Best Business Books In Hindi In 2024 | बिजनेस बुक्स हिंदी

4.9/5 - (37 votes)

Best Business books in hindi | business book in hindi | Top business books in hindi

वर्तमान दौर में जहाँ पर एक और दुनिया डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रही है तो वही बिजनेस भी डिजिटल और ऑनलाइन हो गया है। आज के समय में हर कोई बिजनेस करना चाहता है और इसीलिए हर कोई ऑनलाइन बिजनेस के नए Idea खोजता रहता है। अब बिजनेस चाहे ऑनलाइन करना हो या ऑफलाइन जानकारी का होना तो आवश्यक है। आप जिस भी विषय में या जिस भी क्षेत्र में बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको उससे संबंधित सही सही जानकारी होना आवश्यक है तथा इसके अलावा आपको मार्केट में बिजनेस की स्थिति को जानना भी बेहद जरूरी है। ‌ इसके अलावा यदि आप यह नहीं जानते हैं कि आप किस विषय में या के क्षेत्र में बिजनेस कर सकते हैं लेकिन आप बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको बाजार में उपलब्ध ( Best Business Books in Hindi ) को पढ़ना चाहिए।

हमारे आर्टिकल से आपको बाजार में उपलब्ध बेस्ट 10 बिजनेस बुक्स इन हिंदी ( 10 Best Business Books in Hindi 2023 ) की जानकारी दी जाएगी जिसे आप अपने आने वाले समय में बिजनेस करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। ‌इसके अलावा हम आपको कुछ बिजनेस में सफलता के सूत्र भी बताएंगे इसे जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े और आइये जानते है Best Business Books in Hindi के बारे में

Top 10 Best Business Books in Hindi

Business Books In Hindi – वर्तमान में बिजनेस की शुरुआत करना काफी आसान हो गया है क्योंकि बाजार में कई ऐसी बेहतरीन किताबें उपलब्ध है जिसे पढ़कर आप किसी भी बिजनेस को करने के लिए प्रेरित हो सकते हैं तथा बाजार से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा बाजार में हर क्षेत्र से संबंधित अलग-अलग किताबें भी उपलब्ध है और आप अपने बिजनेस क्षेत्र के अनुसार उन किताबों को खरीद कर पढ़ सकते हैं। ‌नीचे बेस्ट बिजनेस बुक्स इन हिंदी ( Best Business Books in Hindi) के बारे में बताया गया है तथा लिंक भी दी गयी है इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप बुक को ऑनलाइन खरीद सकते हैं-:

1. Rich Dad Poor Dad

यह किताब बिजनेस तथा प्रेरणा से संबंधित एक बेहद ही लोकप्रिय किताब है जिसे लेखक रॉबर्ट टी. कियोसकी ने लिखा है।और इस किताब में रॉबर्ट टी. कियोसाकी ने बताया है कि पैसा कमाना या बचाना इंसान के जीवन में बहुत बड़ी चीज है और इसे सही तरीके से इस्तेमाल करने की कला सीखना बहुत जरूरी होता है। और यह बुक सबसे ज्यादा बिकने वाली और पढ़ी जाने वाली बुक है और “रिच डैड पुअर डैड” अब तक की सर्वश्रेठ बुक भी रही है और अगर आप भी इस बुक की लोकप्रिय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या इसे पढ़ना चाहते हैं ‌ नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Business books in hindi

Hindi Edition – Buy Now

2. Before You Start Up ( Hindi)

बिजनेस से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए Before You Start Up (Hindi) किताब बेहद लोकप्रिय मानी जाती है।‌ अगर आप चाहते हैं कि आप अपने स्कूल/कॉलेज के दौर में ही खुद का बिजनेस या स्टार्टअप खड़ा कर पाएं या फिर आप एक सफल बिजनेस मैन बनना चाहते हैं तो यह किताब आप जरूर पढ़ें और यह किताब नेशनल बेस्ट सेलर भी रह चुकी है

इस किताब की सबसे खास बात यह है कि इसे भारतीय लेखक पंकज गोयल द्वारा लिखा गया है। ‌और यह Best Business Books In Hindi भी रही है इसे किताब के बारे ओर जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद इस किताब को ऑनलाइन खरीद भी सकते हैं।

Hindi Edition : Buy now

3. Zero to One | जीरो टू वन

business books in hindi

‘जीरो टू वन’ एक विचार से भारी किताब है और इस किताब को पीटर थील द्वारा लिखी गई है। यह किताब खास कर उन लोगो के लिए बहुत उपयोगी है जो लोग नए विचारों को अपनाना चाहते हैं और अपने व्यापार में नई शुरुआत करना चाहते हैं।

