डीमैट अकाउंट क्या है | Demat Account In Hindi
Demat Account Kya Hota Hai | Demat Account Kya Hai | Demat Account In Hindi | Demat Account Meaning In Hindi
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको Demat Account In Hindi आर्टिकल पर डीमैट अकाउंट के बारे में आप सबको बताने वाले हैं और दोस्तों आप सब ने कई जगह इसके बारे में सुना होगा या कहीं पढ़ रखा होगा डीमेट अकाउंट के बारे में और अगर इसके बारे में डिटेल में जाने की इच्छा हो रही है तो हमारी इस लेख को पूरा ध्यान से पढियेगा
क्योंकि हम आपको सीधे और सरल शब्दों में इसके बारे में आपको बताएंगे कि डिमैट अकाउंट क्या है कैसे काम करता है कैसे खुलवाएं कहां खुलवाएं इसके लाभ इत्यादि सब कुछ तो दोस्तों चलिए जानते हैं डीमैट अकाउंट के बारे में
What is Demat Account In Hindi
अनुक्रम
दोस्तों डीमैट अकाउंट का मतलब है De-materialization यानी आसान भाषा में कहें तो बिना किसी कागज या डाक्यूमेंट्स का भौतिक रूप में ना होना यानी सिर्फ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही सारी प्रक्रिया होना
दोस्तों पहले के समय में सब कुछ काम काज ऑफिसियल पेपर वर्क द्वारा ही किया जाता था लेकिन अब सब कुछ ऑनलाइन ही कार्य होता है दोस्तों पहले जब हम शेयर बाजार में निवेश करते थे या फिर किसी से शेयर की खरीद व बिक्री करते थे तो यह पेपर द्वारा ही होता था
जिसमें काफी टाइम वा उबाऊ प्रोसेस से गुजरना पड़ता था इसलिए लोग ज्यादातर शेयर बाजार की तरफ जाने से भी कतराते हैं पर आज सेबी के नियमों द्वारा यह सब प्रक्रिया आसान बन गई है और अब यह सब सारा वर्क डिमैट अकाउंट द्वारा और सरल हो गया है अब आप सारा काम डीमेट अकाउंट द्वारा व एक ही ऑनलाइन प्लेटफार्म द्वारा बड़ी आसानी से कर सकते हैं पहले के समय में डाक्यूमेंट्स का खो जाने जल जाने भीग जाने का खतरा हमेशा बना रहता था जो अब ऑनलाइन प्रोसेस द्वारा खत्म हो गया
Demat Account कैसे काम करता है
- दोस्तों आप जब डीमैट अकाउंट खुलवाते हैं तो सबसे पहले KYC करानी पड़ती है जिसमें पैन कार्ड व आधार कार्ड होना अनिवार्य होता है और KYC के जरिए ही आपका डीमैट अकाउंट वेरीफाई किया जाता है
- आपके डीमैट अकाउंट को आपके बैंक अकाउंट से सीधे जोड़ दिया जाता है ताकि आप अपने बैंक अकाउंट की राशि सीधे डिमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर सके और उस राशि से शेयर की खरीद कर सके शेयरो को खरीदने के बाद आपके अकाउंट में ही होल्ड करके रखा जाता है और जब आप शेयरो को बेचना चाहते हैं तो उस डिमैट अकाउंट से ही बेचते है और वह शेयर कोई दूसरा व्यक्ति अपने डीमैट अकाउंट के जरिए ही खरीदता है उसे और होल्ड कर लेता है तो दोस्तों डिमैट अकाउंट इसी प्रकार वर्क करता है
- दोस्तों जब आप अपनी शेयरो को बेच देते हैं तो पुनः आपके डीमैट अकाउंट में शेयर के बदले राशि आ जाती है आप यह राशि चाहे तो फिर से शेयर खरीद ले या फिर आप अपने बैंक अकाउंट में पुनः वापिस ट्रांसफर कर सकते हैं अपने जरूरत के हिसाब से
- दोस्तों डीमैट अकाउंट इसी तरह काम करता है और आप भी डीमैट अकाउंट की सहायता से इसी प्रकार शेयर बाजार या कहे तो स्टॉक मार्केट में निवेश या खरीद वा बिक्री कर सकते हैं
Demat Account के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
दोस्तों डिमैट अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट जो यह है
- सेविंग अकाउंट
- पैन कार्ड
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- कैंसिल चेक की जरूरत के हिसाब से आदि
Demat Account कहां खोलें
दोस्तों आपको डिमैट अकाउंट खोलने के लिए ब्रोकरो से संपर्क करना होगा यह ब्रोकर सेबी द्वारा अप्रूव होते हैं भारत में 500 से भी अधिक ब्रोकर कंपनियां मौजूद है जिनमें प्रमुख है शेरखान, जीरोधा, मोतीलाल ओसवाल, एंजल ब्रोकर, Upstox व अन्य कई और भी है
दोस्तों डीमैट अकाउंट खोलने के लिए अपनी सुविधा अनुसार किसी ब्रोकर से संपर्क कर सकते हैं यह ब्रोकर आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होते हैं
दोस्तों यह सेवी ने दो विभागों में डीमेट अकाउंट की जिम्मेदारी दी है यह है
- NSDL ( National Securities Depositories Ltd )
- CDSL ( Central Depository Services Limited) काम करते हैं और इन्हीं दोनों के अंतर्गत ही भारत के सभी 500+ ब्रोकर्स काम करते है और इन्ही के अंतर्गत आपके डीमैट अकाउंट होते है
निष्कर्ष – दोस्तों आप डिमैट अकाउंट कहीं भी खोलें पर आप यह जरूर जान ले कि आप स्टॉक मार्केट में लंबे समय तक निवेशक रहेंगे तो अधिक मुनाफा कमाएंगे इसके लिए आप वही ब्रोकर चुने जो विश्वसनीय हो व कम चार्ज ले
मैं आशा करता हूं कि आपको Demat Account In Hindi लेख संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी