Credit Meaning in Hindi | क्रेडिट का मतलब हिंदी में

Rate this post

जब भी हमारे पास पैसे नहीं होते हैं तो हम क्रेडिट में चीज खरीदने के बारे में सोचते हैं। बिजनेस में तो कोई भी काम क्रेडिट के बिना होता ही नहीं है। अगर आप बिजनेस की बात करेंगे तो क्रेडिट शब्द आपको जरूर सुनने को मिलेगा। ऐसे में अगर आप बिजनेस या व्यापार से संबंधित कोई भी काम करना चाहते हैं या इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं तो आपको क्रेडिट के बारे में पता होना चाहिए। 

इसीलिए आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Credit Meaning in Hindi और क्रेडिट क्या होता है ? इसके क्या फायदे हैं और आप इसे कहां-कहां से ले सकते हैं ? क्रेडिट से संबंधित जितनी भी चीजें हैं, वो सब आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेगा इसीलिए इसे पूरा पढ़ें। 

Credit किसे कहते है? | Credit Meaning in hindi

क्रेडिट का मतलब होता है उधार ! जब आप किसी से पैसे उधार लेते या मांगते है तो उसे credit कहते है। आसान शब्दों में आप यह समझ सकते हैं कि उधार में किया जाने वाला कोई भी काम credit कहलाता हैं। 

और रही बात क्रेडिट कार्ड की तो, credit card एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता हैं, जिससे आप अभी पैसे उधार ले सकते हैं और आप भविष्य में ब्याज के साथ उसे चुका सकते हैं। Credit card से उधार लिए जाने वाले पैसे को एक निश्चित समय पर चुकाना पड़ता हैं। 

अगर आप क्रेडिट कार्ड से पैसे उधार लेंगे, तो  आप पर ब्याज लगेगा और जब आप अपने पैसे चुकाने जाएंगे तो उस पैसे पर आपको ब्याज देना होगा।  अगर आप पैसे नहीं चुका पाते हैं, तो इसके बदले में आप जो संपत्ति गिरवी रखते हैं। क्रेडिट कार्ड कंपनी उसे रख लेगी। 

बैंक क्रेडिट कैसे कहते हैं ? 

बैंक से पैसे उधार लेना बैंक क्रेडिट कहलाता है। जब आप बैंक से लोन लेते हैं, तो  क्रेडिट लेने के लिए आपको सिक्योरिटी के तौर पर अपनी संपत्ति गिरवी रखनी होती है। 

बैंक आप से सिक्योरिटी लेने के बाद आपको पैसे उधार देता है। लेकिन इस पैसे पर भी आपको बैंक को ब्याज देना होता है। क्रेडिट पर लिए गए पैसे का ब्याज दर बैंक के द्वारा तय किया जाता है। बैंक आपको एक निश्चित अवधि के लिए ही पैसे क्रेडिट पर देता है, जैसे 5 साल, 10 साल। 

आपको इस समय तक बैंक से लिए गए क्रेडिट को वापस करना होता है और इस समय अवधि में आपको क्रेडिट के पैसों पर ब्याज भी देना पड़ता है। 

बैंक से लिए गए क्रेडिट को चुकाने के लिए आप जितनी अवधी उनसे मांगते हैं उसके अतिरिक्त समय होने पर यदि आप पैसों का भुगतान नहीं करते हैं। तो आपकी संपत्ति जप्त कर ली जाती है और यदि आप उधार ली गई राशि का ब्याज सहित भुगतान अवधि पूर्ण होने के पहले ही कर देते हैं तो आपकी संपत्ति जप्त नहीं की सकती है।

Credit कितने प्रकार का होता है ? 

वैसे क्रेडिट का तो कोई प्रकार नहीं होता है क्योंकि आप जिस जगह से पैसे उधार लेते हैं, credit को उस नाम से जाना जाता है। पर अगर क्रेडिट कार्ड की बात करूं तो वो निम्नलिखित हैं-

  • यात्रा क्रेडिट कार्ड 
  • शॉपिंग क्रेडिट कार्ड 
  • एंटरटेनमेंट क्रेडिट कार्ड 
  • फ्यूल क्रेडिट कार्ड 
  • व्यावसायिक क्रेडिट कार्ड 
  • लाइफ स्टाइल क्रेडिट कार्ड
  • सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड 
  • रिवार्ड क्रेडिट कार्ड 

Credit के फायदे क्या है ? 

कुछ लोगों को लगता है कि क्रेडिट कार्ड लेने के बहुत से नुकसान है, पर ऐसा नहीं है। क्रेडिट कार्ड के निम्नलिखित फायदे हैं जैसे – 

  • बहुत से क्रेडिट कार्ड में विभिन्न कैटेगरी जैसे ट्रैवल, शॉपिंग और फ्यूल आदि में रिवॉर्ड पॉइंट, कैशबैक और छूट  दिया जाता है।  लेकिन आपके लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड वही है जिसे आपकी लाइफस्टाइल और खर्च की आदतों के आधार पर चुना जाता है।  
  • जब आपके पास पैसे नहीं होते हैं पर आप को पैसों की जरुरत है,  तब आप क्रेडिट कार्ड से उधार लेकर अपनी आवश्यकताओं को पूर्ण कर सकते हैं।
  • क्रेडिट कार्ड emergency के समय बहुत काम आता है। 
  • Credit card यूज करने से आपका Cibil score बनता है जैसे आप जरूरत पड़ने पर बडा़  लोन भी आसानी से ले सकते हैं। 

Credit की हानियां क्या है

जैसा कि आप सब जानते हैं कि यदि किसी चीज के फायदे होते हैं तो उसके नुकसान जरूर होते हैं । ऐसे ही क्रेडिट कार्ड के जितने ज्यादा फायदे हैं उतने ही आपको नुकसान भी उठाना पड़ता है – 

  • यदि आप क्रेडिट कार्ड उधार लेते हैं तो आपको सबसे पहले क्रेडिट कार्ड पर ब्याज देना होता है। 
  • क्रेडिट कार्ड पर आपको पैसे उधार लेने पर काफी ज्यादा ब्याज देना पड़ता है। 
  • इसके अलावा आप जब क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो इसके बदले में आप कोई संपत्ति गिरवी रखते है, जिसमें अधिक समय होने पर यह संपत्ति नीलाम होने का खतरा भी रहता है। 
  •  क्रेडिट कार्ड आपके पैसे खर्च करने की आदत को खराब कर देता है। 
  • क्रेडिट कार्ड से लोग अपनी जरूरत से ज्यादा अपने शौक की चीजों को पूरा करते हैं ‌‌। 

Credit limit क्या होती हैं ? 

क्रेडिट लिमिट क्रेडिट कार्ड की एक मैक्सिमम लिमिट होती है जो आप उस कार्ड से निकाल सकते हैं। 

क्रेडिट लिमिट से ज्यादा जाने पर क्या होता है?

क्रेडिट लिमिट ज्यादा हो जाने से आपको बैंक को एक्स्ट्रा चार्ज देने पड़ते हैं। 

हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल Credit Meaning in Hindi और क्रेडिट क्या होता है से संबंधित आर्टिकल पसंद आया होगा

Leave a Comment