PMJJBY | Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana In Hindi
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojona | Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojona in Hindi | PMJJBY In Hindi
नमस्कार दोस्तों प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना PMJJBY लेख में आपका स्वागत है दोस्तों यह भी एक सरकारी योजना है दोस्तों आज हम इस लेख में आपको इसी योजना के बारे में बताएंगे दोस्तों इस योजना को शार्ट में PMJJBY भी कहते हैं यह योजना भारत के उन लोगों के लिए लाई गई है जो अपना बीमा नहीं करवा सकते हैं या कहे तो गरीब लोग हैं अपना प्रीमियम नहीं भर सकते हैं बड़ी कंपनियों के व बड़ी स्कीमों व बीमा प्लान नहीं खरीद सकते हैं तो चलिए जानते हैं व समझते हैं Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojona के बारे में
PMJJBY In Hindi
अनुक्रम
इस योजना का आरंभ केंद्र सरकार श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 मई 2015 को देश के लोगों को बीमा कवर देने हेतु की गई है जो लोग बीमा पॉलिसी खरीदने में सक्षम नहीं है उन्हें इस सरकारी योजना बीमा योजना का लाभ जरूर लेना चाहिए यह योजना भारत के जीवन बीमा निगम व अन्य बीमा कंपनियों द्वारा सार्वजनिक व निजी बैंकों द्वारा भी देश के लोगों के लिए पेश की जा रही है इस योजना के तहत बीमा धारक को मृत्यु अगर 55 साल की उम्र से पहले हो जाती है तो उनके परिवार के नॉमिनी को ₹2 लाख तक का कवर प्रदान किया जाएगा
इस योजना के लाभ के लिए पॉलिसी धारक की उम्र 18 व अधिकतम उम्र 50 वर्ष होनी चाहिए और इस पॉलिसी की परिपक्वता यानी मेच्योरिटी की उम्र 55 वर्ष है इस योजना से गरीब व वंचित लोगों को बीमा का लाभ तो होगा ही बल्कि उनके बच्चों को भविष्य निधि के लिए अच्छी खासी रकम भी जुट जाएगी
PMJJBY| प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की भुगतान राशि
जैसा कि आप सब यह समझ गए होंगे कि यह एक सरकारी योजना है गरीब व वंचित लोगों के लिए है तो इसका प्रीमियम राशि भी बेहद साधारण मात्र ₹330 आपको हर साल मई में भुगतान करने होंगे जो कि आपके बैंक अकाउंट से ऑटो डेबिट हो जाएंगे ध्यान रहे आप आपको अपने अकाउंट में मेंटेन करना होगा भुगतान राशि ना करने पर आपका प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना रद्द हो जाएगा यह योजना का लाभ EWS वा BPL और आय समूह वाले व्यक्ति के लिए यही किफायती दर राशि बीमा उपलब्ध है
Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojona की कोविड-19 के नियम
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एक बीमा है जैसे अन्य तरह की बीमा पॉलिसी होती है वैसे ही यह एक बीमा पॉलिसी है इसमें भी नियम और शर्तें उसी प्रकार की होती हैं
- अगर आपने कोविड-19 के टाइम 2020 -21 में आपने यह पॉलिसी खरीदी है तो यह बीमा कोविड-19 पर मान्य है कोविड-19 से मृत्यु होने पर नॉमिनी को 200000 तक का बीमा राशि प्राप्त करेगा और अगर वर्ष 2020-21 से पहले बीमा पॉलिसी खरीदी है तो उस पर कोविड-19 प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा और आपको कोविड-19 प्रोटोकॉल के अकॉर्डिंग लाभ नहीं मिल पाएगा
कवर कब से कब तक
अगर आप योजना लेते हैं तो 18 वर्ष की उम्र से 55 वर्ष तक यह योजना लागू होती है 55 वर्ष लास्ट मैच्योरिटी वर्ष होता है उसके बाद यह योजना रद्द हो जाती है आपकी जो भी राशि इकट्ठा बनती हैं उस पर जो भी ब्याज लगता है वो पूरा आपको दे दिया जाता है
जब आप बीमा खरीदते हैं बीमा का नामकरण के 45 दिन तक बीमा क्लेम नहीं हो सकता है 45 दिन बाद से 55 वर्ष तक बीमा क्लेम रहेगा अगर किसी की मृत्यु की 45 दिन के भीतर हो जाती है तो बीमा क्लेम लागू नहीं होगा
इन परिस्थितियों में आपको पीएनबी का लाभ नहीं मिल पाएगा
- लाभार्थी का बैंक खाता बंद हो
- बैंक खाते में प्रीमियम की राशि ना होने पर
- 55 उम्र पूरी होने पर
- अगर आपका PMJJBY इन परिस्थितियों बंद हो जाता है तो आप दोबारा डॉक्यूमेंट समेट करके इसे वापस शुरू कर सकते हैं स्वास्थ्य की सव घोषणा पत्र के साथ जमा करनी होगी
- एक व्यक्ति केवल एक ही PMJJBY योजना ले सकता है
इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
यह के बैंक अकाउंट पर जरूरी डाक्यूमेंट्स प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आपको कुछ प्रमुख कर्तव्य दिखाना होंगे आवेदन आवेदक का आधार कार्ड पहचान पत्र मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट पासबुक और क्या है पासपोर्ट साइज फोटो आदि कहां करें आवेदन आप योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी जैसे एलआईसी वह किसी कॉर्पोरेट बैंक जो आपके नजदीक उपलब्ध होगा वहां संपर्क कर सकते हैं या आप ऑनलाइन भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं
इसके योजना के तहत हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है जो कि यह है 18001801111 / 1800110001
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojona का फॉर्म डाउनलोड यहाँ से करें – Click here