What is Index Fund in Hindi | Index Fund in Hindi | Index Fund Kya Hai | Index Fund Kya Hota Hai | Index Fund Meaning in hindi
दोस्तों आज हम बात करेंगे लेख पर आपको यह बताने की कोशिश करेंगे कि Index Fund Kya Hai और बहुत से लोगों को यह जानने की इच्छा हमेशा बनी रहती है जो निवेश करते है या करने की इच्छा रखते है तो आज हम Index Fund Kya Hota Hai इस पर बात करेंगे और आपको सीधे और सरल शब्दो में समझने की कोशिश करेंगे ज्यादा टेक्निकल शब्दो का इस्तेमाल नहीं करेंगे जिससे आम भारतीय को आसानी से समझ आ सके जो छोटे इवेस्टर है या जो इवेस्ट करना चाहते है तो आइये जानते है इंडेक्स फण्ड के बारे में
Index Fund Kya Hai in Hindi
अनुक्रम
- 1 Index Fund Kya Hai in Hindi
- 2 Index Fund के प्रकार
इंडेक्स फंड एक प्रकार का म्यूचुअल फंड है जिसमें निवेशकों का पैसा एक ऐसे तरीके से प्रबंधित होता है जो निवेशकों के लिए सुरक्षित और सामान्य बनाने का प्रयास करता है। इंडेक्स फंड निवेशकों को बाजार के एक विशिष्ट इंडेक्स के हिसाब से निवेश करने का मौका देते हैं, जैसे कि Nifty 50, Sensex आदि।
इंडेक्स फंड बाजार के एक खंड में उसी अनुपात में निवेश करते हैं जैसे इंडेक्स में होता है। इसका मतलब है कि यदि आपका निवेश किसी विशिष्ट इंडेक्स के हिसाब से होता है, तो आपका निवेश उसी इंडेक्स के प्रदर्शन को मिरर करेगा। इसमें यहां तक की इंडेक्स फंड निवेशकों के लिए इंडेक्स को मात नहीं देते हैं, बल्कि वे सिर्फ इंडेक्स के प्रदर्शन को दोहराते हैं।
Index Fund के प्रकार
इंडेक्स फण्ड मुख्य दो प्रकार के होते है जो इस प्रकार है
- Short term इंडेक्स फण्ड – ये फण्ड कम समय अवधि के होते है अधिकांश इसमें निवेश की गयी राशि को 1 साल के भीतर ही withdraw कर ली जाती है इसमें निवेशक बाजार के इंडेक्स के उतार और चढ़ाव के बीच समान रिटर्न पाने का प्रयास करता है
- Long term इंडेक्स फण्ड – ये फण्ड लम्बी अवधि के लिए इसमें निवेश किया जाता है और फण्ड में इंडेक्स के सभी स्टॉक में निवेश कियता जाता है जो की लम्बे समय में महत्वपूर्ण रिटर्न देते है
Index Fund कैसे काम करता है
अब बात करते है यह फण्ड कैसे काम करते है इन फण्ड में किसी भी तरह के फण्ड मैनेजर की जरूरत नहीं होती है इसमें सेंसेक्स 30 या निफ़्टी 50 के सभी टॉप कम्पनियाँ के लिस्ट कर लिया जाता है और जो कम्पनी सेंसेक्स 30 या निफ़्टी 50 से बाहर हो जाती है वह आपके इंडेक्स फण्ड के पोर्ट फोलियो भी बाहर हो जाती है और इस प्रकार आपके फण्ड को मैनेज नहीं करना पड़ता और जो रिटर्न सेंसेक्स 30 या निफ़्टी 50 निकाल रहा है वही रिटर्न आपका इंडेक्स फण्ड भी निकाल कर देता है
Index Fund में निवेश कैसे करे
इंडेक्स फण्ड में निवेश करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन उपलब्ध होते है
1. ETF इंडेक्स फण्ड
ETF का मतलब है एक्सचेंज ट्रेडेड फण्ड (Exchange Traded Fund) अगर आप ETF फण्ड कर द्वारा इन्वेस्ट करने चाहते है तो आपके डीमैट अकाउंट खुलवाना होगा इसके लिए आप ब्रोकर की सहयता ले सकते हो
लिस्ट ऑफ़ ETF इंडेक्स फण्ड इन इंडिया
- HDFC ETF सेंसेक्स इंडेक्स फण्ड
- SBI सेंसेक्स इंडेक्स फण्ड
