Credit Card Kya Hai | What is Credit Card In Hindi

Rate this post

What is Credit Card In Hindi | Credit Card Kya Hota Hai | Credit Card Kya Hai

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है Credit Card Kya hai और आपने क्रेडिट कार्ड का नाम तो जरूर सुना होगा और बहुत से लोगों के पास तो देखा भी होगा उसका इस्तेमाल करते हुए यह बहुत ही काम की वस्तु है कुछ लोग इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं कुछ लोग बहुत सोच समझकर इस्तेमाल करते हैं तो  चलिए दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल पर  क्रेडिट कार्ड के बारे में सब कुछ सरल और आसान शब्दों में बताते हैं तो चलिए जानते हैं कि Credit Card Kya hai

Credit Card Kya Hai

Credit Card Kya hai

क्रेडिट कार्ड एक प्रकार छोटा प्लास्टिक कार्ड होता है और यह  क्रेडिट कार्ड आपको आपके बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली एक ऐसी सुविधा है जिसकी मदद से आप बाजार में किसी  भी वस्तु की खरीदारी कर सकते है जो भी आपको क्रेडिट कार्ड की तय लिमिट सीमा होगी उसी सीमा के अंदर आप खरीदारी कर सकते है और उस क्रेडिट की गयी रकम को आप निश्चित तय समय सीमा  के अंदर आपको इस राशि का भुगतान करना होता है नहीं तो आपको पेनल्टी के रूप में अतरिक्त भुगतान करना होगा जो आपके बजट  को भी बिगाड़ सकती हो और इस कार्ड  फायदे है तो नुकसान भी है 

Credit Card के इस्तेमाल का तरीका 

Credit Card kya hai

क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने का तरीका बहुत ही सिंपल है इसमें कैश या पेमेंट करने के लिए पिन नंबर जरूरी होता है जिसे आपको  याद करके रखना होता है और अगर ऑनलाइन पेमेंट करना हो तो एक वन टाइम पासवर्ड जरूरी होता है क्रेडिट कार्ड की एक्सपायर डेट भी होती है और क्रेडिट कार्ड पर बिना पिन  नंबर के ट्रांजैक्शन नहीं हो सकता  है मतलब इसका इस्तेमाल बहुत ही सेफ है परंतु इसकी पिन नंबर व  डिटेल को हमें याद रखना होता है 

Credit Card के फायदे 

  • क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो लोग नौकरी पेशा है चाहे व नौकरी सरकारी हो या प्राइवेट
  • अगर आप इंटरनेट से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं  या लने देन करते है  तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद है और ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर आपको ऑफर के टाइम 10% से 15% तक का डिस्काउंट भी मिल जाता है
  • इसके अलावा बिजली का बिल, इंश्योरेंस भुगतान, टेलीफोन व अन्य भुगतान भी क्रेडिट के माध्यम से कर सकते हैं और आपके पास पैसे नहीं है तो आप इसका यूज़ कर सकते  है और इसका भुगतान 30 दिन के भीतर करना होता है
  • अगर आपके पास पैसे नहीं है और आपको नगद पैसे की आवश्यकता है तो आप परेशान ना हो आप इस क्रेडिट कार्ड से एटीएम मशीन या एजेंट के थ्रू एक निश्चित राशि निकाल सकते हैं लोन के रूप में जैसे आप निश्चित समय सीमा में चुका सकते हैं या ईएमआई द्वारा भी किस्तों में भी चुका  सकते हैं

Credit Card के नुकसान

दोस्तों क्रेडिट कार्ड के जहां फायदे हैं वहां कुछ नुकसान भी हैं जो इस प्रकार हैं 

  • देखने में  ये आता है कि हमारे पास पैसे नहीं होते और जो चीज हम पसंद आती है चाहे वह महंगी हो या सस्ती खरीदने  के आदी हो जाते हैं वह खरीद लेते हैं
  • इस प्रकार खरीदारी  से हमारा मंथली बजट बिगड़ जाता है जिससे  हम लोन की किस्ते ही चुकाते रहते है  ही
  • इस प्रकार हम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बैंकों का लोन ही भरते रहते हैं ईएमआई के नाम पर ब्याज ही चुकाते रहते हैं
  • जिससे हमारा आर्थिक विकास ही रुक जाता है

इसे भी पढ़े : चालू खाता क्या होता है 

Credit Card के बैंक चार्जेस 

 क्रेडिट कार्ड के नाम पर बैंक हमसे  वार्षिक तरह-तरह के शुल्क वसूलते रहते हैं 

  1. सिल्वर गोल्ड प्लैटिनम अलग-अलग कार्ड पर अलग-अलग शुल्क वसूलते हैं और कार्ड की लिमिट बढ़ाने पर भी अलग शुल्क लेते हैं
  2. आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो 45 दिन के भीतर ही इसका भुगतान कर देना चाहिए नहीं तो कई बार भारी चार्ज भी देना पड़ सकता है और आपका क्रेडिट कार्ड भी ब्लॉक कर दिया जाता है

निष्कर्ष – दोस्तों जहां एक तरफ आपको Credit Card Ke Fayade मिलते हैं तो दूसरी तरफ उसके नुकसान भी बहुत ज्यादा है इसलिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सोच समझकर करें नहीं तो आपकी आर्थिक विकास की गति भी रुक सकती है अगर आप नौकरी पेशा है तो 

इसे भी पढ़े : इनकम टैक्स बचाने के तरीके 

दोस्तों मै आशा करता हूँ  कि आपको Credit Card Kya hai से संबंधित जानकरी पसंद आयी होगी आपका दिन शुभ हो 

Leave a Comment