2023 में पैसे बचाने के दस तरीके | 10 Money Saving Tips in Hindi

5/5 - (1 vote)

Paise Save Kaise Kare | Money Saving Tips in Hindi | How to Save Money in Hindi

दोस्तों आज हम Money Saving Tips in Hindi आर्टिकल पर बात करेंगे और इस लेख पर आपको बताएंगे कि Paise Save Kaise Kare जो कि आम व्यक्ति के लिए बहुत ही जरुरी है और सभी वित्तीय लक्ष्यों में से अब तक का सबसे मुश्किल वित्तीय लक्ष्य है जो कि पैसे बचाना ही है जी हाँ में सही कह रहा हूँ आम आदमी जो सिर्फ कमाना खाना ही जानता है उसके लिए पैसे बचाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है महीना खत्म होने तक तो सारी जेब खाली हो जाती है और परिवार चलाना कोई बच्चों का खेल थोड़ी है और जब बचत नहीं होगी तो भविष्य के लिए निवेश कहां से होगा और फिर भविष्य सुनहरा कैसे होगा

वैसे तो Money Saving Tips हमे माताओं और बहनों से ही सीखना चाहिए वो इस मामले में सबसे बेहतर ही हैं हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण टिप्स चलिए दोस्तों जानते हैं How to Save Money in Hindi  

10 Money Saving Tips in Hindi

Money Saving Tips in Hindi

1. मंथली बजट बनाएं 

आप अपने महीने के खर्चो के हिसाब से एक मंथली बजट बनाएं और उसी बजट के हिसाब से महीनों का खर्च चलाएं और बाकी पैसों को सेव किया जाए और यह आदत डालने के बाद हर महीने का एक निश्चित राशि अपने सेविंग अकाउंट में डाले और कोशिश करें कि आपका खर्च किसी मंथली बजट से ज्यादा ना हो

2. खुद को स्थिर करें 

यानि कि अपने आप को सीमित करें अगर आपके खर्चे ज्यादा है और आपके इनकम कम है  तो खुद पर काबू करें और उसी मंथली बजट तक सीमित करें जिसमें आप आपने खाने-पीने, शॉपिंग, घूमने फिरने आदि के खर्च शामिल  कर रखे हैं उससे ज्यादा खर्च ना हो

3. छोटे कदम से करे शुरुआत 

हमेशा हर बड़े मंजिल की शुरुआत छोटे कदमों से होती है हर महीने थोड़ी-थोड़ी राशि  बचाते रहे और उसे म्यूच्यूअल फंड एसआईपी के माध्यम से निवेश करते रहे ताकि लॉन्ग टर्म में आपकी बड़ी रकम और अच्छी रकम आसानी से प्राप्त कर सकते हैं जिससे आप अपने भविष्य के goal आसानी से हासिल कर सके और यह राशि आपके बचत और आपकी इनकम पर निर्भर करेगी 

इसे भी पढ़े : म्यूच्यूअल फंड क्या है

4. बेवजह के खर्चों पर रोक 

अगर आप सच में बचत करना चाहते हैं तो उन फिक्स खर्चों पर रोक लगाए जिनका आप इस्तेमाल तो नहीं करते पर वह हर महीने होते रहते हैं जैसे टीवी कनेक्शन, ऑनलाइन सर्विस, ज़िम आदि जिनका आप टाइम के अभाव के कारण इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं

5. निवेश करें सोच कर 

How to Save Money in Hindi इसमें आपको ध्यान से व सही जगह अपने पैसे को निवेश करना चाहिए और सही जगह किया गया निवेश बहुत फायदा पहुंचा सकता है भविष्य में इससे आपकी अच्छी सेविंग होने के साथ-साथ भविष्य में बड़ा फायदा भी मिल सकता है

इसे भी पढ़े: बेस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन इन इंडिया हिंदी में 

6. बच्चों के लिए 

अक्सर माता-पिता को अपने बच्चों की भविष्य की चिंता होती है बच्चों के पढ़ाई लिखाई करियर व शादी इत्यादि के लिए आप योजना बनाकर बचत के लिए प्रेरित होंगे वह बचत करने का प्रयास करेंगे

इसे भी पढ़े: सुकन्या समृद्धि योजना 

7. इमरजेंसी फंड

How to Save Money in Hindi 

आप अपनी कमाई करते हुए एक इमरजेंसी फंड बनाए ताकि जरूरत पड़ने पर आप इस फंड का इस्तेमाल कर सके और किसी भी आपदा से निपटने के लिए आपके इमरजेंसी फंड होना जरुरी है और इसके लिए आपका अलग से बचत करना बहुत जरूरी है ताकि जरूरत पड़ने पर आपको किसी से उधार या ब्याज पर पैसे ना लेने  पड़े इसलिए हमेशा इमरजेंसी फंड में जरूर बनाये 

इसे भी पढ़े: इंश्योरेंस क्या है

8. क्रेडिट कार्ड

ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं आप क्रेडिट कार्ड का उतना ही इस्तेमाल करें जितना आपके बैंक अकाउंट में कैश हो या जितना आप क्रेडिट राशि को चूका सके क्योकि  कैश ना होने पर बैंक आपसे  40 परसेंट  तक का  ब्याज ले सकता है जो आपको जेब पर बहुत भारी पड़ता है और यह आपको बहुत बचत नहीं करने देगा इसलिए क्रेडिट  कार्ड  का इस्तेमाल ना करें तो ही अच्छा है बहुत जरूरी हो  तभी इसका इस्तेमाल करें

इसे भी पढ़े: क्रेडिट कार्ड क्या होता है पूरी जानकारी

9. कर्ज ना ले 

आपको जहां तक संभव हो कर्ज न ले और अगर लिया है या लेना पड़े तो जल्द ही उसे खत्म कर दें क्योंकि इसमें आपको काफी  ब्याज भरना पड़ता है जो आपकी आर्थिक तरक्की में सबसे बड़ी रुकावट बनती  है जब आप कर्ज का ब्याज ही चुकाते रहोगे तो बचत नहीं कर पाओगे फिर आर्थिक रूप से भी कभी मजबूत बन ही नहीं पाओगे इसलिए कर्ज को सोच समझ कर ले या फिर बहुत जरुरी हो तभी ले 

इसे भी पढ़े : लोन क्या होता है

10. वाहन का प्रयोग 

यदि आप बाइक या कार का प्रयोग करते हो तो हमेशा कम खर्चीले वाहन का चुनाव करे  जिनका माइलेज ज्यादा और मेंटेनेंस कम और पेट्रोल भी कम यूज़  हो  ऐसे वाहन का प्रयोग करने से आपकी थोड़ी बहुत बचत हो जाएगी  ज्यादा महंगे वाहन को प्राथमिकता ना दें क्योंकि उनका इंश्योरेंस खर्च भी ज्यादा होगा  और हां दिखावे के लिए गाडी को मॉडिफाई न कराए और महंगे गाडी न ले जिनका माइलेज बहुत ही ज्यादा हो ऐसी  गाडिया लेना आपको आर्थिक रूप कमजोर कर सकता है 

इसे भी पढ़े : इनकम टैक्स बचाने के तरीके

मै आशा करता हूँ कि आपको Money Saving Tips in Hindi व  Paise Bachane Ke Tarike आर्टिकल से सम्धित जानकारी पसंद आई होगी धन्यवाद आपका दिन शुभ हो 

2 thoughts on “2023 में पैसे बचाने के दस तरीके | 10 Money Saving Tips in Hindi”

Leave a Comment