- ICICI ETF सेंसेक्स इंडेक्स फण्ड
- Nippen india सेंसेक्स इंडेक्स फण्ड
- LIC MF सेंसेक्स इंडेक्स फण्ड आदि प्रमुख है
2. म्यूच्यूअल इंडेक्स फण्ड
इंडेक्स फण्ड में निवेश करने का यह सबसे बेहतरीन तरीका है इसमें आपको किसी ब्रोकर की सहयता लेने की जरूरत नहीं होगी और न ही डीमैट अकाउंट खोलने की आप किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड हाउस या एडवाइजर के पास जाकर निवेश की शुरआत कर सकते है यहां आपको ज्यादा सोचने की नहीं पड़ता फण्ड हॉउस कोई भी यह सेंसेक्स सूचकांक के ही अंतर्गत काम करता करता है रिटर्न समान होगा
लिस्ट ऑफ़ म्यूच्यूअल फण्ड इंडेक्स
- HDFC निफ़्टी म्यूच्यूअल इंडेक्स फण्ड प्लान
- UTI निफ़्टी इंडेक्स फण्ड
- SBI निफ़्टी म्यूच्यूअल इंडेक्स फण्ड
- ICICI PRU निफ़्टी इंडेक्स फण्ड
- Aditye Birla SL निफ़्टी इंडेक्स फण्ड
कौन करे Index Fund में निवेश
इंडेक्स फण्ड में निवेश उन निवेशकों को करना चाहिए जो अच्छा रिटर्न चाहते है पर ज्यादा रिस्क नहीं ले सकते और लम्बे समय के लिए निवेश करना चाहते है इंडेक्स फण्ड उनके लिए बेहतर विकल्प है यहां पर अन्य पारंपरिक निवेश से ज्यादा रिटर्न मिलेगा
Index Fund के फायदे
इसके फायदे निम्नलिखित है
- Index Fund का सबसे बड़ा फयदा यही होता है कि आपका निवेश विभिन प्रकार की टॉप कम्पनियाँ मे निवेश हो जाता है जो कि जोखिम को कम कर देता है
- Index Fund में निवेश करना मैनेज फण्ड से सस्ता होता है मैनेज करने के नाम पर कोई चार्ज नहीं पड़ता है जिससे निवेश करना सस्ता हो जाता है
- Index Fund में टेंशन फ्री हो कर निवेश करते रहे यहां पर आपको स्टॉक को जांचने परखने की जरूरत नहीं
- Index Fund में SIP के जरिये भी निवेश कर सकते है
Index Fund में टैक्स
इसमें दो तरह के टैक्स है
- Short term Tax – एक साल से पहले निकालते हो तो आपको 15 % का टैक्स लगेगा
- Long term Tax – इसमें 1लाख तक की छूट मिलती है इसमें आगे आपको फ्लैट 10 % टेक्स रिटर्न लेते वक्त देना होता है वो भी एक साल के बाद शुरू होगा उससे पहले 15 % वाला ही देना होगा
इसे भी पढ़े : Equity Fund in hindi
डिस्क्लेमर: मै आशा करता हूँ कि आपको Index Fund kya hai लेख पर दी गई जानकारी पसंद आई होगी और यह केवल जानकारी प्रदान करने के उद्देश्यों के लिए लिखा गया है। हमारा उद्देश्य है कि आपको वित्तीय ज्ञान और उसकी समझ में मदद करना है, इसलिए, किसी भी निवेश या वित्तीय निर्णय लेने से पहले, हम सिफारिश करते हैं कि आप वित्तीय पेशेवर से सलाह जरूर लें और अपने वित्तीय लक्ष्यों और आवश्यकताओं को मदद करने वाले निवेश योजना का अध्ययन करें।
FAQ
इंडेक्स फण्ड क्या है
इंडेक्स फण्ड वो फण्ड होते है जो विशेष स्टॉक्स में निवेश करते है बहुत सारे स्टॉक मिल कर इंडेक्स फण्ड का निर्माण करते है भारत में सेंसक्से और निफ़्टी 50 शेयर बाजार के इंडेक्स में इंडेक्स फण्ड निवेश करते है
इंडेक्स फण्ड में निवेश कैसे करे
इंडेक्स फण्ड में निवेश करने के लिए आपके पास दो विकल्प उपलब्ध होते है 1. ETF इंडेक्स फण्ड व म्यूच्यूअल इंडेक्स फण्ड
क्या इंडेक्स फण्ड में SIP के जरिये भी निवेश कर सकते है
जी हां SIP के जरिये भी निवेश किया जा सकता है