Best Share Broker In India In Hindi | Top 6 Share Brokerage

Rate this post

नमस्कार दोस्तों आज हम  Best Share Broker In India in hindi लेख पर हम आपको बताएंगे कि बेस्ट शेयर ब्रोकर्स कौन-2 है और अगर आपने शेयर बाजार में अपने Asset  का निवेश करने का मन बना लिया है या निवेश करना चाहते हैं तो आपको एक डिमैट अकाउंट खोलना होगा जिसके जरिए आप शेयर की खरीद या बिक्री कर सकेंगे और उसके लिए आपको एक ब्रोकर की जरूरत होगी जो आपकी डिमैट अकाउंट ओपनिंग व शेयर की खरीदने व बेचने में मदद कर सकेंगे 

Best Share Broker In India 

दोस्तों अब आपको देखना होगा कि कौन सी कंपनी या ब्रोकर आपके लिए सबसे ज्यादा किफायती आप बेस्ट होगा तो दोस्तों आइए समझते हैं कि क्या पैमाना होना चाहिए 

  1. सही मूल्य का ब्रोकरेज शुल्क
  2. सबसे बढ़िया प्लेटफार्म जो आप खरीद व बिक्री कर सकेंगे
  3. मेंटेन चार्ज  भी कम होना चाहिए वार्षिक पर
  4. शेयरो की प्रोडक्ट की सारणी  हो
  5. ग्राहकों की सेवा बढ़िया होनी चाहिए
  6. ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन उपस्थिति भी होनी चाहिए
  7. एकदम सटीक जानकारी व सुझाव कस्टमर को उपलब्ध करवाना चाहिए
  8. बैंक खाते व र्ट्रेडिंग खाते को आपस में लिंक होना चाहिए
  9. तीसरी पार्टी नहीं होनी चाहिए बिना कोई परेशानी के फंड ट्रांसफर होने चाहिए

तो दोस्तों इन सब पैमाने के अलावा आप खुद और भी जानकारी जुटाई ब्रोकरेज कंपनी के बारे में और उनकी भरोसे की जांच करें कि वह भरोसे लायक है या नहीं दोस्तों क्योंकि सभी ब्रोकरेज कंपनी अपने को सबसे बढ़िया बताकर अपने को पेश करती हैं 

  • कंपनी की प्रतिष्ठा को देखने के लिए सेबी की वेबसाइट पर जाएं
  • उन लोगों से जांच लें जो इन कंपनी की सेवाएं ले रहे हैं
  • कंपनी की ऑफर व उनकी रिपोर्ट की मिलान करें ऑनलाइन रिसर्च देखने की उस कंपनी के बारे में लोगों ने क्या टिप्पणी की है व उनका व्यवहार कैसा है

Top 6 Share Broker In India in Hindi

दोस्तों हम यहां पर भारत के कुछ बेस्ट ब्रोकरेज के बारे में आपको बताने जा रहे हैं 

1. ICICI डायरेक्ट 

यह अपनी बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से अच्छी मात्रा में ब्रांड इक्विटी प्राप्त करता है यह कंपनी कम लागत पर उच्च स्तर के ग्राहकों को लाने में सहायता करती है इनकी ब्रांड वैल्यू काफी बड़ी है इसी कारण का शुल्क भी ज्यादा है

  • इनके ग्राहकों की संख्या 870070 है व इनकी शिकायतें 0.025% है यह नि:शुल्क सुझाव भी देते हैं
  • इनका ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म भी बढ़िया है और यह आपका डीमैट खाता 975 खोलते हैं और AMC के रूप में ₹500 का शुल्क लेते हैं
  • यह थ्री इन 1 क्लासरूम आदि प्रोग्राम आदि प्रोवाइड कराते  हैं
  • दोस्तों यह है आपके 87 शहरों में दोस्तों शाखाओं के साथ कुल ग्राहक 2.6 लाख साथ उपलब्ध है
  • यह आपको ट्रेड-रेसर नाम नामक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ उपलब्ध है और तेजी से खरीदने और बेचने की सुविधा प्रदान करता है करते हैं
  • यह भारत में टॉप ब्रोकर में एक है आप इनका लाभ ले सकते हैं

Official Website – ICICI Direct 

2. HDFC सिक्योरिटीज 

दोस्तों यह एक फुल सर्विस  ट्रेडिंग कंपनी है जिसके पास भी बैंकिंग सेवाओं के जरिए प्राप्त ब्रांड इक्विटी है और  ग्राहक अपनी बचत और डीमैट खाता के अंदर बड़ी आसानी से फंड ट्रांसफर कर सकते हैं 

  •  यह अपनी तरह का 4 इन 1 ट्रेडिंग अकाउंट की सुविधा देते हैं
  • इनके ग्राहकों की संख्या 658668 जो एक्टिव हैं
  • इनके शिकायतों की संख्या  0 . 001 %  सबसे कम है
  • यह भी निशुल्क सुझाव प्रदान करते हैं इनके प्लेटफार्म का प्रदर्शन भी  ठीक-ठाक है
  • इनका ब्रोकरेज फीस 0. 5 पर्सेंट है
  • यह डीमैट अकाउंट खोलने का फीस ₹999 है आईएमसी साडे ₹500 चार्ज
  • दोस्तों एचडीएफसी सिक्योरिटीज 15 वर्षों से मार्केट में अपनी सेवाएं दे रहा है और 200 से अधिक शाखाओं के साथ उपलब्ध है
  • जिनका अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन उपलब्ध है जो गूगल प्लेस्टोर पर भी है यह अपनी सटीकता व गतिशीलता के कारण मार्केट में टॉप में से एक है

