब्द को हम माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के एक बड़े उदाहरण के रूप में देख सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट एक ग्लोबल कॉरपोरेट कंपनी है जिसमें हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइडर के रूप में कई सारी सुविधाएं प्रदान की जाती है जिसके लिए करोड़ों कर्मचारी इस ग्लोबल कॉरपोरेट संस्थान के अंतर्गत कम कर रहे हैं। 
  • कॉर्पोरेट शब्द के अर्थ को समझने के लिए कोका-कोला कॉरपोरेट बिजनेस को हम एक बड़े उदाहरण के रूप में समझ सकते हैं। कोका-कोला कंपनी लंबे वर्षों से वैश्विक स्तर पर कोल्ड ड्रिंक बनाने तथा शादी पार्टी एवं समारोहों में कोल्ड ड्रिंक मशीन को स्थापित करने के एक बड़े बिजनेस के रूप में विद्यमान है। 

कॉरपोरेट कंपनी क्या है? 

कॉरपोरेट कंपनी से सरल अर्थ यही निकलता है कि वह कंपनी जो स्वयं के दिशा निर्देशों एवं कानून के आधार पर एक बड़े स्तर पर व्यापार को खड़ा करती है जिसके अंतर्गत छोटी-छोटी कंपनियां काम करती है एवं देश विदेश में व्यापार का विस्तार करती है। ‌ कॉरपोरेट कंपनी एक बड़ी इंडस्ट्री एवं बिजनेस को भी कहा जा सकता है तथा यह अपने ही दम पर व्यापार को खड़ा करने से लेकर व्यापार को चलाने तक के लिए फाइनेंस, कर्मचारी एवं स्थानों का मैनेजमेंट करती है। ‌ कॉरपोरेट कंपनी वह कंपनी होती है जिसे अपने दिशा-निर्देशों को निर्धारित करने की स्वतंत्र अधिकार तो प्राप्त होता है

लेकिन वह देश के कानून को ध्यान में रखकर ही अपने कायदे कानून को निर्मित कर सकती है। हालांकि इस तरह की कंपनियां देश की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इस तरह की कंपनियां देश-विदेश में अपने बिजनेस को संचालित करती है जिससे इन कंपनियों को बड़ी मात्रा में सरकार को टैक्स देना होता है तथा सही टैक्स की प्राप्ति से सरकार गरीब एवं कमजोर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजना एवं कार्यक्रमों का आयोजन करती है तथा समाज के विकास एवं कल्याण में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती है।

Corporate world meaning in Hindi

Corporate World का सरल अर्थ कॉरपोरेट बिजनेस की दुनिया है। ‌ कॉरपोरेट के अर्थ से हम यह समझ चुके हैं कि कॉर्पोरेट एक बड़ी संस्थान या कंपनी से ताल्लुक रखता है तथा यह अपने आप में ही इतनी बड़ी इंडस्ट्री होती है जो कॉर्पोरेट की दुनिया को स्थापित करती है यानी की एक ऐसी दुनिया जहां पर केवल बिजनेस की ही बात होती है और बिजनेस से संबंधित जानकारी को ही एक दूसरे से साझा किया जा सकता है। सरल भाषा में कहा जाए तो कॉरपोरेट वर्ल्ड वह दुनिया है जहां पर बिजनेस के अधिकारी अपनी सूझबूझ एवं रणनीतियों से बिजनेस का विस्तार करते हैं एवं बिजनेस को संचालित एवं नियंत्रित करते हैं। ‌ कॉरपोरेट वर्ल्ड में सभी कारपोरेट बिजनेस या कॉरपोरेट कंपनी को जोड़ा जाएगा जिन्होंने दुनिया भर में अपने व्यापार का विस्तार कर रखा है। ‌ उदाहरण के लिए टाटा ग्रुप, रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड, माइक्रोसॉफ्ट कंपनी, गूगल, कोका-कोला आदि सभी कारपोरेट कंपनियां एक कॉरपोरेट वर्ल्ड के अंदर काम कर रही हैं तथा इसी कॉरपोरेट वर्ल्ड के अंदर यह आपस में एक दूसरे को कड़ा मुकाबला देते हुए अपनी कंपनी का विस्तार कर रही है। ‌

