Portfolio Meaning in Hindi | जानिए पोर्टफोलियो क्या होता है

5/5 - (2 votes)

Portfolio Meaning in Hindi | पोर्टफोलियो क्या होता है | Types of Portfolio in Hindi | Investment Portfolio कितने प्रकार के होते है

अगर आप स्टॉक मार्केट में पैसे निवेश करते हैं या फिर आप स्टॉक मार्केट में रुचि रखते हैं, तो आप ने Portfolio के बारे में जरूर सुना होगा। क्योंकि स्टॉक मार्केट में आप शेयर में या म्यूचुअल फंड में जो पैसे निवेश करते हैं उसके कलेक्शन को ही Portfolio कहते हैं। स्टॉक मार्केट में पोर्टफोलियो के अपने खास मायने हैं।

क्योंकि पोर्टफोलियो से ही पता चलता है कि आप ने किस तरह की कंपनी में अपने पैसों को निवेश किया है और भविष्य में आप को आपके इन्वेस्टमेंट पर लाभ होगा या नहीं। ऐसे में अगर आप पोर्टफोलियो के बारे में नहीं जानते हैं और आप इसके बारे में जानना चाहते हैं। तो portfolio meaning in hindi इस लेख को पढ़कर आपको पोर्टफोलियो के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी।

Portfolio Meaning in Hindi

वैसे तो पोर्टफोलियो शब्द का अर्थ जानकारी संग्रह होता है। पर जब शेयर मार्केट में इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है तब पोर्टफोलियो का अर्थ ” शेयर समूह या निवेश सूची”  होता है।

आसान शब्दों में कहे तो आप ने शेयर मार्केट के इंस्ट्रूमेंट जैसे- स्टॉक, म्युचुअल फंड, बॉन्ड, debenture व cash और commodities में कितने रुपए निवेश किए हैं और इन इंस्ट्रूमेंट का कितना हिस्सा होल्ड करते हैं, इन सब की जानकारी पोर्टफोलियो से मिलती है। ‌

जिन लोगों का पोर्टफोलियो डायवर्सिफाई होता है यानी जिनके पोर्टफोलियो में बहुत से इन्वेस्टमेंट देखने को मिलते है, उनका रिस्क उतना कम होता है। क्योंकि कई सारे इंस्ट्रूमेंट में पैसे निवेश करने के कारण रिस्क भी बट जाता हैं।

Portfolio क्या होता है ?

किसी व्यक्ति या फिर संस्था के द्वारा निवेश किए गए investment के समूह या संग्रह को पोर्टफोलियो कहते हैं। ज्यादातर लोग सोचते हैं कि स्टॉक मार्केट के इंस्ट्रूमेंट पर निवेश किए गए इन्वेस्टमेंट का समूह पोर्टफोलियो कहलाता हैं। पर ये बात सही नहीं है क्योंकि आप जिस भी चीज में अपने पैसे निवेश करेंगे, वो सारी चीज़े portfolio में ही शामिल होगी।

जैसे अगर आप stock market में अपने पैसे निवेश करने की जगह उन पैसों को real estate में डाल देते है, तो आप को अपने portfolio में real estate देखने को मिलेगी। जितने ज्यादा रुपए आप इन्वेस्ट करेंगे, आप का पोर्टफोलियो उतना बढ़ेगा। इसलिए जब आप निवेश करना शुरू करें तो धीरे-धीरे अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की कोशिश कीजिए।

पोर्टफोलियो कितने प्रकार के होते हैं?

पोर्टफोलियो कई प्रकार के होते हैं और उनके बारे में मैंने आपको नीचे एक-एक करके बताया हैं –

Aggressive portfolio या high risk portfolio 

ऐसे पोर्टफोलियो जिनमें बहुत ज्यादा risk देखने को मिलता है, उसे Aggressive portfolio कहते हैं। ज्यादा रिस्क वाला पोर्टफोलियो तब बनाया जाता है जब व्यक्ति को अपने इन्वेस्टमेंट से ज्यादा लाभ कमाने होते हैं। इस तरह का पोर्टफोलियो वही लोग बनाते हैं, जिनके पास स्टॉक मार्केट की नॉलेज होती है।

Defensive portfolio या less risky portfolio

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, ऐसे पोर्टफोलियो जिनमे risk बहुत कम होता है, उसे Defensive portfolio कहते हैं। इस तरह के पोर्टफोलियो में सिर्फ उन्हीं चीजों में पैसे निवेश किए जाते हैं जिसमें रिक्स अत्यंत कम होता है।

इस पोर्टफोलियो में लगाए पैसे पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं। अगर आपने शेयर मार्केट में पैसे निवेश करना शुरू किया हैं, तो आपके लिए ऐसा पोर्टफोलियो बनाना सही है।