पीटर थील ने इस किताब में यह भी बताया है कि हमें पहले से मौजुद चीज़ो को कैसे सुधार करना चाहिए ताकि हम अपने व्यापार में सफलता पा सके और उन्होने यह भी बताया है कि आपको अपने व्यापार में क्या नयापन लाने की जरूरत है और आपको इसके लिए क्या-क्या करना चाहिए। इस किताब में उन्होंने यह भी बताया है कि हमें नए विचारों को अपनाना चाहिए ताकि हम अपने व्यापार को सफल बना सकें।

इस किताब में पीटर थील ने अपने अनुभव को बड़ी सहजता से बताया है। उन्‍होंने ऐसे उदाहरण दिए हैं जो एक नए व्‍यापारी को अपने व्‍यापार में सफलता के तरफ ले जाने में मदद करते हैं। इसलिए, यदि आप अपने व्यापार में नई शुरू करना चाहते हैं तो ‘जीरो टू वन’ आपके लिए एक अच्छी किताब हो सकती है। और इसे बुक के बारे और अधिक जानकारी पाने के लिए आप इसे खरीद भी सकते है

Hindi Edition : Buy Now

4. The Greatest Salesman in the World ( Hindi)

business books in hindi

Best Business Books In Hindi – द ग्रेटेस्ट सेल्स मैन इन द वर्ल्ड किताब व्यापारियों के बीच काफी लोकप्रिय मानी जाती है। इस किताब के लेखक OG Mandino ने लिखा है लेकिन अब इस किताब का हिंदी वर्जन बाजार में उपलब्ध है। ‌इसमें कोई संदेह नहीं कि “दुनिया का महान सेल्समैन” किताब अनगिनत लोगों की जिंदगी को प्रभावित करेगी  तथा आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस किताब को ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Hindi Edition – Buy Now 

5. Corporate Chanakya (Business Books In Hindi)

“कॉरपोरेट चाणक्य” एक प्रसिद्ध पुस्तक है जो व्यावसायिक प्रबंधन और व्यावसायिक ज्ञान पर आचरण है। इस पुस्तक को राधाकृष्णन पिल्लई ने लिखा है। यह पुस्तक “चाणक्य नीति” और “अर्थशास्त्र” के तत्व को आधुनिक व्यावसायिक दुनिया में लागू करने का प्रयास किया गया है।

“कॉरपोरेट चाणक्य” पुस्तक में, लेखक ने चाणक्य के विचारों, नीतियो और तंत्रों को व्यावसायिक तथा व्यापारिक स्थिति में कैसे उपयोग किया जा सकता है, इस विषय पर लेखक ने विस्तार से विचार किया है। यह पुस्तक व्यापार और सरकारी क्षेत्र के पेशेवर, व्यवसायिक लोग और प्रबंधन के छात्रों के लिए बड़े महत्त्वपूर्ण ज्ञान-स्रोत है। इस पुस्तक में तीन महत्वपूर्ण खंड हैं जो नेतृत्व, प्रबंधन और प्रशिक्षण विषय से संबंधित हैं। प्रत्येक विषय के महत्वपूर्ण सिद्धांतों को स्पष्ट करने के लिए अर्थशास्त्र के सूत्रों को चुना गया है

Hindi Edition – Buy Now 

इसे भी पढ़े : Motivational Books in hindi

6. Safal Businessman Kaise Bane?

यदि आप बिजनेस करना चाहते हैं और उसमें सफलता भी पाना चाहते हैं तो आपको सफल बिजनेसमैन कैसे बने? इस किताब को आपको जरूर पढ़ना चाहिए। और इस किताब को लेखक दीनानाथ झुनझुनवाला ने लिखा है उन्होने यह किताब देशवासियों को बिज़नेस शुरू करने के लिए और उन्हें प्रेरित करने हेतु ‘सफल बिजनेसमैन कैसे बनें’ किताब लिखी है और यह किताब निश्चित रूप से लोगो के लिए सहायक सिद्ध होगी। आप इस किताब की अधिक जानकरी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आप इस किताब को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ‌