Official Site

3. मोतीलाल ओसवाल 

दोस्तों मोतीलाल ओसवाल और MOSL 1987 में अपनी स्थापना के वर्क से देश का सबसे पुराना फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकिंग में से एक है लेकिन अब यह रिटेल की तरफ से रुख किया गया है यह भी महंगे से शेयर ब्रोकर में शामिल है यह अपनी विशेषता व विश्वसनीयऔर ब्रैंड वैल्यू के लिए जाने जाते हैं 

  • इनके ग्राहकों की संख्या  ₹325558 है और इनकी शिकायतें भी बहुत कम है जो  0 . 01 %है
  • यह भी निशुल्क सुझाव भी  देते हैं इनका ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म भी अच्छा है
  • यह डिमैट अकाउंट ₹1000 खोलते हैं व रखरखाव का खर्च ₹441लेते है
  • दोस्तों  इनका मोबाइल एप्लीकेशन MOSL  है व डेस्कटॉप पर भी है  स्मार्ट ट्रेडिंग एप्लीकेशन है
  • ये भी  सभी जानकारी उपलब्ध  करवाते हैं व अपनी मार्केट में सटीकता  के लिए जाने जाते हैं इनके साथ जोड़कर आप लाभ ले सकते हैं

4. जीरोधा

भारत के पहले डिस्काउंट है जिसकी स्थापना 2010 में हुई थी दोस्तों जीरोधा फ्लैट रेट ब्रोकरेज  मॉडल पर काम करता है

  • यह पूरी तरह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है ग्राहकों की संख्या 960992 है
  • इसमें शिकायतों की संख्या 0 06 % है
  • यह निशुल्क सुझाव नहीं देते है
  • इनका प्लेटफार्म अच्छा काम करता है दोस्तों इसमें आपको ब्रोकरेज देने की चिंता नहीं करनी होती है
  • यह  डीमैट अकाउंट खोलने के लिए ₹200 चार्ज करते हैं वह मिस्टर डे पर विश्वपति चार्ज करते हैं इसके अलावा ये कोई कमीशन शुल्क नहीं लेते है
  • जीरोधा भारत का  पहला डिजिटल ट्रेडिंग कंपनी है यह विभिन्न ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करता है जैसे की जरूरत है जीरोधा Coin,  Kite जीरोधा, जीरोधा म्यूच्यूअल फंड आदि और सिखाने वाला ऐप अलग से है जो जीरोधा वर्सिटी के नाम से जाना जाता है

5. शेयर खान 

यह भारत के पुराने व अच्छे  ब्रोकरो  में से एक है यह पिछले कई सालों से निर्मित  ब्रांड वैल्यू वा इक्विटी कि बढ़ावा दे रहे हैं इन्होंने कई प्लेटफार्म विकसित किए हैं 

  • इनके ग्राहकों की संख्या 508107 है इनके शिकायतों की संख्या 0. 0 5 % है
  • यह निशुल्क सुझाव भी देते हैं इनका प्लेटफार्म अच्छा है
  • यह ऑनलाइन ट्रेडिंग में बेस्ट है इनके प्लेटफार्म ट्रेडटाइगर व शेयर मोबाइल, शेयर खान क्लासिक है
  • यह मार्केट में दूसरे स्थान पर हैं इनकी उपस्थिति कई शहरों में है 675 से भी अधिक है इनका शुल्क 0 . 0 15% से 0 .1 % तक है
  • यह खाता खोलने के लिए 750 ₹ लेते हैं और मेंटेन शुल्क ₹440 है
  • इनका ऑनलाइन होने के बाद भी शुल्क ज्यादा है पर यह इंडिया में बेस्ट में से एक है

Sharekhan Official site

निष्कर्ष – दोस्तों शेयर ब्रोकरेज अपने आप में सब बेस्ट होते है  बस उनकी ब्रांड वैल्यू और ग्राहक वैल्यू और सर्विस पर निर्भर करती है आप अपने हिसाब से इनमें से कोई से भी शेयर ब्रोकरेज चुन सकते हैं वह इन्वेस्ट कर सकते हैं 

6. चॉइस

चॉइस भारत के शीर्ष टॉप 20 स्टॉक ब्रोकरों में से एक है, जो म्यूचुअल फंड निवेश, स्टॉक मार्केट निवेश, ऋण और बीमा सलाहकार जैसी विभिन्न वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है। अपनी 54 स्थानीय शाखाओं के माध्यम से, चॉइस अपने ग्राहकों को पूरे भारत में सेवा प्रदान करता है।

  • कम ब्रोकरेज शुल्क; कम से कम 2 पैसे*
  • इनके ग्राहक फोन पर मुफ्त में ट्रेड करने का विकल्प चुन सकते हैं।
  • 5 मिनट के भीतर तुरंत एक पेपरलेस डीमैट खाता ऑनलाइन खोलें।
  • अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ एंड्रॉइड और आईओएस ऐप के माध्यम से ट्रेड करें।
  • आपकी सेवा में देश भर में इनके पास 48 स्थानीय कार्यालय उपलब्ध हैं।
  • एक समर्पित रिसर्च टीम जो बिना किसी अतिरिक्त लागत के टेक्निकल और फंडामेंटल रिसर्च प्रदान करता है।
  • वित्तीय क्षेत्र में 25+ वर्षों के अनुभव के साथ ब्रोकिंग उद्योग में एक विश्वसनीय नाम।

Visit official Website  : Choice India

मैं आशा करता हूं कि आपको best share broker in india से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी धन्यवाद

Leave a Comment