Speculative Portfolio Meaning in Hindi

जब आप इन्वेस्टिंग करने के जगह अपने पैसों को ट्रेड करते हैं। तो आपका जो पोर्टफोलियो बनता है, उसे Speculative Portfolio कहते हैं। इस तरह के पोर्टफोलियो में आपका पैसा अगले ही पल में बढ़ भी सकता है या फिर घटकर जीरो भी हो सकता है।

Income Portfolio Meaning in Hindi

जब कोई किसी कंपनी के शेयर्स में dividend पाने के उद्देश्य से इन्वेस्ट करता है। तो उसके पोर्टफोलियो को Income Portfolio कहते हैं। इस तरह का पोर्टफोलियो बनाने के पीछे इन्वेस्टर का मकसद साल दर साल डिविडेंड कमाना होता है। अगर आपको भी डिविडेंड कमाने वाला पोर्टफोलियो बनाना है तो आप ITC, Oil India जैसे कंपनियों में अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Diversified Portfolio Meaning in Hindi

Diversified Portfolio सबसे खास तरह का पोर्टफोलियो होता है क्योंकि इस पोर्टफोलियो में आप को high risk वाले इन्वेस्टमेंट और low risk वाले इन्वेस्टमेंट दोनो देखने को मिलता है। ये सबसे आइडल पोर्टफोलियो होती है क्योंकि अगर आप का किसी एक कंपनी में नुकसान हो जाता है तो आप के नुकसान की भरपाई दूसरे कंपनी से हो जायेगी।

Investment portfolio कितने तरह का होता है ?

जैसा कि मैंने आप को ऊपर बताया कि आप जिस चीज में भी अपने पैसे निवेश करते हैं, आप के पोर्टफोलियो में वो देखने को मिलता है। Investment portfolio निम्न प्रकार के होते हैं –

  • Stock portfolio
  • Index portfolio
  • Mutual fund portfolio
  • Real estate portfolio
  • Debt Fund portfolio
  • Commodities Portfolio

निवेश में पोर्टफोलियो की क्या जरूरत होती हैं ?

निवेश करने  के लिए पोर्टफोलियो होना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि पोर्टफोलियो को देखने से आपको काफी सारी बातों का पता चलता है। जैसे –

  • आपने किन-किन चीजों में अपने पैसे निवेश किए हैं।
  • आप ने कितने पैसे निवेश किए हैं।
  • आपको अपने निवेश पर कितना profit या कितना loss हुआ है।
  • आपको अपने इन्वेस्टमेंट पर कितना रिटर्न मिला है।
  • Real time में आपके निवेश की वैल्यू कितनी है, आपके निवेश की वैल्यू बढ़ी है या घटी है, आप पोर्टफोलियो में वो भी देख सकते हैं।

पोर्टफोलियो कहां देख सकते हैं ?

पोर्टफोलियो देखना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं हैं। आप अपना पोर्टफोलियो आसानी से देख सकते हैं। आपने जिस ऑनलाइन Investing App में demat account create करके अपने पैसों को निवेश किया है। आप उस App को ओपन करके holdings या फिर पोर्टफोलियो के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना पोर्टफोलियो देख सकते हैं।

Portfolio Meaning in Hindi

Portfolio management क्या होता है ?

अपने इन्वेस्टमेंट के रिस्क को कम करने, prioritise करने और कंट्रोल करने की strategy को Portfolio management कहते हैं। जैसे मान लीजिए आपके पास ₹100000 है तो इनमें से आपने ज्यादा लाभ कमाने के लिए 50 हजार को ITC company में डाल दिया है, 30 हजार को रियल एस्टेट में और 20000 को cash में रखा हैं। तो ये एक diversified portfolio है क्योंकि इसमें high risk और low risk दोनों ही हैं।

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि ” portfolio meaning in hindi “ आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप को पोर्टफोलियो के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा। वैसे तो मैंने इस लेख में आप को पोर्टफोलियो के बारे में पूरी जानकारी दे दी है। लेकिन पोस्ट को पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप अपना सवाल नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

FAQs

पोर्टफोलियो का अर्थ क्या है ?

पोर्टफोलियो का अर्थ निवेश सूची, खुले पत्र, शेयर समूह होता  हैं।

पोर्टफोलियो कैसे बनाते हैं ?

पोर्टफोलियो बनाने के लिए आपको रिसर्च करना पड़ता है और सोच समझ कर इंस्ट्रूमेंट में निवेश करना पड़ता हैं।

पोर्टफोलियो के जनक कौन है?

भारत में पोर्टफोलियो प्रणाली लॉर्ड कैनिंग ने शुरू की थी।‌

Leave a Comment