Hindi Edition – Buy Now 

7. Think And Grow Rich ( Hindi)

Business books in hindi

“Think and Grow Rich” एक ऐसी किताब है जो उन लोगों के लिए लिखी गई है जो अपने लक्ष्यों और सपनों को पूरा करना चाहते हैं। और इस किताब को लेखक नेपोलियन हिल ने द्वारा लिखा गया है इस किताब में नापोलियन हिल ने अपने अध्ययन, अनुभव और समझ को बताया है जो उन्हें सफलता की ऊँचाइयों तक ले गए।

इस किताब में मनोविज्ञान, स्व-विकास, व्यवसाय और समृद्धि के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने वाली बाते लिखी है और उन्होंने इस किताब में बताया है कि कैसे सोच आपके जीवन को प्रभावित करती है और कैसे आप सफलता तक पहुँच सकते हैं। और इस किताब में बताये गए सिद्धांतों और उपायों को अपनाकर आप अपने लक्ष्यों के साथ संघर्ष करते समय स्वयं को प्रेरित कर सकते हैं। यह किताब एक नेतृत्व, उत्साह और सफलता की मंजिल तक पहुँचने के लिए एक प्रेरणादायक संसाधन है। और इस किताब के बारे में और जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस किताब को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ‌

Hindi Edition – Buy Now

8. Secrets of the Millionaire Mind (Hindi)

best business books in hindi

Secrets of the Millionaire Mind एक प्रेरणादायक और शिक्षाप्रद किताब है जो आपको समृद्धि और सफलता के लिए सही मानसिकता की महत्वपूर्णता बताती है। यह किताब आपको सोचने के तरीके में परिवर्तन लाने और आपकी आर्थिक दृष्टि को बदलकर आपके जीवन को सुखी, समृद्ध और सफल बनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगी। यह पुस्तक आपको धन के मामले में एक नयी सोच प्रदान करती है और आपको अपनी वित्तीय स्वतंत्रता के प्राप्ति के लिए जरूरी उपायों को समझने में मदद करती है। यह किताब टी. हार्व एकर द्वारा लिखी गयी है 

Business Books in Hindi – यह किताब वित्तीय सफलता और सम्पत्ति के विषय में एक व्यक्ति की मानसिकता की महत्वपूर्ण भूमिका पर ध्यान केंद्रित करती है। इस किताब में लेखक ने मिलियनेयर्स की सोच और व्यवहार के पीछे के रहस्यों को खोजा है और इसे अच्छी तरह से समझाने का प्रयास किया है। यह किताब वित्तीय स्वतंत्रता, सफलता और समृद्धि के प्राप्ति के लिए एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती है।

इस किताब को पढ़कर, आप अपनी मानसिकता को सकारात्मक बनाने और धन के प्रति अपनी विश्वास प्रणाली को मजबूत करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सिद्धांतों का उपयोग कर सकेंगे। इस किताब के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप इसे खरीद भी सकते हो

Hindi Edition : Buy Now

9. Business Secrets Hindi

business books in hindi

अगर आप सफल बिजनेस की राज जानना चाहते हैं तो आपको बिजनेस सीक्रेट किताब को जरूर पढ़ना चाहिए। इस किताब को लेखक मोतीलाल ओसवाल द्वारा लिखा गया है और इस किताब में ऐसे वाक्य और कहावतें लिखी है जो हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा और शक्ति देती हैं। इससे किताब में आपको नेतृत्व-क्षमता और बिज़नेस करने के अमूल्य गुरु मंत्र पढ़ने को मिलेंगे और जो आपको अपने सफलता के शिखर को प्राप्त करने में सहायता करेगी और यह Best Business Books In Hindi भी है आप इस किताब को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Hindi Edition – Buy Now

10. Business School ( Hindi)

Business Books In Hindi – यदि आप बिजनेस में सफल होना चाहते हैं तो आपको बेस्टसेलर लेखक रॉबर्ट टी कियोसकी की किताब बिजनेस स्कूल को जरूर पढ़ना चाहिए। और रॉबर्ट टी कियोसाकी एक प्रसिद्ध अचल संपत्ति निवेशक, बिज़नेस मैन, और अमेरिकी मूल के लेखक हैं। उन्होंने व्यापार में सफल होने के लगभग पंद्रह या उससे अधिक किताबें लिखी हैं। उन में से एक यह बिज़नेस स्कूल किताब भी है

इस किताब में आपको बिज़नेस से जुडी बारीक़ का जानकारी पढ़ने को मिलेगी जैसे कि पैसे के लिए काम करने की बजाए आपके यह सीखे की पैसा आप के लिए कैसे काम करे और यह किताब द न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा प्रकाशित बेस्टसेलर सूचियों पर भी शामिल रही हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आप इस किताब को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ‌

