What is Equity Fund In Hindi | Equity Fund Kya Hai
Equity Fund Kya Hota Hai | What is Equity Fund in Hindi | Equity Fund in Hindi | Equity Fund Kya Hai
दोस्तों आज हम Equity Fund in Hindi लेख पर बात करेंगे और आपको बताएंगे कि Equity Fund Kya Hota Hai और इसमें निवेश कैसे करे और हमने पिछले लेख में आपको म्यूच्यूअल फंड के बारे में तो आपको बता ही दिया था अब बात करते हैं Equity Fund Kya Hai और आमतौर पर जो निवेशक निवेश करते हैं या फिर वे निवेश करना चाहते हैं उनमें ये जिज्ञासा हमेशा बनी रहती है कि Equity Fund Kya Hota Hai और कैसे काम करता है और आपको SIP, इंडेक्स फंड आदि के बारे में पहले ही बता दिया था और आइये अब एक और अहम हिस्से के बारे में जानते है Equity Fund Kya Hota Hai
Equity Fund in Hindi
अनुक्रम
दोस्तों यहाँ पर ध्यान से पढियेगा जो हम बताने जा रहे हैं कि इक्विटी सभी प्रकार के निवेश का अहम हिस्सा है और म्यूचुअल फंड में सभी प्रकार के जो फंड है SEBI (Securities and Exchange Board of India) के नियम अनुसार जो भी फंड होंगे उनमे अब इक्विटी का हिस्सा होगा परसेंट के हिसाब से जैसे कि Debt फंड में है तो उसमें भी 20 परसेंट का हिस्सा होना अनिवार्य है ताकि निवेशकों को मुनाफा मिल सके बैलेंस फंड में 40% Debt तो 60 % इक्विटी और जो इक्विटी फंड होंगे उनमें 90% इक्विटी व 10% Debt व अन्य इत्यादि हैं अब चाहे Debt हो या हाइब्रिड हो और चाहे इक्विटी
इक्विटी फंड का ज्यादातर हिस्सा शेयर बाजार में निवेश के लिए उपयोग किया जाता है अब ये इक्विटी म्यूच्यूअल फंड उन लोगों ज्यादा लाभप्रद है जो रिक्स लेने की क्षमता रखते हैं इसमें लाभ है तो नुकसान भी है
टॉप इक्विटी म्युचुअल फंड
इसमें बहुत सी फंड हाउसों द्वारा इक्विटी फंड मौजूद है तो किस इक्विटी फंड में निवेश किया जाए तो कुछ चुनिंदा इक्विटी फंड इस प्रकार हैं
- SBI BlueChip Fund
- Birla SL Frontline Equity Fund
- Meera Asset Opportunities Fund
- Franklin India Prime Plus Fund
- HDFC Mid Cap Fund
इक्विटी फंड के प्रकार
वैसे तो सभी प्रकार की म्यूच्यूअल फंड में इक्विटी का कुछ ना कुछ परसेंट तो होता ही है फिर भी मार्केट कैपिटलआईजेशन के अनुसार मुख्य रूप से लार्ज कैप मिड कैप स्मॉल कैप के रूप में होते हैं इसके आगे कुछ और भी है जैसे सेक्टर व डायवर्सिफाइड फंड
1. लार्ज कैप – Large Cap
लार्ज कैप इक्विटी फंड में हमेशा अधिक अधिकतर टॉप की बड़ी कंपनियों में निवेश किया जाता है इन बड़ी कंपनियों का आकार व रिवेन्यू काफी बड़ा होता है जिससे यह कंपनियां सकारात्मक ग्रोथ दिखाते रहती है जिससे निवेशकों का पैसा डूबने का चांस काफी कम हो जाता है परंतु बड़ी कंपनियां होने कारण इनका ग्रोथ पावर कम होता है क्योंकि यह पहले ही काफी ग्रोथ कर चुकी होती है इसलिए निवेशकों को साधारण रिटर्न मिल पाता है और उनका रिस्क कम होता है
2. मिड कैप – Mid Cap
मिड कैप इक्विटी फंड में मध्यम आकार की कंपनियों में निवेश किया जाता है इन कंपनियों में निवेश में कुछ जोखिम भी हो सकता है और हो सकता है ये अपना पूरा दम ना दिखा पाए पर फिर भी इन कंपनियों में विकसित होने की पूरी संभावना रहती है और ये कंपनी एक लार्ज कैप कंपनी बन सकती है इसमें निवेश को लाभ की संभावना बनी रहती है और नुकसान की भी
3. स्मॉल कैप – Small Cap
इन म्युचुअल फंड जिसमें स्मॉल कैप फंड उनमें सिर्फ छोटी कंपनी के निवेश किया जाता है इसलिए इसमें स्मॉलकैप में लार्ज कैप व मिड कैप से बहुत ज्यादा जोखिम होता है परंतु अगर स्मॉल कैप की कंपनियां ग्रो करती है व लार्ज कैप के बराबर पहुंचती हैं तो निवेशकों को बहुत ही ज्यादा मोटा मुनाफा कमाने का अवसर प्रदान करती हैं अगर यह कंपनियां गिरती है तो निवेशकों को भी बहुत ही ज्यादा रिस्क हो सकता है
4. टैक्स सेविंग फंड – Tax Saving Hindi
जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह फंड आपका टैक्स बचाता है यह फंड आयकर में छूट प्रदान करने का तरीका है इसमें भी कुछ हिस्सा इक्विटी का भी होता ही है इसमें आपको आयकर अधिनियम 80C के तहत छूट प्रदान की जाती है इन फंडों में आप डेढ़ लाख रुपए तक रकम टैक्स में कटौती के लिए सक्षम है इस तरह के फंड में लॉकिंग टाइम महज 3 साल तक का होता है जो और तरीके के टैक्स सेविंग लॉकिंग से काफी कम होता है
Equity Fund में निवेश कैसे करे
वैसे तो किसी भी म्यूच्यूअल फंड के माध्यम से ही इक्विटी में निवेश करते ही हैं परंतु फिर भी यह बहुत ही आसान प्रक्रिया है किसी भी एडवाइजर से मिलकर आप में म्यूच्यूअल फंड के इक्विटी में निवेश कर सकते हैं या फिर खुद से ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं अगर आप बाजार मैं नये है तो आपको एडवाइजर की सहायता से हीं निवेश करना चाहिए आपको ये डॉक्यूमेंट देने होंगे जैसे कि आधार कार्ड या वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, बैंक की पासबुक या चेक बुक, पासपोर्ट साइज फोटो, रेजिडेंस प्रूफ इत्यादि
मैं आशा करता हूँ कि आपको Equity Fund in Hindi व Equity Fund Kya Hota Hai इस लेख पर दी गई जानकारी पसंद आई होगी धन्यवाद आपका दिन शुभ हो