Insurance क्या है | What is Insurance in Hindi

Rate this post

What is Life Insurance in Hindi | Insurance in Hindi | Insurance Kya Hota Hai | Insurance Kya Hai | Bima Kitne Prakar ke Hote Hain

दोस्तों आप सभी का What is Insurance in Hindi आर्टिकल पर स्वागत है दोस्तों आज हम बताएँगे Insurance के बारे में जो हमारे जीवन में आज के समय में  बहुत महत्वपूर्ण हो गया है लोगो में यह अक्सर जानने की इच्छा रहती है कि Insurance Kya Hai व Insurance कितने प्रकार के होते है कैसे करवये आज के समय में भारत में बहुत सी बीमा कम्पनियाँ मौजूद है तो ज्यादा बात न करते हुए चलिए जानते है कि बीमा क्या है और बीमा कितने प्रकार के होते हैं

What is Insurance in Hindi

बीमा यानि वित्तीय नियोजनों की एक वह आधार है जिसमे आपके परिवार के वह सदस्य जो आपके ऊपर आश्रित है उनको वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है अगर आपको या आपकी सम्पति को किसी  दुर्भाग्यपूर्ण घटना की स्थिति  का सामना करना पड़े जिसमे होने वाले वित्तीय नुकसान से आपको या आपके परिवार को यही बीमा कवर सुरक्षा प्रदान करता है 

बीमा का काम बहुत सरल है इसमें आप बीमा कर्ता को प्रीमियम के रूप में एक निश्चित राशि का भुगतान करते है यह भुगतान आप मासिक या त्रिमाही या छमाही या फिर सालाना क़िस्त अपनी सुविधानुसार भुगतान कर सकते है अपनी बीमा कम्पनी को इस भुगतान के बदले बीमा कम्पनी अपनों एक कवरेज प्रदान करती है और नुकसान के लिए पूर्व निर्धारित राशि का भुगतान बीमा कर्त्ता उसके आश्रित को प्रदान करती है 

बीमा के प्रकार – Types of insurance

बीमा को दो भागो में बांटा गया है

1. जीवन बीमा – Life insurance

जीवन बीमा सबसे जरुरी साधनो में से एक है जो आपके परिवार को वित्तीय रूप से स्वतंत्र रहने ,ऋण  और जीवन शैली को बनाये रखने और जीवन के जरुरी लक्ष्यो को  सही से बनाये रखने में मदद करता है बीमा पॉलिसी अवधि के भीतर पॉलिसी धारक की समय से पहले मृत्यु के मामले में बीमा कम्पनी नामित व्यक्ति  के परिवार बीमा राशि का भुगतान करती है 

जीवन बीमा के प्रकार | Types of life insurance

1. संपूर्ण जीवन बीमा (Whole life insurance) 

यह बीमा  योजना आपको पूरे जीवन का कवरेज प्रदान करती है ऐसी पॉलिसी की अवधि 100 साल तक होती है और जब तक प्रीमियम का भुगतान किया जाता है तब तक पॉलिसी का लाभ बना रहता है जिसको हमेशा के लिए कवर चाहिए उसके लिए बहुत ही उत्तम विकल्प है

2. टर्म लाइफ इंश्योरेंस (Term life insurance)

यह बीमा योजना पूर्ण सुरक्षा योजना है जो कि सस्ती प्रीमियम पर बड़ा   कवरेज  प्रदान करती है

3. बंदोबस्ती की योजना (Endowment plan)

यह योजना किसी भी उत्पाद में  निवेश और बीमा योजना है जो कि जीवन को कवर करने के साथ-साथ जीवन के आवश्यक लक्ष्यों  की हासिल करने में काम आता है इसमें आपको बीमा के साथ प्रीमियम की  एक निश्चित राशि कम जोखिम वाले किसी भी व्यापार में भी बीमा कंपनी द्वारा निवेश किया जाता है ताकि वित्तीय लक्ष्यों को हासिल किया जा सके

4. मनी बैक पॉलिसी (Money back plan)

इस योजना में बीमा पॉलिसी की अवधि के दौरान पूर्व निर्धारित अंतराल पर एक निश्चित राशि का भुगतान किया जाता है और बाकी यह मनी बैक पॉलिसी बंदोबस्त योजना के समान ही है

5. यूनिट लिंक्ड बीमा योजना (Unit Linked Insurance Plan)

इसमें भी बंदोबस्ती की योजना की तरह प्रीमियम की एक निश्चित हिस्सा लाइफ कवर करने में जाता है और दूसरा हिस्सा रिटर्न कमाने के लिए जरूरी बाजारों में लगाया जाता है

2. सामान्य बीमा – General Insurance

सामान्य बीमा सभी प्रकार की आपकी संपत्ति जो कि  निर्जीव है जैसे घर, दुकान, वाहन, स्वास्थ, यात्रा, बाढ़, आग लगना, चोरी, सड़क दुर्घटना मानव निर्मित आपदाओ की बीमा शामिल होती है

सामान्य बीमा के प्रकार – Types of general insurance

1. होम बीमा  (Home insurance)

यह  आपके घर और आपके सामान को किसी इंसान और प्राकृतिक आपदा के कारण से हुए नुकसान  से बचाती है

2. मोटर बीमा  (Motor insurance)

जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह बीमा वाहनों के लिए होती है जो वाहनों की दुर्घटना, वाहन की चोरी व वाहन की तोड़ -फोड़  आदि सब से कवर प्रदान करती है 

3. यात्रा बीमा  (Travel insurance)

यह बीमा तब  काम आती है जब आप अधिक मात्रा में यात्रा करते हो इसमें आपके सामान के नुकसान उड़ान में हुई देरी और यात्रा रद्द होने के कारण होने वाले नुकसान से बचाती है यात्रा के दौरान यदि आप बीमार हो जाते हो  तो तब  भी यह कवर प्रदान करती है 

4. स्वास्थ्य बीमा (Health insurance)

स्वास्थ्य बीमा किसी  मेडिकल इमरजेंसी होने पर इससे होने वाले जेब खर्च से बचाता है स्वास्थ्य बीमा योजना एक आर्थिक क्षतिपूर्ण पॉलिसी  योजना  है इसमें  बीमारी के उपचार के बाद आर्थिक क्षति की पॉलिसी द्वारा पूर्ति की जाती है 

मैं आशा करता हूँ आपको Insurance Kya Hai कितने प्रकार के हैं इन सब से जुड़ी सभी जानकारी पसंद आई होगी 

इसे भी पढ़े : Money Saving Tips in Hindi

Leave a Comment