2023 में टैक्स बचाने के तरीके | Income Tax Saving Tips in Hindi

5/5 - (1 vote)

Tax Saving Fund In Hindi | Income Tax Saving Tips in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Income Tax Saving Tips in Hindi में आज हम इसी मुद्दे पर बात करेंगे और भारत में बहुत ही कम लोग टैक्स पेयर है  इसलिए भारत में टैक्स का रेट भी ज्यादा है अन्य देशों की तुलना में फिर भी सरकार की नीतियों के कारण हर साल कुछ नए लोग टैक्स देने वाले बढ़ रहे हैं फिर भी यह संख्या बहुत कम है इनकम टैक्स देना जरूरी है अगर आप इस श्रेणी में आते है तो यही टैक्स  देश की विकास में लगाया जाता है

दोस्तों अब बात यही Tax Saving Fund की है कि हम टैक्स भरते समय कितना बचा सकते हैं इनकम टैक्स विभाग बहुत से निवेश विकल्पों व दान इत्यादि पर आपको टैक्स में 80 C  के तहत राहत प्रदान करता है

Tax देनदारी 

आप Tax Pay की श्रेणी में तब आते हैं जब आपकी आय भारतीय टैक्स कानून 1961 के अनुसार आप की सालाना आय ढाई लाख से ऊपर होती है तब आपका इनकम टैक्स की देनदारी में आते हैं और आपको इनकम टैक्स देना होगा और ये ऊपर की रकम आप टैक्स सेविंग विकल्पों के माध्यम से बचा सकते हैं

भारत मौजूद टैक्स प्रतिशत 

इस समय भारत में मौजूद टैक्स  प्रतिशत कुछ इस प्रकार है

  • ढाई लाख से 5 लाख तक 5% टैक्स 
  • 5 लाख से 7.5 लाख पर 10% टैक्स 
  • 7.5 से 10 लाख पर 15% टैक्स 
  • 10 लाख से 12.5 लाख पर 20 % टैक्स
  • 12.5 लाख से 15 लाख पर 25% टैक्स
  • 15 लाख से ज्यादा पर 30% का टैक्स है

Tax Saving Fund | Income Tax Saving Tips in Hindi

Income Tax Saving Tips in Hindi

भारत में इस समय सबसे ज्यादा इनकम टैक्स भरने वाला वर्ग नौकरी पेशा या बड़े व्यापारी वर्ग आते हैं टैक्स बचाने का मुख्य स्त्रोत ये है ये है सेविंग स्कीम, होमलोन, लाइफ इंश्योरेंस, मेडिकल इंश्योरेंस, बच्चों की स्कूल की फीस व शिक्षा लोन आदि

अब आपको जो भी Tax Saving Fund उपाय बताएंगे वह सब सेक्शन के अंतर्गत आएंगे जैसे 80C, 80CCC, 80CCD, 80TTA, 80GG, 80E, 80D, 80DD, 80DDB, 80U, 80G, 80TTB, आदि है इन सेक्शनो की छूट के बारे में हम विस्तार पूर्वक चर्चा फिर किसी और लेख में करने करेंगे आज सिर्फ कुछ चुनिंदा उपाय के बारे में बताएंगे

1. इंश्योरेंस

आपको जीवन बीमा इंश्योरेंस लेने पर इनकम टैक्स में छूट मिलती है यह छूट आपको एंडोमेंट प्लान और यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) में ही निवेश करने पर मिलती है इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि मैं मेच्योरिटी पूरी होने के बाद भी (10डी) के तहत टैक्स में छूट मिलती है है यानी कि आपको कोई टैक्स नहीं देना पड़ता और जीवन बीमा का लाभ यह हुआ कि आप टैक्स बचत करेंगे और जो बचत करेंगे उस पर बीमा द्वारा लाभ कमाएंगे और बीमा पूरा होने के बाद वह भी टैक्स फ्री होगा और इंश्योरेंस प्लान में लॉकिंग पीरियड 5 साल तक का होता है

2. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

इसको टैक्स सेविंग का बेहतर सरकारी उपाय है परंतु इसका दोष है कि इसमें लॉकिंग पीरियड 15 साल का है इसमें ब्याज दर 7 परसेंट समय किंग है इस पर सालाना डेढ़ लाख तक इन्वेस्ट कर सकते हैं व टैक्स बचा सकते हैं

3. नेशनल पेंशन स्कीम 

यह भी एक सरकारी योजना के तहत रिटायरमेंट प्लान है इसमें आप डेढ़ लाख रुपए के अलावा 50,000 रुपए अतिरिक्त टैक्स सेविंग कर सकते हैं यानी ₹20000 टैक्स बचत हो सकती है वह नागरिक जिसकी उम्र 18 से 65 साल के बीच है NPS योजना का लाभ ले सकता है किसी भी बैंक के माध्यम से NPS अकाउंट खुलवा सकता है

4. सुकन्या समृद्धि योजना 

यह योजना वैसे तो बेटियों के लिए होती है पर इसमें भी आप टैक्स सेविंग कर सकते हैं और इस योजना के तहत 7. 6 का ब्याज मिलता है इस सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सालाना डेढ़ लाख तक की टैक्स सेविंग कर  सकते हैं व पैसे की भी बचत होगी और इनकम भी टैक्स फ्री होगी

5. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

यह योजना आप पोस्ट ऑफिस के माध्यम से खुलवा सकते हैं यह योजना बुजुर्गों के लिए है इसका रिटर्न 7. 4  है इसमें भी डेढ़ लाख तक की टैक्स सेविंग हो  सकती है

6. टैक्स सेविंग एफडी

इस योजना में का लाभ आप अपने किसी भी बैंक से ले सकते हैं इसमें निवेश करने से आपका टैक्स सेविंग भी कर सकते हैं इसमें लॉकिंग पीरियड 5 साल तक का होता है यह एक सुरक्षित व गारंटी रिटर्न मिलता है इसमें भी डेढ़ लाख तक की टैक्स सेविंग कर सकते हैं 

7. म्यूच्यूअल फंड

यह सबसे बेहतर Tax Saving Fund है इसमें आप डेढ़ लाख तक की टैक्स सेविंग कर सकते हैं इसमें आप SIP के माध्यम यानी सिस्टमैटिक तरीके से हर महीने निवेश कर सकते हैं वह इसमें वन टाइम या लमसम से भी आप निवेश कर सकते हैं इसका रिटर्न आपको सबसे बेहतर मिल सकता है जोकि 12 परसेंट से 18 परसेंट तक हो सकता है कंपाउंडिंग के साथ लॉकिंग टाइम भी सबसे कम होता है जो कि महज 3 साल का है और लॉन्गटर्म में आप मोटा मुनाफा भी कमा सकते हैं जो इसका सबसे बड़ा लाभ है 

इसे भी पढ़े : म्यूच्यूअल फंड क्या है 

मैं आशा करता हूं आपको Income Tax Saving Tips in Hindi लेख से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी धन्यवाद

Leave a Comment