Hindi Edition – Buy Now

बिजनेस में सफलता के सूत्र

किसी भी बिजनेस में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी अपने क्षेत्र तथा बाजार से संबंधित जानकारी रखना होता है। यदि आप भी अपने बिजनेस में सफलता पाना चाहते हैं तो आपको बिजनेस में सफलता के सूत्र जानने होंगे। बिजनेस में सफलता के सूत्र निम्नलिखित हैं-:

अपने बिजनेस या क्षेत्र की पूरी जानकारी

आपको अपने बिजनेस क्षेत्र से संबंधित जानकारी का होना बेहद जरूरी है क्योंकि यदि आपकी बिजनेस से संबंधित छोटी-छोटी बातें पता नहीं होंगी तो आप धोखा खा सकते हैं। बिजनेस से संबंधित सारी जानकारी होने का एक फायदा यह होता है कि आपको पता होता है कि आपका पैसा कहां लगाना है और कितना लगाना है।

प्लानिंग (Planning)

अगर आप अपने बिजनेस की शुरुआत करने से पहले हर कदम तथा स्टेप्स को लेकर पूरी तैयारी रखते हैं यानी कि आप अगर प्लानिंग के साथ बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आपका बिजनेस लंबे समय तक बाजार में टिका रहता है।

रिस्क लेना सीखें

अगर आप बिजनेस करने जा रहे हैं तो उसके साथ जोखिम शब्द अपने आप जुड़ जाता है। जोखिम लेने से ना डरे क्योंकि आपको नहीं पता आपका एक रिस्क आपको कहां से कहां पहुंचा सकता है।

Team Building

यदि आप बड़ा बिजनेस करने जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले अपनी मजबूत टीम को बिल्ड करना होगा क्योंकि मजबूत टीम ही आगे चलकर बिजनेस को सही राह पर लाती है और बिजनेस में फायदा भी टीम बिल्डिंग से ही होता है।

Customer को समझना

किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिए सबसे जरूरी है अपने ग्राहकों की जरूरतों तथा समस्याओं का ध्यान रखना। ‌ यदि अपने ग्राहकों को अच्छी तरह समझेंगे तो आप कभी भी अपने बिजनेस में हानि नहीं पाएंगे। ‌

Expert की राय

यदि आप नया बिजनेस खोल रहे हैं और आप से पहले बाजार में उसी बिजनेस को कोई अनुभवी व्यक्ति चला रहा है तो आपको उससे प्रेरणा लेनी चाहिए और आपको बिजनेस संबंधित जानकारी के लिए एक्सपर्ट की राय लेनी चाहिए। ‌ एक्सपर्ट की राय लेने से आप अपने बिजनेस में छोटी बड़ी गलतियों का अच्छी तरह से ध्यान रख पाते हैं।

निष्कर्ष

हम आपसे आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल Best Business Books In Hindi और “बिजनेस में सफलता पाने के लिए सूत्र” से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी और यदि आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है हम आपको जवाब देने की कोशिश करेंगे

NOTE – दोस्तों मनी सेविंग हिंदी साइट पर आपको सिर्फ Best Business Books In Hindi 2023 आर्टिकल में बताई गयी बुक्स के बारे में सुझाव दिया गया है वो भी सिर्फ एजुकेशनल परपज के लिए यह बुक्स उपलब्ध की गयी है जिससे कि आपको Business Books in hindi आसानी से उपलब्ध हो पाए

FAQs

बिजनेस के लिए सबसे बेस्ट बुक कौन सी है?

बिजनेस के लिए सबसे बेस्ट बुक की बात करें तो इसमें कई विकल्प हो सकते हैं, लेकिन कुछ लोकप्रिय विकल्प हैं जो यह है “बिज़नेस स्कूल”, “थिंक एंड ग्रो रिच” और रिच डैड पुअर डैड इसके अलावा ‘जीरो टू वन’, Before You Start Up और कॉर्पोरेट चाणक्य आदि लोकप्रिय बिज़नेस बुक्स है

बिजनेस में सफलता के सूत्र

किसी भी बिजनेस में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी अपने क्षेत्र और बाजार से संबंधित जानकारी रखना होता है। ‌ यदि आप भी अपने बिजनेस में सफलता पाना चाहते हैं तो आपको बिजनेस में सफलता के सूत्र जानने होंगे। ‌ बिजनेस में सफलता के सूत्र निम्नलिखित हैं-:

Leave a Comment