Paise Kaha Invest Kare | Paise Invest Kaise Kare Hindi | Investment Kya Hai In Hindi
दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने Paise Kaha Invest Kare इस आर्टिकल पर इंवेस्टमनेट प्लान के बारे में ही बात करेंगे और यह एक आम व्यक्ति के लिए कितना जरुरी है और भारत में लोग इन्वेस्टमेंट की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देते सिर्फ कमाते खाते रहते हैं और ज्यादातर लोग इसी फलसफे पर अपना जीवन गुजार देते हैं और आम भारतीयों में कुछ स्मार्ट लोग भी होते हैं
Paise Invest Kaise Kare Hindi : जिन्ही इन्वेस्टमेंट व मनी कैसे सेव करे उन्हें पता होता है वे पैसे की वैल्यू को समझते हैं और वो स्मार्ट तरीकों से इन्वेस्ट करते हैं जो बाद में अच्छा मुनाफा कमा है तो दोस्तों आज हम इन्ही इन्वेस्टमेंट के बारे में जो लोग छोटे-मोटे काम धंधे करते हैं या फिर नौकरी करते है वे अपने सोचने के तरीके को थोड़ा बदलकर वा लाइफस्टाइल को बदल कर थोड़ा पैसे बचाकर अगर निवेश करते हैं तो आने वाले 20-25 वर्षों में वह भी अपने सभी लक्ष्यों को हासिल कर सकेंगे एक अच्छी लाइफ बना सकते हैं
तो दोस्तों आज हम भारत में मौजूद कुछ लोकप्रिय इन्वेस्टमेंट के बारे में आपको बताएंगे जहां पर ज्यादातर भारतीय इन्वेस्टमेंट करना पसंद करते हैं वह अपने भविष्य निधि को सुरक्षित करते हैं तो आइए दोस्तों जानते हैं Investment Kya Hai In Hindi सीधे और सरल शब्दों में
Investment Kya Hai in hindi
अनुक्रम
दोस्तों जैसा कि सभी लोग बचत करते हैं और अपने पैसे को सह जाकर रखते हैं भविष्य की जरूरतों के लिए व भविष्य में किसी इमरजेंसी व परिवारिक जरूरतों के लिए वह बच्चों के लिए व उनके करियर के लिए और अपने बुढ़ापे के लिए अगर हम सिंपल बचत करते हैं तो वह बढ़ती महंगाई के कारण व रुपए की घटती वैल्यू के हिसाब से आज की बचत भविष्य में न काफी हो जाएगी और यही बात ज्यादातर लोगों को समझ से बाहर होती है मतलब कि आज का ₹10 भविष्य में ₹3 ही रह जाएगा
यानी कि उसकी वैल्यू घट जाएगी और ज्यादातर स्मार्ट लोग यह सब बातों को अच्छे से समझते हैं इसलिए वे इसमें इन्वेस्टमेंट करते हैं पैसों की बचत के साथ साथ और महंगाई व उसके नुकसान दर को पीछे छोड़ते हुए वे फ्यूचर के लिए इन्वेस्टमेंट करते रहते हैं
दोस्तों एक बात तो एकदम सही है कि आप पैसों के लिए काम ना करें बल्कि पैसा आपके लिए काम करें या यूं कहें पैसों को ऐसे मैनेज करें की आपको इनकम होती रहे बिना कुछ करें तो दोस्तों आप अब यह तो समझ ही गए होंगे कि इन्वेस्टमेंट कितना जरूरी है
तो आइए अब यह भी समझ लेते हैं सुरक्षित निवेश करना और इन्वेस्टमेंट कहां कहां किया जा सकता है भारत में ज्यादातर लोग कहां इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आइए जानते हैं Paise Kaha Invest Kare जिनमें प्रमुख हैं गोल्ड, रियल स्टेट, बीमा, म्यूच्यूअल फंड, स्टॉक मार्केट आदि
Paise Kaha Invest Kare hindi
1. गोल्ड