Corporate Office Meaning in Hindi

Corporate office का अर्थ कॉरपोरेट बिजनेस या संस्थान का एक ऐसा स्थान है जहां पर बिजनेस को संचालित करने के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया जाता है तथा यही स्थान कर्मचारियों का कार्य स्थल होता है जहां पर रोजाना उन्हें कंपनी के लिए काम करने के लिए आना होता है और इसके लिए उन्हें महीने के आधार पर भत्ता दिया जाता है। ‌ उदाहरण के लिए टाटा ग्रुप के कई सारे ऑफिस भारत में मौजूद है जहां पर सैकड़ो कर्मचारी टाटा कंपनी के हर क्षेत्र में मौजूद सुविधा एवं वस्तु को देश के कोने-कोने में बैठे उपभोक्ता तक पहुंचाने का काम करते हैं।

Corporate employee Meaning in Hindi

Corporate employee का सरल अर्थ कॉरपोरेट कंपनी का कर्मचारी होता है जो कंपनी में किसी एक डेजिग्नेशन पर कॉरपोरेट ऑफिस में काम करने आता है। ‌ कॉर्पोरेट कर्मचारी वह कर्मचारी होता है जो कॉरपोरेट बिजनेस के दिशा निर्देशों, सेवाओं एवं सुविधाओं को समझकर उन्हें उपभोक्ताओं तक पहुंचने का काम करता है। अगर देखा जाए तो कॉर्पोरेट एम्पलाई का कॉरपोरेट बिजनेस के विस्तार में सबसे बड़ा हाथ होता है क्योंकि कॉर्पोरेट एम्पलाई ही एक सुनिश्चित डाटा के आधार पर देश विदेश में बैठे उपभोक्ताओं को बिजनेस संबंधी जानकारी देता है तथा उनकी सुविधा एवं प्रोडक्ट को सेल करता है जिससे कंपनी का बिजनेस बढ़ता है एवं उन्हें प्रॉफिट होता है।

Corporate job Meaning in Hindi

Corporate job का सरल अर्थ कॉरपोरेट कंपनी में काम करना है। देश विदेश में मौजूद किसी बड़े कॉरपोरेट बिजनेस के अंतर्गत छोटी-छोटी कंपनियां मौजूद होती है तथा इस कंपनी के अंतर्गत कई सारी वैकेंसी निकाली जाती है और यह सभी वैकेंसी एवं नौकरियां कॉरपोरेट जॉब से संबंधित होती है। ‌ किसी बड़े व्यापार के लिए काम करने के लिए जो नौकरी उपलब्ध होती है, उसे कॉरपोरेट जॉब कहा जाता हैं। सरल भाषा में कहा जाए तो एक कारपोरेट एम्पलाई अगर किसी कॉरपोरेट कंपनी के लिए कम कर रहा है तो वह अपनी पहचान बताने के लिए लोगों को यह कह सकता है कि वह कॉरपोरेट जॉब करता है जिससे लोग समझ जाएंगे कि यह व्यक्ति किसी बड़ी इंडस्ट्री एवं कारपोरेट संस्थान के लिए काम करता है।

Non Corporate Meaning in Hindi

“Non-corporate” का हिंदी में अर्थ होता है “गैर-कॉर्पोरेट”। इस शब्द का अर्थ होता है कि यह संगठन या व्यवसाय जो कॉर्पोरेट के रूप में नहीं है, जैसे कि साझेदारी, स्वामित्व, सहकारिता, या अन्य किसी व्यवसायिक संरचना में नहीं है। “गैर-कॉर्पोरेट” शब्द का मतलब होता है कि यह किसी कॉर्पोरेट तरीके से संचालित नहीं हो रहा है।

Corporate Meaning in Hindi Video

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल में हमने आपको Corporate Meaning in Hindi से संबंधित अहम जानकारी दे दी है जिसमें हमने कॉरपोरेट शब्द को उदाहरण सहित एवं कारपोरेट शब्द के अलग-अलग तरह के अर्थ को समझने की कोशिश की है। ‌

Leave a Comment