Grocery Meaning in Hindi | ग्रोसरी का मतलब हिंदी में

Rate this post

Grocery यह शब्द घर की देखरेख करने वाले व्यक्ति एवं दुकानदार के बीच एक प्रचलित शब्द है।‌ यह आम जनता के लिए बेहद ही आम शब्द है क्योंकि इसका अर्थ सभी जानते हैं लेकिन कुछ लोग Grocery के Real Meaning से वंचित है इसीलिए आज हम Grocery शब्द से संबंधित जानकारी लेकर आए हैं जिसमें हम grocery meaning in Hindi, Food grocery meaning in Hindi, Grocery items meaning in Hindi, Grocery shop meaning in Hindi, Green grocery shop meaning in Hindi, ग्रॉसरी आइटम क्या होते हैं? आदि संबंधित विषयों पर चर्चा करेंगे। ‌

Grocery Meaning in Hindi

ग्रॉसरी की हिंदी अर्थ ( grocery meaning in Hindi) की बात की जाए तो इसका सरल अर्थ किराना” और राशन होगा। 

Grocery शब्द का मतलब किराना होता है, यह तो हमने जान लिया लेकिन अगर हम ग्रोसरी के एक विस्तार अर्थ पर जाएं तो हम यह समझ सकते हैं कि किराना मतलब किसी व्यक्ति के पूरे महीने का राशन एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुओं का एक समूह है।  

Grocery में उपभोक्ताओं की दैनिक जीवन में काम आने वाली छोटी से बड़ी चीज शामिल होती है जिसमें घर के विभिन्न स्थान जैसे बाथरूम, किचन, रूम एवं छत आदि स्थानों एवं कार्यों के लिए उपयोगी चीजों की खरीदारी शामिल होती है। ‌

Grocery में न सिर्फ घर की साफ सफाई एवं जरूरत की चीज शामिल होती है बल्कि कई बार ग्रोसरी में व्यक्ति घर की साज-सज्जा के लिए भी डेकोरेटिव आइटम एवं सामान खरीदना है लेकिन वह सभी सामान Grocery के अंदर ही शामिल होते हैं। ‌

Food Grocery Meaning in Hindi 

फूड ग्रॉसरी का अर्थ ( Food Grocery Meaning in Hindi) की बात की जाए तो इसका सरल अर्थ खाद्य किराना” होगा।

Food grocery शब्द का मतलब खाद्य किराना होता है यह तो हमने जान लिया लेकिन अगर हम फूड ग्रोसरी के विस्तार अर्थ पर जाए तो हम यह समझ सकते हैं कि फूड ग्रॉसरी में केवल खाद्य पदार्थों को ही शामिल किया जाता है जिसमें दैनिक, साप्ताहिक एवं मासिक तौर पर खाद्य पदार्थ से संबंधित उपयोगी चीजों की खरीदारी की जाती है। खाद्य किराना उदाहरण ( Food Grocery Example in Hindi) के लिए हमने नीचे दैनिक साप्ताहिक एवं मासिक तौर पर एक लिस्ट तैयार की है-: 

दैनिक खाद्य किराना उदाहरण – दूध, दही, ब्रेड, अंडे, टेट्रा पैक जूस, सब्जियां,फल आदि खाद्य किराना (Food Grocery) शामिल होता है। ‌

साप्ताहिक खाद्य किराना उदाहरण – बिस्किट्स, टेट्रा पैक जूस, नमकीन, फ्रोजन फूड, रेडी टू कुक फूड जैसे नूडल्सं और पास्ता, कस्टर्ड पाउडर आदि खाद्य किराना ( Food Grocery) शामिल होता है। 

मासिक खाद्य किराना उदाहरण – तेल,चावल, आटा चीनी, दालें,माचिस, बीन्स ( विभिन्न प्रकार के चने और राजमा), बादाम, काजू, अगरबत्ती,घी,धूप, हैंड वॉश फेस वॉश, साबुन, बाथरूम क्लीनिंग प्रोडक्ट, डिटर्जेंट आदि मासिक खाद्य किराना शामिल होता है। 

Grocery Shop Meaning in Hindi 

Grocery शब्द का मतलब तो हमने समझ लिया जिसे सरल अर्थ किराना हैं लेकिन क्या आपको पता है जहां पर हम किराना या महीने भर का राशन खरीदने हैं तो उसे जगह का नाम क्या है? 