Paise Kaha Invest Kare : दोस्तों भारत में तो गोल्ड यानी सोने के प्रति लोगों की दीवानगी देखते ही बनती है और यह भारत के लोगों का एक लोकप्रिय इन्वेस्टमेंट भी है दोस्तों जब भी भारत में एक आर्थिक ग्रोथ ऊपर की ओर जाती है तो तब गोल्ड के दाम में भी गिरावट देखी जाती है और जब आर्थिक विकास की गति धीमी होती है तब इसके दामों में भारी वृद्धि देखी जाती है दोस्तों यह एक फिजिकल Asset है
इसके ज्यादातर आभूषण बनाए जाते हैं यह कितनी आभूषणों के लिए भारत में लोकप्रिय है लॉन्ग टर्म में हमेशा इसमें वृद्धि बनी रहती है यह पूरे दुनिया में इन्वेस्टमेंट के लिहाज से सबसे सुंदर विकल्प है विश्व के सभी देशों में इसकी मांग बराबर बनी रहती है
निष्कर्ष – कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि गोल्ड इन्वेस्टमेंट के लिहाज से एक बेहतर विकल्प है और इसमें देखा गया है कि इसकी ग्रोथ भी इतनी ज्यादा भी नहीं पर ठीक-ठाक है जिस टाइम इसके भाव अपने ऑल टाइम हाई से नीचे हो आप तुरंत में निवेश कर सकते हैं वह अपने गोल को हासिल कर सकते हैं इसमें निवेश करना काफी सुरक्षित माना जाता है
2. रियल स्टेट
दोस्तों यह भी आपकी एक फिजिकल असेट्स है दोस्तों ज्यादातर लोग रियल स्टेट का मतलब फ्लैट या रूम सेट समझ लेते हैं पर इसमें आपका मकान खेती-बाड़ी व जो प्रॉपर्टी होती है वे सब इसमें आते हैं दोस्तों जिनके पास काफी रकम है उनके लिए रियल एस्टेट में निवेश करना आसान है क्योंकि रियल स्टेट इन्वेस्टमेंट में काफी पैसों की जरूरत होती है तो आप रियल स्टेट में प्रॉपर्टी आदि खरीद कर सकते हैं
- इसको लंबी अवधि के निवेश के तौर पर देखा जाता है इसमें आपको अच्छा रिटर्न कमाने का मौका मिलता है
- इसमें भारत के लोगों का भावनात्मक जुड़ाव ज्यादा है
- आपके पास ज्यादा प्रॉपर्टी है तो रेंट पर भी देखकर पैसे कमा सकते हैं
- यह भी एक सुरक्षित निवेश है लॉन्ग टर्म में इसके दामों में भी उछाल देखा जाता है
निष्कर्ष – दोस्तों अगर आपके पास अच्छी मात्रा में कैश मौजूद है तो कोई भी मकान खरीद का रेंट में देकर पैसे भी कमा सकते हैं और लॉन्ग टर्म में आपके मकान की वैल्यू भी बढ़ जाती है इस तरह भविष्य के लिए रियल एस्टेट में निवेश कर सकते हैं जो कि एक सुरक्षित निवेश भी माना जाता है
3. बीमा ( इंश्योरेंस )
दोस्तों वैसे तो बीमा लाइफ कवर के लिए होता है परंतु भारत में बहुत से लोग इसे भी इन्वेस्टमेंट के तौर पर लेते हैं क्योंकि यहां भी लोगों के लिए कई तरह के आकर्षक प्लान मौजूद होते हैं
जहां पर लोग पैसों के बचत व लाइफ कवर के साथ साथ अपने द्वारा दी गई बीमा कंपनियों असेट्स के द्वारा भी 6 % से लगभग 8% की ब्याज दर भी हासिल कर लेते हैं यह इन्वेस्टमेंट अलग-अलग बीमा प्लानो पर निर्भर करती है
- दोस्तों यहां पर आपको जीवन बीमा में कवर प्रदान होता है यहां पर आपको लंबे समय तक निवेश करने का मौका मिलता है
- इसमें लंबे समय तक निवेश करते हुए आप कंपाउंडिंग ग्रोथ हासिल कर सकते हैं
- भारत में ज्यादातर लोग बीमा को एक सुरक्षित निवेश मानते हैं व इन्वेस्टमेंट करते हैं
- यहां पर आपके सभी वस्तुओं का भी बीमा मिल जाता है जैसे दुकान, मकान, वाहन आदि जो कि वित्तीय सुरक्षा भी प्रदान करती है
निष्कर्ष – दोस्तों में से सभी लोगों को जीवन बीमा कराना चाहिए यह एक परिवारिक कवर के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट भी प्रदान करता है जिससे आप अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं
4. म्यूच्यूअल फंड
म्यूच्यूअल फंड के बारे में आप तो जानते ही होंगे और अगर नहीं जानते तो हमारे म्यूच्यूअल फंड लेख को पढ़ सकते हैं दोस्तों यह एक Pure इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है जो कि इन्वेस्टमेंट के लिए है दोस्तों यहां पर आप टैक्स सेविंग भी कर सकते हैं जो कि मैं 3 साल की लॉकिंग अवधि के लिए है
दोस्तों आप सब म्यूच्यूअल फंड में एसआईपी व लम्प सम प्लान के जरिए यहां पर निवेश कर सकते हैं म्यूचल फंड में भारत में आपको 4000 प्लस प्लान विभिन्न रूप में उपलब्ध है यहां पर आपको एक एडवाइजर की जरूरत पड़ सकती है
- दोस्तों यहां पर आपको 12 परसेंट से 18 परसेंट तक की सालाना ग्रोथ मिल जाती है
- यहां पर इस ग्रोथ पर कंपाउंडिंग की ताकत भी देखने को मिलती है लॉन्गटर्म को ज्यादा लाभ पहुंचाती है
- यहां पर आप एसआईपी के जरिए हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश कर सकते हैं
- lump sum के माध्यम से एक मुक्त निवेश कर सकते हैं अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं
दोस्तों यहां पर आप निवेश करके अपने सभी वित्तीय लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं और इसमें लॉन्गटर्म में निवेश करके सभी प्रकार के जोखिमों को लगभग समाप्त कर सकते हैं
5. शेयर बाजार
दोस्तों शेयर बाजार ज्यादातर आम भारतीयों के लिए यह निवेश करना आसान है परंतु फिर भी आम भारतीय शेयर बाजार से दूरी ही बना कर रखते हैं क्योंकि ज्यादातर लोगों को लगता है कि यहां बहुत रिस्क है उन्हें जानकारी का अभाव कम होता है
दोस्तों आप शेयरों के जरिए विभिन्न कंपनियों की हिस्सेदारी खरीद कर उन कंपनियों के साथ-साथ आप भी मुनाफा कमा सकते हैं यह बिल्कुल अपने पैसों को काम पर लगाने जैसा हुआ
- दोस्तों यहां पर आप बीएसई व एनएससी के एक्सचेंजो पैसा लगा सकते हैं
- यहां पर ट्रेडिंग करके मुनाफा कमा सकते हैं
- यहां पर आपको निवेश करने से पहले सीखना पड़ता है
- यहां पर आप कंपनियों की हिस्सेदारी खरीदते हैं वह समय-समय पर बेचते हैं
- यहां पर आप का मुनाफा कंपनी के शेरों के भावों पर निर्भर करता है यहां पर भारत के 5 परसेंट लोग ही निवेश करते हैं
निष्कर्ष – दोस्तों आप शेयर बाजार में लॉन्ग टर्म में निवेश करके आप इसमें अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं परंतु यहां पर जानकारी के अभाव में आप नुकसान भी हो सकता हैं इसलिए पहले सीख ले
मैं आशा करता हूं कि आपको Paise Kaha Invest Kare इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी धन्यवाद आपका दिन शुभ हो