जहां पर हम  किराना या राशन खरीदने जाते हैं उसे जगह को अंग्रेजी में तो grocery shop or store कहते हैं लेकिन ग्रॉसरी शॉप का हिंदी अर्थ ( grocery shop meaning in Hindi) किराना दुकान या किराना स्टोर होता है। 

Grocery Store वह स्टोर या दुकान होती है जहां पर महीने भर या साप्ताहिक एवं दैनिक स्तर पर उपभोक्ता की जरूरत की चीज एवं सामान मिलता है। ‌ ग्रॉसरी स्टोर को वह दुकान भी कहा जा सकता है जहां पर उपभोक्ता की जरूरत की हर चीज का भंडारण होता है तथा उपभोक्ता यहीं पर आकर अपनी जरूरत के अनुसार हर चीज की खरीदारी कर सकता है। ‌

अगर आप अपने आसपास देखेंगे तो कई दुकानों का नाम Grocery store या किराना स्टोर ही होगा लेकिन कई लोग अपनी मर्जी से बाजार में अपने व्यापार के विस्तार एवं उसे लोकप्रिय बनाने के लिए तरह-तरह के बढ़िया नाम रखने लगते हैं। ‌ हालांकि ग्रॉसरी स्टोर अब केवल भौतिक तौर पर ही सीमित ही नहीं रह गए हैं बल्कि अब ऑनलाइन भी कई सारे ग्रॉसरी स्टोर खुलने लग गए हैं जिन्हें बड़ी-बड़ी कंपनियां ऑनलाइन ही ऑपरेट करती है। 

उदाहरण के लिए Big Basket, Blinkit एवं Zepto भारत में लोकप्रिय Grocery Store माने जाते हैं जहां पर उपभोक्ता दैनिक रूप से ग्रॉसरी सामान की खरीदारी कर सकता है तथा उसे एक दिन एवं Same day सामान प्राप्त होने की सुविधा भी मिलती है जिससे अब अब उपभोक्ताओं की ग्रोसरी संबंधी परेशानियां खत्म हो रही है। 

कुछ भारत के लोकप्रिय पर ऑफलाइन ग्रॉसरी स्टोर की बात की जाए तो इसमें Reliance Store,Big Mart शामिल है जहां पर दैनिक, साप्ताहिक एवं मासिक हर जरूरत के लिए सामान मिलता है। हालांकि यहां पर ग्राहकों को स्वयं जाकर ही सामान की खरीदारी करनी पड़ती है जिसके लिए उन्हें एक सीमित समय निकालना पड़ता है। 

इसे भी पढ़े : Enterprise Meaning in Hindi

Grocery items Meaning in Hindi

Grocery का मतलब तो किराना एवं राशन होता है और ग्रॉसरी आइटम्स का अर्थ ( grocery items meaning in Hindi) भी सरल सा है कि वह सामान जो हमारी घर की दैनिक, साप्ताहिक एवं मासिक जरूरत को पूरा करता है। 

Grocery items में वह खाद्य पदार्थ एवं अखाद्य पदार्थ दोनों तरह के आइटम शामिल होते हैं क्योंकि बिलिंग करते समय बिलिंग कर्ता व्यक्ति इन सभी आइटम को ग्रोसरी आइटम के नाम से ही लिस्ट करता है और लिस्ट करने के बाद टोटल बिल निकालता है। 

Grocery items Example – तेल, साबुन,घी, तेल, हैंड वॉश, फेस वॉश, डिटर्जेंट, बॉथरूम क्लीनिंग, दूध, दही,ब्रेड,सब्जियां, आटा, चीनी, दालें,चावल आदि ग्रोसरी आइटम शामिल होते हैं। 

Green Grocery Meaning in Hindi

ग्रीन ग्रोसरी का अर्थ हरा किराना होता है जिसमें ज्यादातर हरी सब्जियां,हरे फल एवं हर फूलों से बने जूस प्रोडक्ट शामिल होते हैं। ‌

Green grocery items में पालक, सरसों का साग,तोरी,मटर,घीया,हरा प्याज, भिंडी,परवल,हरी शिमला मिर्च, टिंडा,फली,सेम, किवी, तरबूज, अमरूद, कच्चा केला, मौसमी आदि ग्रीन ग्रॉसरी आइटम्स शामिल होते हैं। 

निष्कर्ष

हम आपसे आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इस आर्टिकल में हमने आपको grocery meaning in Hindi से संबंधित जानकारी प्रदान की है जिसमें हमने ग्रोसरी के अर्थ, उदाहरण,फूड ग्रॉसरी का अर्थ, आदि के बारे में बताया है 

Leave a Comment